अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश

Tripoto
18th Mar 2023
Photo of अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश by Priya Yadav
Day 1

अंडमान द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए हमेशा ही पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है और यही कारण है कि यहां हमेशा ही पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।इसकी लोकप्रियता का एक कारण यहां होने वाली विभिन्न प्रकार की जल क्रीड़ाये हैं।समुंद्र के गहरे पानी के बीच सागरीय जीवों को देखना अंडमान के कुछ साहसिक गतिविधियों में से एक है।पर आप में से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पानी के बीच खुद को असहज महसूस करते हैं।ऐसे ही लोगो के लिए अंडमान के तटों पर अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम बोट राइड की व्यवस्था की गई है जिससे आप खुद को बिना भीगो ही सागरीय जीवों आसानी से देख सकते है।जी हां ये बिलकुल सच है।तो आइए जानते हैं इस बोट के बारे में सबकुछ।

Photo of अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश by Priya Yadav

अंडमान में डॉल्फिन ग्लास बॉटम बोट

यह एक विशेष प्रकार की बोट है जो डॉल्फिन के आकार की है।इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके बॉटम वाला हिस्सा ग्लास का बना है जिससे इसके आर पर आसानी से देखा जा सकता है।जिससे आप बिना पानी में उतरे ही सागर के भीतर के हिस्से को आसानी से देख सकते है।अगर आप उन लोगो में से है जो स्कूबा डाइविंग या स्नॉर्केलिंग जैसी विभिन्न पानी के नीचे की गतिविधियों का विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं, तो यह सवारी आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है।

Photo of अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश by Priya Yadav
Photo of अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश by Priya Yadav

डॉल्फिन बोट राइड की सुविधाएं

आपको बता दें कि यह नाव भारत में अपनी तरह की इकलौती है, और इसका दूसरा संस्करण केवल ऑस्ट्रेलिया में ही पाया जा सकता है।इसमें पूर्ण सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है,इस राइड पर सभी सुरक्षा मानकों को बनाए रखा जाता है, और इसके कर्मचारी में पेशेवर विशेषज्ञ शामिल होते हैं, जिनके पास व्यापक अनुभव होता है।बोर्ड पर वाशरूम और लाइफ जैकेट की सुविधा भी उपलब्ध है।तो आप निश्चिन्त होकर आप अपनी राइड पूरी कर सकते है।

यात्रा के बारे में

*पोर्ट ब्लेयर से वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की यात्रा शुरू होती है।

*आप नॉर्थ बे के लिए नाव पर सवार होंगे और घाट पर पहुंचेंगे।

*यह वह जगह है जहां आप कांच की बोट्सम बोट में सवार होते हैं और परिसर के आसपास के समुद्र की जगह को एक्सप्लोर करेंगे ।

*पूरी सवारी में 20 मिनट लगते हैं और वापस नॉर्थ बे जेटी पर लौट आते हैं।

*अब आप या तो उत्तरी खाड़ी अधिक घूम सकते हैं या पोर्ट ब्लेयर के लिए नाव पर सवार हो सकते हैं।

Photo of अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश by Priya Yadav

डॉल्फिन बोट राइड की फ़ीस

यात्रा अवधि मूल्य

नॉर्थ बे में ग्लास 20 मिनट। ₹ 1850

बॉटम बोट राइड

नॉर्थ बे के लिए बोट के 3 घंटे। ₹2600

साथ ग्लास बॉटम बोट

राइड और पोर्ट ब्लेयर

वापसी।

यह राइड कहाँ उपलब्ध है?

यह राइड आपको अंडमान के दो स्थानों पर मिल जायेंगे।

1-नॉर्थ बे कोरल - क्रिस्टल क्लियर वॉटर आपको बिना किसी बाधा के पानी के नीचे के दृश्यों का आनंद लेने में सक्षम बनाता है।

2-जॉली बॉय और रेड स्किन आइलैंड - इन द्वीपों को उनके विशाल पानी के नीचे के दृश्य और फ़िरोज़ा पानी के लिए चुना गया है। यह आपको रंगीन समुद्री जीवन को सहजता से देखने में सक्षम बनाता है।

Photo of अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश by Priya Yadav
Photo of अंडमान डॉल्फिन ग्लास बॉटम राइड: पूरी होगी समुद्र में मछलियों के बीच तैरने की ख्वाईश by Priya Yadav

तो देर किस बात की आप भी इन वैकेशन पर अंडमान के इस एडवेंचर का लुफ्त उठाना न भूलें।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads