अमरनाथ यात्रा 2024:जाने पंजीकरण से लेकर दर्शन तक की पूरी जानकारी

Tripoto
17th Apr 2024
Photo of अमरनाथ यात्रा 2024:जाने पंजीकरण से लेकर दर्शन तक की पूरी जानकारी by Priya Yadav


          अगर आप भी इस साल बाबा बर्फानी(अमरनाथ) की यात्रा का प्लान बना रहे है तो तैयार हो जाइए क्योंकि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने हाल ही में आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए कार्यक्रम का खुलासा कर दिया है।जिसके तहत श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे।इस घोषणा के अनुसार, यह पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून से 19 अगस्त, 2024 तक चलेगी। इस यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालु के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है।
        कहा जाता है अमरनाथ गुफा वही स्थान है जहां महादेव ने माता पार्वती को अमरत्व की कथा सुनाई थी ,इसीलिए इस स्थान का नाम अमरनाथ पड़ा।कहते है बाबा बर्फानी के दर्शन करने से काशी में लिंग दर्शन और पूजा से दस गुना, प्रयाग से सौ गुना और नैमिषारण्य तीर्थ से हजार गुना अधिक पुण्य बाबा अमरनाथ के दर्शन करने से प्राप्त होता है।

Photo of अमरनाथ यात्रा 2024:जाने पंजीकरण से लेकर दर्शन तक की पूरी जानकारी by Priya Yadav


अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन फीस

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 150 रुपए तय की गई है। अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए वेबसाइट पर मौजूद बैंक शाखाओं के माध्यम से इस फीस का भुगतान किया जा सकता है। 

ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाना होगा।उसके बाद मेन्यू में ‘Online Service‘ पर क्लिक करें। इसके बाद Yatra Permit Registration पर क्लिक करें। फिर I Agree पर चेक करके Register पर क्लिक कर दें। यहां यात्री को अपनी पूरी जानकारी भरनी है और सबमिट कर देना है। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आवेदन की फीस ऑनलाइन ट्रांसफर करके जमा करें। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगा। सबसे बाद में यात्रा परमिट डाउनलोड करना है। 

ऐसे होगा ऑफलाइन आवेदन

अमरनाथ यात्रा के लिए आप ऑफ लाइन भी आवेदन कर सकते है उसके लिए आपको जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में पंजीकरण कराना होगा।जिसमे अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों को प्रत्येक आवेदन करने वाले की फोटो, यात्रा पंजीकरण की 250 रुपए प्रति यात्री फीस, ग्रुप लीडर का नाम, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल सहित पते की जरूरत पड़ेगी।इसके अलावा पोस्टल चार्जेस एक से पांच श्रद्धालुओं के 50 रुपए, छह से लेकर 10 तक भक्तों के लिए 100 रुपए, 11 से 15 तक के लिए 150 रुपए, 16 से 20 तक के लिए 200 रुपए, 21 से 25 के लिए 250 रुपए और 26 से 30 के लिए 300 रुपए होंगे और साथ ही स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जोकि 8 अप्रैल के बाद का हो वैध माना जायेगा।अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण फीस व पोस्टल चार्ज श्री अमरनाथ जी श्राइन के मुख्य अकाउंट अधिकारी के नाम भेजने होंगे।

Photo of अमरनाथ यात्रा 2024:जाने पंजीकरण से लेकर दर्शन तक की पूरी जानकारी by Priya Yadav

अमरनाथ यात्रा के लिए आयु सीमा

अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपको श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर यात्रा से जुड़े नियमों को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। जिसके तहत 13 वर्ष से कम आयु या 70 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अमरनाथ यात्रा में शामिल नहीं हो सकता है।इसके अलावा 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी अमरनाथ यात्रा के लिए नहीं किया जाता है।

इन मार्गों से होती है अमरनाथ यात्रा

पवित्र बाबा बर्फानी की 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा दो मार्गों से होती है।पहला मार्ग है अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा मार्ग है गांदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग। श्रीनगर से 141 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ यात्रा करने के लिए हर साल लाखों की तादाद में भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन करने पहुंचते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads