मध्य प्रदेश अपनी संस्तृति और प्राचीन मंदिरों के लिए काफी फेमस है. यहां का खजुराहो मंदिर अपनी कामुक मूर्तियों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहां की खूबसूरत चित्रकारी पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. इसके अलावा ये मंदिर प्राचीनकाल के इतिहास और संस्कृति की गवाही भी देता है. आज हम इस रिपोर्ट में आपको इस मंदिर से जुड़ी कई रोचक बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी होगी.
इस मंदिर की दीवारों पर बनी सिर्फ 10% नक्काशी यौन गतिविधियों को दर्शाती हैं इसके अलावा यहां की 90% नक्काशी उस वक्त के लोगों के जीवन को प्रदर्शित करती है. बता दें कि इस मंदिर में कुम्हारों, संगीतकारों, किसानों और महिलाओं की मूर्तियां भी बनाई गई है.
वहीं मूर्तियों को लेकर कई इतिहासकारों का कहना है कि यहां पर कामुकता की सभी कलाओं का अध्यन और अभ्यास किया जाता था. इसके अलावा कुछ का कहना है कि कामसूत्र की कलाक्र्तियां भी हिन्दू परम्परा का ही एक भाग है और ये मानव शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है.
मंदिर के निर्माण की बात करें, तो ये मंदिर एक हजार साल से भी ज्यादा पुराना है. लेकिन इसकी खूबसूरती दुनिया को दिखाने वाले कैप्टन टी.एस. बर्ट है. जिन्होंने 1साल 838 में इन मंदिरों को 'फिर से खोजा' और पूरी दुनिया के सामने लेकर आए.
बताया जाता है कि 12वीं शताब्दी के दौरान ये मंदिर करीब 85 हुआ करते थे, लेकिन 13वीं शताब्दी तक इनमें से कुछ को नष्ट कर दिया गया था. अब यहां सिर्फ 22 मंदिर ही बचे हुए हैं.
वहीं बात करें मंदिर के नाम की तो इसका नाम हिंदी शब्द खजूर से लिया गया है. जानकारी के अनुसार ये शहर एक बार सिर्फ खजूर के पेड़ों से ही घिरा हुआ था,इसलिए ही इसका नाम खजुराहो रख दिया गया. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि इसका नाम खजुरा-वाहक (बिच्छू वाहक) से रखा गया है. जो भगवान शिव का एक प्रतीकात्मक नाम है.
बता दें कि इन मंदिरों का निर्माण चंदेल वंश के दौरान किया गया था. वहीं इनमें से अधिकत्तर मंदिरों 950 और 1050 ईं के बीच हिंदू राजाओं यासोवर्मन और धंगा के शासनकाल के दौरान बने है.
खजुराहो कहां स्थित है?
खजुराहो भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है, जो अपने प्राचीन मंदिरों के लिए पूरे भारत देश में काफी प्रसिद्ध है।
खजुराहो कैसे जाएं – How To Reach Khajuraho.
मध्य प्रदेश का खजुराहो शहर मध्य प्रदेश का काफी अच्छा शहर है। खजुराहो शहर में ही आपको बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सुविधा देखने को मिल जाएगी, जिससे देश के विभिन्न शहरों से खजुराहो जाने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी। खजुराहो जाने वाले सड़कों की स्थिति भी आपको काफी अच्छी देखने को मिल जाएगी। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि खजुराहो कैसे पहुचें?
फ्लाइट से खजुराहो कैसे पहुंचे – How To Reach Khajuraho By Flight In Hindi.
अगर आप फ्लाइट के माध्यम से खजुराहो जाना चाहते हैं, तो आपको खजुराहो में भी एयरपोर्ट देखने को मिल जाएगा। अगर आपको खजुराहो एयरपोर्ट के लिए आपके शहर से डायरेक्ट फ्लाइट ना मिले, तो आप राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट भोपाल, जबलपुर एयरपोर्ट, कानपुर एयरपोर्ट या प्रयागराज एयरपोर्ट के लिए अपने शहर से फ्लाइट पकड़ सकते हैं। ये सभी हवाई अड्डे खजुराहो के नजदीकी हवाई अड्डे हैं। इनमें से किसी भी एयरपोर्ट पर पहुंच कर आप वहां से बस या टैक्सी से के माध्यम से खजुराहो पहुंच सकते हैं या फिर आप चाहें तो दूसरी फ्लाइट पकड़कर भी खजुराहो आसानी से जा सकते हैं
ट्रेन से खजुराहो कैसे पहुंचे – How To Reach Khajuraho By Train In Hindi.
खजुराहो में ही आपको रेलवे स्टेशन की सुविधा देखने को मिल जाएगी, जो दिल्ली, मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद, पटना, वाराणसी, बरौनी, उदयपुर, प्रयागराज और जयपुर जैसे देश के कुछ बड़े रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है। खजुराहो के लिए डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा ना मिलने पर आप कानपुर, जबलपुर या ग्वालियर जंक्शन के लिए अपने शहर से ट्रेन पकड़ सकते हैं, जहां से खजुराहो जंक्शन की दूरी करीब 240 किमी., 250 किमी. और 275 किमी. है। इन तीनों शहरों के लिए आपको देश के काफी सारे छोटे और बड़े शहरों से ट्रेन की उपलब्धि देखने को मिल जाएगी।
कानपुर सेंट्रल, जबलपुर जंक्शन और ग्वालियर जंक्शन से आप बस या टैक्सी के माध्यम से आसानी से खजुराहो पहुंच सकते हैं, लेकिन अगर बात करें ट्रेन की तो खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए इन तीनों शहरों में से सिर्फ ग्वालियर जंक्शन से ही ट्रेन की सुविधा मिल पाएगी। कानपुर और जबलपुर जंक्शन से खजुराहो के बीच ट्रेन की एक भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।
बस से खजुराहो कैसे पहुंचे – How To Reach Khajuraho By Bus In Hindi.
खजुराहो के लिए आपको जबलपुर, भोपाल और इंदौर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से कई बसें मिल जाएंगी। साथ ही प्रयागराज, ग्वालियर और कानपुर जैसे शहरों से भी खजुराहो के लिए डायरेक्ट बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। अगर आप देश के अन्य शहरों से खजुराहो जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपने शहर से जबलपुर, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी,भोपाल और इंदौर जैसे शहरों के लिए बस पकड़ सकते हैं और वहां से दूसरी बस या प्राइवेट टैक्सी की सुविधा लेकर खजुराहो जा सकते हैं।
बाइक और कार से खजुराहो कैसे पहुंचे – How To Reach Khajuraho By Bike And Car In Hindi.
दोस्तों आपको अपनी बाइक और कार से खजुराहो जाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी, क्योंकि खजुराहो भारत का एक ऐतिहासिक शहर है, जहां पर कई सारे मंदिर और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मौजूद हैं। यहां पर पहुंचने के लिए आप देश के किसी भी शहर से पहुंच सकते हैं। खजुराहो जाने पर आपको सड़कों की स्थिति को लेकर तनिक भी चिंता नहीं करनी चाहिए। खजुराहो में आपकी जरूरत की सभी समान भी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। खाने-पीने से लेकर होटल की भी अच्छी सुविधा आपको खजुराहो में आपको देखने को मिल जाएंगे।
टैक्सी से खजुराहो कैसे पहुंचे – How To Reach Khajuraho By Taxi In Hindi.
आप अपने शहर से भी प्राइवेट टैक्सी लेकर खजुराहो आसानी से पहुंच सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास बजट कम है, तो आप जबलपुर, कानपुर, प्रयागराज या भोपाल से भी प्राइवेट टैक्सी बुक करके खजुराहो जा सकते हैं। अगर आप चाहें तो खजुराहो से दूसरी प्राइवेट टैक्सी बुक करके खजुराहो के सभी पर्यटन स्थलों एवं मंदिरों को विजिट कर सकते हैं।
“खजुराहो कैसे पहुचें” के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने के बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।