एक दिन राधारानी जी के बरसाने में

Tripoto
10th Oct 2019
Day 1

एक दिन राधा रानी जी के बरसाने में व्यतीत करने सौभाग्य प्राप्त हुआ। बरसाने जाने के लिए आप मथुरा, छाता या कोसीकलां से बस या टैम्पो में जा सकतें हैं। आप अपनी खुद की गाड़ी से भी जा सकते हैं।

बरसाना राधा रानी जी की जन्मभूमि है और साथ ही साथ कर्मभूमि भी हैं।
बरसाने में मुख्यतय मैं राधा रानी जी का मन्दिर है जो पहाड़ी पर है। राधारानी जी के मन्दिर के अलावा कीर्ति मन्दिर, कुशल बिहारी मन्दिर और मान मन्दिर भी प्रमुख मन्दिरों में हैं।

कई सीढ़ियां चढ़ने के बाद राधारानी का मन्दिर के दर्शन होते हैं। बहुत से राधारानी के भक्त हमेशा राधारानी जी के दर्शनों के लिए आतुर रहते हैं। राधारानी जी के मन्दिर के साथ ही राधारानी जी के दादाजी (महीभान जी) एवम् दादीजी (सुखदा दादीजी) के मन्दिर प्राचीन महीभान जी मन्दिर और उनके माता-पिता (बृषभान और कीरत रानी) और भाई के मन्दिर बृषभान मन्दिर के भी दर्शन अवश्य करने चाहिए।

कीर्ति मन्दिर की शिल्पकला देखने लायक हैं। भारतीय शिल्पकला का एक और चमत्कार कह सकते हैं। बहुत ही साफ सुथरा मन्दिर हैं।
इन मन्दिरों के साथ-साथ कुशल बिहारी मन्दिर और मान मन्दिर के भी दर्शन करने चाहिए।

मुख्य गेट राधारानी मन्दिर जाने के लिए

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

सीढ़ियां, राधारानी मन्दिर की

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

सीढ़ियां, राधारानी मन्दिर की

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

सीढ़ियां, राधारानी मन्दिर की

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

सीढ़ियां, राधारानी मन्दिर की

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी मन्दिर की ऊंचाई से दृश्य

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी मन्दिर का मुख्य प्रांगण

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी मन्दिर का मुख्य प्रांगण और राधाकृष्ण के दर्शन

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी मन्दिर से बरसाना नगरी का दृश्य

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी मन्दिर के मुख्य प्रांगण के सामने का प्रांगण

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

भक्त राधारानी जी का कीर्तन-भजन करते हुए

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

भक्त राधारानी जी का कीर्तन-भजन करते हुए

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी जी के दादा-दादी का मन्दिर

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी के दादा-दादी

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

सुदामा जी मन्दिर

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी जी के माता-पिता और भाई का मन्दिर

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

मानमंदिर का प्रांगण

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

मानमंदिर

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

मानमंदिर की सीढ़ियां

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

मानमंदिर की सीढ़ियां दूर से

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

मानमंदिर से नीचे की सीढ़ियां

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

मानमंदिर से नीचे की सीढ़ियां

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर का प्रवेश द्वार

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर का मुख्य गेट

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर का एक दृश्य

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर में राधाकृष्ण

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर में राधा रानी जी को झूला झुलाते कृष्णा

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर में राधाकृष्ण एक और दृश्य

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर में राधाकृष्ण का एक और दृश्य

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर में राधारानी

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर में राधारानी

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर का मुख्य गेट

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

राधारानी मन्दिर का एक दृश्य

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर पीछे की तरफ से

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर की दीवार का पास से फोटो

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

एक तरफ से सम्पूर्ण कीर्ति मन्दिर

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

कीर्ति मन्दिर

Photo of एक दिन राधारानी जी के बरसाने में by Rupendra Singh

Further Reads