Katarmal Surya Mandir☀️☀️- कटारमल सूर्य मंदिर बहुत ही प्राचीन सूर्य मंदिर है, इसके इतिहास के बारे में मुझे इतना नहीं ज्ञात है, परंतु जितना मुझे पता है वह मैं आपको बता देता हूं। कि यह भी कत्यूरी शासक द्वारा निर्माण किया गया था। यह मंदिर अधूरा निर्मित है इसकी कुछ चीजें अभी भी पूरी तरीके से बनी नहीं है।आज भी मन्दिर के ऊँचे खंडित शिखर को देखकर इसकी विशालता व वैभव का अनुमान स्पष्ट हो जाता है।
उत्तरी भारत के विशालतम मंदिरों में से एक कटारमल सूर्य मंदिर एवं इसकी रचना और शिल्प कला एकदम जबरदस्त है। यहां कटारमल में ऐसी जगह स्थित है जहां पर सूर्योदय का पहला प्रकाश सीधे मंदिर में पड़ता है ।
कटारमल सूर्य मन्दिर अल्मोड़ा से रानीखेत मोटरमार्ग के Nearby है। अल्मोड़ा से 14th km के बाद 3rd km ओर पैदल मार्ग है।
अब इसकी रोड फिर भी पहले से ज्यादा निर्माण कर दी गई है परंतु फिर भी इसके जाने के रास्ते में थोड़ा सा पैदल चलना पड़ता है आपको 100-200 meter,हमें अभी भी पैदल चलना पड़ा।
.
.
August2020