सर्दियों में कैंपिंग करने के लिए ये हैं भारत की 7 खूबसूरत और शानदार जगहें

Tripoto
Photo of सर्दियों में कैंपिंग करने के लिए ये हैं भारत की 7 खूबसूरत और शानदार जगहें by Rishabh Dev

सर्दियां घूमने का सबसे बढ़िया मौसम माना जाता है। सर्दियों में सैलानी अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं। सर्दियों में कुछ जगहें तो खास गतिविधियों की लिए जानी जाती है। सैलानी इन गतिविधियों को करने के लिए दुर्गम से दुर्गम जगह पर जाते हैं। लोग कैंपिंग करना इस समय सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हर पर्यटक स्थल पर कई सारे कैंपिंग साइट आपको देखने को मिल जाएंगे। हम आपको कुछ ऐसी ही शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं सर्दियों में कैंपिग करने के लिए बेस्ट हैं।

सर्दियों में कैंपिंग करने के लिए बेस्ट जगहें:

1-   स्पीति वैली

Photo of सर्दियों में कैंपिंग करने के लिए ये हैं भारत की 7 खूबसूरत और शानदार जगहें by Rishabh Dev

स्पीति घाटी हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत और दुर्गम जगहों में से एक है। प्रकृति के और करीब जाने के लिए स्पीति वैली सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है। यहां आपको दूर-दूर तक सुंदर-सुंदर पहाड़ देखने को मिलेंगे। इसके अलावा मनोरम झीलें और मोनेस्ट्रीज भी देखने लायक हैं। सर्दियों में कैंपिंग के लिए स्पीति वैली परफेक्ट जगह है। कैंप के आसपास बर्फ के नजारे आपकी घुमक्कड़ी में चार चांद लगा देंगे।

2-   चन्द्रताल लेक

चन्द्रताल झील हिमाचल प्रदेश की लाहौल स्पीति में स्थित है। इस खूबसूरत झील को लेक ऑफ मून के नाम से जाना जाता है। चन्द्रताल झील समुद्र तल से 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पहाड़ों से घिरी ये झील सुंदरता का एक अद्वितीय नमूना है। सर्दियों में कैंपिंग करने के लिए चन्द्रताल लेक एक अच्छी कैंपिंग साइट हैं। यहां रात गुजारने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

3-   जैसलमेर

Photo of सर्दियों में कैंपिंग करने के लिए ये हैं भारत की 7 खूबसूरत और शानदार जगहें by Rishabh Dev

यदि आपको रेगिस्तान का अनुभव लेना है तो राजस्थान का जैसलमेर सबसे शानदार जगह है। जैसलमेर से लगभग 60 किमी. दूर सम सैंड ड्यूंस है, यहां आप रेगिस्तान में कैंपिंग का अनुभव ले सकते हैं। कैंपिंग साइट पर आप जीप सफारी, कैमल राइड, बाइक राइड और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। रेत के टीलों से सूर्यास्त का नजारा बेहद सुंदर दिखाई देता है। सर्दियों में आपको जैसलमेर में कैंपिग का अनुभव लेना चाहिए।

4-   ऋषिकेश

उत्तराखंड का ऋषिकेश गंगा किनारे स्थित एक खूबसूरत शहर है। हर किसी की बकेट लिस्ट में ऋषिकेश जरूर होता है। रिवर राफ्टिंग के अलावा ऋषिकेश कैंपिंग के लिए भी एक शानदार जगह बन गया है। ऋषिकेश और उसके आसपास गंगा किनारे कई सारी कैंपिंग साइट हैं जहां आप कुछ दिन प्रकृति के नजदीक रह सकते हैं। उत्तराखंड में आप ऋषिकेश में कैंपिंग का अनुभव ले सकते हैं।

5-   चिकमंगलूर

Photo of सर्दियों में कैंपिंग करने के लिए ये हैं भारत की 7 खूबसूरत और शानदार जगहें by Rishabh Dev

कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर चिकमंगलूर दक्षिण भारत के कर्नाटक का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। चिकमंगलूर पहाड़ों से घिरी एक बेहद सुन्दर जगह है। यहाँ आप पहाड़ों के सुंदर-सुंदर नज़ारों के गवाह बन सकते हैं। चिकमंगलूर में आप पहाड़ों में कैंपिंग कर सकते हैं। ये जगह सर्दियों में बेस्ट कैंपिंग के लिए जानी जाती है। अगर आप रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं तो यहाँ आप ट्रेकिंग और हाइकिंग भी कर सकते हैं। चिकमंगलूर में कैंप से आपको सूर्यास्त और बादलों से ढँके पहाड़ देखने को मिलेंगे। कैंपिंग करने के लिए कर्नाटक में चिकमंगलूर से अच्छी जगह कोई नहीं है।

6- सोलंग वैली

मनाली की सोलंग वैली हरियाली से घिरी एक शानदार जगह है। मनाली के आसपास अगर आप कैंपिंग करना चाहते हैं तो सोलंग घाटी एक शानदार जगह है। अगर आप एडवेंचर गतिविधि करना चाहते हैं तो सोलंग आपको अच्छी लगेगी। यहाँ से आप सुंदर-सुंदर पहाड़ों के नज़ारे देखने को मिलेंगे। कैंपिंग के अलावा सोलंग घाटी में आप स्कीइंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाम्बिंग, रैपलिंग, बॉन फ़ायर और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। सोलंग घाटी हिमाचल प्रदेश की सबसे अच्छी कैंपिंग साइटों में से एक है, यहाँ आपको ज़रूर आना चाहिए।

7- त्सो मोरिरी

त्सो मोरिरी लेक लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊँचाई पर स्थित एक खूबसूरत झील है। त्सो मोरिरी झील के किनारे से शानदार कैंपिंग साइट है। सर्दियों के मौसम में लद्दाख की ये झील जम जाती है। इन लग्ज़री टेंटों में ठहरकर आपको एक अलग ही अनुभव मिलेगा। यहाँ आप खूबसूरत सूर्योदय देख सकते हैं और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। पहाड़ों के बीच में स्थित इस जगह पर आपको जीवन भर का सबसे अच्छा अनुभव मिलेगा जो आपके ज़ेहन में हमेशा अमिट हो जाएगा।

क्या आपने भारत की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads