मुक्तेश्वर धाम........ जहां मिलती है मन को शांति.....
मुक्तेश्वर जाना सबका मन है हम भी इसी चलते पहुंच गए
गए थे सिर्फ नैनीताल घूमने लेकिन प्रकृति की खूबसूरती ने हमें अपने बाहों में घसीट ही लिया और हम वादियों की खूबसूरती ने मन मोह लिया
हमारा सफर कुछ इस प्रकार रहा............====
लखनऊ ~~> बरेली ~~> हल्द्वानी ~~> नैनीताल ~~> भवाली ~~> रामगढ़ ~~> मुक्तेश्वर ∆
फिर समान रूट से रिटर्न हुए क्यूंकि रेंट बाइक थी जो नैनिताल से ली गई थी।
नैनीताल
काठगोदाम से 35km दूर प्रकृति की गोद में बसा नैनीताल पहाड़ियों से घिरा हुआ हिल स्टेशन है।यहां पर घुम्मक्कड़ नैना देवी मंदिर, चाइना पीक आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।साथ ही यहां आप बच्चो के साथ नैनीताल चिड़ियाघर भी जा सकते हैं। यहां से घूमते मुक्तेश्वर गए थे रेंट पर गाड़ी लेकर गए थे जहां प्रकृति का लुत्फ लेते हुए आगे बढ़े अगर मुक्तेश्वर सीधे जाना होतो आप काठगोदाम से भी जा सकते है
मुक्तेश्वर मंदिर
मुक्तेश्वर मंदिर जिसे शिव मंदिर और मुक्तेश्वर धाम कहा जाता है मुक्तेश्वर में स्थित एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है। यह मंदिर समुद्र सतह से 7000 फुट की ऊँचाई पर पहाड़ी की छोटी पर स्थित है। 350 वर्ष पुराना यह मंदिर हिंदू भगवान शिव को समर्पित है और हिंदुओं के लिए इसका धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। पर्यटक पत्थर की बनी हुई घुमावदार, खड़ी सीढ़ियों द्वारा इस मंदिर तक पहुँच सकते हैं।
मुक्तेश्वर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है। यह कुमाऊँ की पहाडियों में 2285 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यह नैनीताल से करीबन 51 किमी की दूरी पर स्थित है। इस स्थान का नाम हिंदू भगवान शिव को समर्पित 350 वर्ष पुराने मंदिर के नाम पर पड़ा है जो मुक्तेश्वर धाम के नाम से जाना जाता है। ऐसा विश्वास है कि भगवान शिव भक्तों "मोक्ष" प्रदान करते हैं।
मुक्तेश्वर के जंगल दुर्लभ हिमालयी पर्वतीय से भरपुर है...यह जगह उन लोगो के लिए एकदम परफेक्ट है जो एकांत में और भीड़भाड़ से दूर अपनी छुट्टियों को बिताना चाहते
चौली की जाली या चौथी की जाली
चौली की जाली एक पहाड़ की चोटी है, जिसके सबसे ऊपर वाली चट्टान पर एक गोल छेद है। यह मुक्तेश्वर का प्रमुख पर्यटक स्थल है। इस चोटी तक ट्रेकिंग द्वारा पहुँचना आपके अंदर एक अलग जोश पैदा करता है
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान
मुक्तेश्वर में मन्दिर से पहले भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पड़ता है और यह एक अग्रणी उन्नत अनुसंधान सुविधाओं में से एक है जो जीवित स्टॉक अनुसंधान में संलग्न है। परिसर में एक संग्रहालय है,
कहां रुके
मुक्तेश्वर में रहने के लिए कई अच्छे लॉज और होटल उपलब्ध हैं। मैं तो कहूंगा लोकल घरों से संपर्क करके रहा जाए ताकि आप मुक्तेश्वर की सुंदरता का आराम से मज़ा ले सकें।