यह हिंदू धर्म के पवित्र तीर्थ स्थानों में से एक है, जो कि क्षेत्रीय आधार पर व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त है यहां के लोगों की मान्यता है कि जो यहां पर अपनी मनौती मांगता है उसकी मान्यता अवश्य पूरी होती है यह क्षेत्रीय स्तर पर गुढ़ा के हनुमान जी के नाम से सिद्धि स्थान प्रसिद्ध है अतः यहां पर प्रसाद रूपी भंडारा चलता ही रहता है यहां भगवान को अर्चन के रूप में शुद्ध देसी घी के लड्डू चढ़ाए जाते हैं इसका प्रसाद पाकर अत्यंत आत्मानुभूति होती है ।यहां तक पहुंचने का रास्ता बांदा के माध्यम से होता है क्योंकि यह बांदा जिला के अंतर्गत आता है। अतः यहां तक पहुंचने के लिए बांदा से नरैनी कस्बा होते हुए 5 से 10 किलोमीटर आगे कलिंजर मार्ग के रास्ते पर पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों से जानकारी के अनुसार यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है, क्योंकि नजदीकी रेलवे स्टेशन बांदा है तथा चित्रकूट धाम मंडल कर्वी स्टेशन से भी यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां पहुंचने के पश्चात आपको मन की अपार शांति प्राप्त होगी, एक बार यहां के हनुमान जी के दर्शन करने के लिए अवश्य आएं साथ ही कलिंजर भी घूमने का प्लान कर सकते हैं जो कि इसी के 5 से 10 किलोमीटर नजदीकी है। क्योंकि वह ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में बहुत ही महत्वपूर्ण है उसकी व्याख्या किसी अन्य पोस्ट के माध्यम से मैं कर दूंगा । # गुढ़ा के हनुमान जी # नरैनी बांदा उत्तर प्रदेश