Amarnath Yatra 2021: श्रद्धालुओं के लिए 15 अप्रैल से नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है. तीर्थ यात्री घर बैठे ही यात्रा का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. श्राइन बोर्ड यात्रा को आसान बनाते हुए ऑनलाइन व्यवस्था की शुरुआत करने जा रहा है. हालांकि, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू है.
अमरनाथ यात्रा 2021: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियां जारी हैं. यात्रा का संचालन करने वाले अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने की घोषणा की है. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक, 15 अप्रैल 2021 से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू होगी. अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट पर घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. यात्रा पंजीकरण के लिए बोर्ड की वेबसाइट http://jksasb.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
वेबसाइट पर फॉर्म भरने से लेकर परमिट डाउनलोड करने तक का आसान तरीका उपलब्ध कराया गया है. बोर्ड का कहना है कि यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक की निर्धारित 446 शाखाओं पर जाकर श्रद्धालु यात्रा संबंधी पंजीकरण करवा रहे हैं. 2021 में यात्रा का संचालन भव्य तरीके से करने की तैयारी है. लेकिन इस पर कोरोना का खतरा फिर से मंडरा रहा है.
15 अप्रैल से श्रद्धालु वेबसाइट पर करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते यात्रा को स्थगित किया गया था. पूरी यात्रा की अवधि में केवल सांकेतिक पूजा ही हो पायी थी. लेकिन इस साल सरकार ने 6 लाख यात्रियों के आने की उम्मीद जताते हुए प्रशासन को तैयारी करने के आदेश दिए है. उपराजयपाल मनोज सिन्हा के अनुसार, इस साल की यात्रा में देश भर के सभी अखाडा परिषदों को भी न्योता दिया गया है और इस साल की यात्रा सब से भव्य होगी. श्राइन बोर्ड का कहना है कि पहले 10 दिनों में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवा लिया है.