अपने साथी के साथ एक अच्छा और रोमांटिक वक़्त बिताने का सोच रहे हो तो आप लोगों के लिए हमारे पास कुछ रोमांटिक रेस्टोरेंट की लिस्ट है। आप पहली डेट पर जा रहे हो या अपनी 30वीं डेट पर, इससे इन रेस्टोरेंट की ख़ूबसूरती में कोई फ़र्क नहीं पड़ता। आप अपने साथी के साथ ज़िन्दगी की सबसे ख़ूबसूरत और रोमांटिक शाम बिता पाएँगे।
1. इंडियन एक्सेंट
यह दिल्ली के सबसे ख़ूबसूरत और रोमांटिक रेस्टोरेंट में सबसे अव्वल नम्बर पर आता है। पूरा का पूरा रेस्टोरेंट ग्लास से बनाया गया है, इस रेस्टोरेंट की डिज़ाइन को एक बार देखने वाले बार-बार देखेंगे। इस जगह को ख़ास कपल के लिए बनाया गया है। अपने पार्टनर के साथ डिनर करने के लिए दिल्ली एनसीआर की सबसे बेहतरीन जगह है।
लोकेशन- लोधी रोड, नई दिल्ली।
कब जाएँ- 12:00PM से 02:30PM और 07:00PM से 10:00PM
दो लोगों के लिए बजट- RS.5000
2. थाई हाई
रेस्टोरेंट के रूफ़ से क़ुतुब मीनार का बहुत ही ख़ूबसूरत दृश्यों के नज़ारे के कारण ही इस रेस्टोरेंट की इतनी प्रसिद्धि मिली हुई है। इसके नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि यहाँ पर थाई क्विज़ीन मिलता है। अपने साथी के साथ शाम को परफ़ेक्ट रोमांटिक डेट के लिए बेस्ट जगह है।
लोकेशन- 1091/1, अम्बावत्ता काम्प्लेक्स, कालका दास मार्ग, महरौली, नई दिल्ली।
कब जाएँ- 11:00AM से 10:00PM
दो लोगों के लिए बजट- RS.1600
3. परिक्रमा- द रिवोल्विंग रेस्टोरेंट
नाम से ही समझ आ रहा होगा कि रेस्टोरेंट परिक्रमा करने वाला है। परिक्रमा एकमात्र रेस्टोरेंट है जो दिल्ली की सभी ख़ूबसूरत और रोमांटिक जगहों की परिक्रमा करवाता है, जैसे- लाल किला, जामा मस्जिद, यमुना नदी, सेन्ट्रल पार्क, राष्ट्रपति भवन आदि। हर एक चक्कर के लिए 90 मिनट का समय मिलता है जिसमें आप अपने साथी के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं वह भी बिना किसी के हस्तक्षेप के!
लोकेशन- 22, अन्तरिक्ष भवन, कस्तूरबा गाॅंधी मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली।
कब जाएँ- 12:30PM से 11:00PM
दो लोगों के लिए बजट- RS.2600
4. पीसो 16
अपनी पहली डेट पर जा रहे तो आप के लिए यह रोमांटिक रेस्टोरेंट सबसे बेहतरीन जगह है। यहाँ पर यूरोपियन फ़ूड सर्व किया जाता है। यहाँ की डेकोरेशन किसी भी आम रेस्टोरेंट के मुताबिक़ हज़ार गुना बेहतर है। रेस्टोरेंट स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ साफ़-सफ़ाई का भी पूरा ख़्याल रखते हैं।
लोकेशन- 16th फ्लोर, इरोस कॉरपोरेट टॉवर, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली।
कब जाएँ- 11:00AM से 10:00PM
दो लोगों के लिए बजट- RS.1150
5. समर हाउस कैफ़े
पार्टी एनिमल्स के लिए इस कैफ़े को डिज़ाइन किया गया है। अगर आप और आपके साथी पार्टी लवर हैं तो आपके लिए दिल्ली की यह सबसे बेस्ट जगह है। यहाँ पर ड्रिंक्स, वाइल्ड पार्टी और म्यूज़िक आपको हर समय मिलेगा। पार्टी पार्टीज़ और नाइट लाइफ़ से प्यार है तो समर हाउस कैफ़े ज़रूर जा।
लोकेशन- 1st फ्लोर, अरबिंदो प्लेस मार्किट, ब्लॉक सी-2, भीम नगरी, हौज़ खास, नई दिल्ली।
कब जाएँ- 6:00PM से 10PM
दो लोगों के लिए बजट- RS.2200
6. रोमियो लेन
अगर आप रूफ़टॉप कैफ़े ढूॅंढ रहे हैं तो दिल्ली में इससे बेस्ट कैफ़े कहीं नही मिलेगा। यहाँ पर गेस्ट के लिए टेरेस पर ही बैठने की व्यवस्था की गई है और उसके साथ ही रात में यहाँ से आपको दिल्ली की असली ख़ूबसूरती दिखेगी। अगर आप अपने साथी को दिल्ली का मौसम दिखाना चाह रहे हैं तो यहाँ जा कर मौसम के साथ-साथ यहाँ की लाइटिंग, आर्ट-वॉल और फ़ूड का लुत्फ़ उठाएँ।
लोकेशन- 13, 2nd फ्लोर, अलीपुर रोड, नई दिल्ली।
कब जाएँ- 11:00AM से 01:00AM
तो लोगों के लिए बजट- RS.1900
7. अकीरा बैक - JW Marriott
इस रेस्टोरेंट का नाम जापान के प्रसिद्ध शेफ़ अकीरा बैक के नाम पर है। यह रेस्टोरेंट अपने जापानी क्विज़ीन के लिए काफ़ी ज़्यादा प्रसिद्ध है। पूरे रेस्टोरेंट को दो फ्लोर में बाॅंट रखा है, ऊपर वाले फ्लोर में खाने की व्यवस्था है तो नीचे ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है। अगर आप अपने साथी के साथ जापानी फ़ूड का आनन्द लेना चाह रहे हैं तो अकीरा बैक रेस्टोरेंट आपके लिए सबसे परफ़ेक्ट है।
लोकेशन- JW Marriott, एसेट एरिया 4, एयरोसिटी, नई दिल्ली।
कब जाएं -09:00AM से 11:30PM
दो लोगो के लिए बजट - RS.4250
क्या आप इनमें से किसी रेस्त्रां में गए हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।