यूपी की बेटी ने किया कमाल, अपर्णा कुमार बनीं अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ने वाली पहली IPS अफसर

Tripoto

"म्हारी छोरी, छोरों से कम है के?"

इस मशहूर डायलोग को भारत की एक और बेटी ने सच कर दिखाया है और वो बेटी है अर्पणा कुमार। अपर्णा कुमार नॉर्थ अमेरिका की सबसे उँची चोटी, माउंट डेनाली पर भारत का झंडा फहराकर, 7 समिट चैलेंज पूरा करने वाली देश की पहली IPS ऑफिसर बन चुकी हैं। इंडो-टिबेट बोर्डर पुलीस में डिआईजी (DIG) के तौर पर कार्यरत अपर्णा ने 7 महाद्विपों की सबसे उँची चोटियों पर अपना परचम लहराकर इस 7 समिट पर्वतारोहण चैलेंज को पूरा किया और ये खिताब अपने नाम किया।

Photo of यूपी की बेटी ने किया कमाल, अपर्णा कुमार बनीं अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ने वाली पहली IPS अफसर 1/1 by Bhawna Sati
श्रेय: आईटीबीपी

जून 15 से शुरू हुआ अपर्णा का सफर, अलास्का में 20,310 फीट की उँचाई पर मौजूद माउंट डेनाली की चोटी पर जाकर खत्म हुआ। 7 समिट चैलेंज में, अपर्णा इससे पहले नेपाल में माउंट एवरेस्ट, अर्जंटीना में आकोनकागुआ, तानज़ानिया में माउंट किलिमंजारो, रूस में माउंट एलब्रस, अंटार्क्टिका में माउंट विनसन और ऑस्ट्रेलिया में पुंजक जाया और माउंट कॉस्किओस्को पर भारत का झंडा लहरा चुकी है।

इतना ही नहीं, अपर्णा अपनी पीठ पर 35 किलो का वज़न लिए, 111 कि.मी. की पैदल यात्रा कर साउथ पोल पहुँचने वाली पहली महिला IPS ऑफिसर भी हैं। अपर्णा यूपी IPS ऑफिसर काडर के 2002 बैच का हिस्सा हैं और ITBP के देहरादून में स्थित नॉर्थ फ्रंटियर हेडक्वाटर में तैनात हैं।

अपर्णा ने इन ऊँचाईयों पर पहुँकर भारत का नाम तो रौशन किया ही है साथ ही महिलओं के लिए भी एक बेहतरीन मिसाल कायम की है।

क्या आप भी ऐसे रोमांचक और प्रेरणा भरे सफर के बारे में जानकारी रखते हैं? तो यहाँ क्लिक करें और Tripoto पर मुसाफिरों के समुदाय के साथ अपना अनुभव और किस्से बाँटें।

Further Reads