अमेरिका में रहने वाला 'जॉन' जब भारत आया तो नई दिल्ली की भीड़ को ही भारत मान बैठा| कितना ग़लत था जॉन !
शहरों में तो कई तरह की और कई देशों की सभ्यताएँ मिल-जुल सी गयी हैं | ऐसे में भारत की मूल तहज़ीब को करीब से देखना है तो कहाँ जाएँ ?
भारत की 70 प्रतिशत आबादी यहाँ के 70 लाख गाँवों में ही बसती है | इसलिए अगर भारत को जानना है तो गाँवों की तरफ ही रुख़ करना होगा | शहरों में या तो पैंट-शर्ट पहने लोग महँगी गाड़ियों से निकल कर बड़े-बड़े मॉल्स में आते-जाते दिखाई देंगे, या फिर गाँव से रोज़गार की तलाश में आए लोग रिक्शा चलाते दिखेंगे |
ऐसे में अगर मुझ जैसे शहरी लड़के को भी भारत को करीब से देखना है तो क्या करे?
इसी समस्या को सुलझाने के लिए भारत सरकार के पर्यटन विभाग ने बड़े ज़ोर-शोर से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया है | पूरे भारत में 172 गाँवों को उनके हस्तकला, साहित्य, नृत्य, और सभ्यता के आधार पर चुना गया है |
मगर चूँकि एक ही बार में भारत के 29 राज्यों के 172 गाँवों के बारे में बात करना आपका और मेरा, दोनों का काफ़ी वक़्त ले लेगा, इसलिए इस बार मैं आपको उत्तर भारत के इन गाँवों के बारे में बताता हूँ, ताकि आप इन गाँवों में घूमने जाकर अपने देश को और बेहतर तरीके से समझ सकें।
हरियाणा
गाँव : ज्योतीसार
ज़िला: कुरुक्षेत्र
क्या है खास: दरी बुनाई
जम्मू कश्मीर
गाँव : द्रुन्ग
ज़िला : बारामूला
क्या है खास: रोमांचक एक्टिवीटीज़
गाँव : सुरिन्सर
ज़िला: जम्मू
क्या है खास: रोमांचक एक्टिवीटीज़, जैसे ट्रेकिंग
गाँव : गगनगिर
ज़िला : श्रीनगर
क्या है खास: रोमांचक एक्टिवीटीज़
गाँव : पहलगाम
ज़िला : अनंतनाग
क्या है खास: तीर्थयात्रा के लिए, जैसे अमरनाथ यात्रा यहाँ से शुरू होती है
गाँव: झिरी
ज़िला: जम्मू
क्या है खास: रोमांचक एक्टिवीटीज़
गाँव : अकिनगाम
ज़िला : अनंतनाग
क्या है खास: भांड पत्थर नाम का लोक नृत्य
गाँव : वसकनाग
ज़िला : भदेरवाह
क्या है खास: वासुकी नाग मंदिर
गाँव: डोरी डेगार
ज़िला: जम्मू
क्या है खास: गाँव की कश्मीरी संस्कृति और मेले
गाँव : वटलाब
ज़िला : बारामूला
क्या है खास: वॉटर स्पोर्ट्स के लिए
गाँव: अगर जित्तोुउधमपुर
क्या है खास: हस्तशिल्पकारी और संस्कृति
गाँव : चहेल सहकोटे
ज़िला: बारामूला
क्या है खास: 'गाबा साजी' हस्तकला
गाँव : मानसबल
ज़िला: श्रीनगर
क्या है खास: कालीन बुनाई की कलाकारी
गाँव : रफियाबाद
ज़िला : बारामूला
क्या है खास: हस्तकला
गाँव : नौगाम
ज़िला: डोडा
क्या है खास: खास संस्कृति
गाँव : शार-शल्ली
ज़िला: पुलवामा
क्या है खास: खास संस्कृति और केसर की खेती
गाँव: तेगर सेमोर
गाँव: मरवारी करूल
ज़िला: डोडा
क्या है खास: धार्मिक यात्रा
गाँव : वदेर वदेर बाला
ज़िला : कुपवारा
क्या है खास: संस्कृति
गाँव: भवानी (मंगला माता)
ज़िला: राजौरी
क्या है खास: ख़ास संस्कृति
गाँव: नरनाग
ज़िला: गंधेरबाल
क्या है खास: ख़ास संस्कृति और हस्तकला
गाँव : हिरपोदा
ज़िला: सोफियन
क्या है खास: ट्रेकिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटी
गाँव: दन्दमोह
ज़िला: बारामूला
क्या है खास: टोकरी और कालीन बुनाई
गाँव : लित्तर
ज़िला: पुलवामा
क्या है खास: धार्मिक यात्रा
गाँव: गोहन
ज़िला: बारामूला
क्या है खास: धार्मिक यात्रा
हिमाचल प्रदेश
गाँव : नग्गर
ज़िला: कुल्लू
क्या है खास: टॉप और शॉल
गाँव : परागपुर
ज़िला: कांगड़ा वैली
क्या है खास: परागपुर गाँव में आज भी हिमचल की संस्कृति बसती है
गाँव: बरोह
ज़िला: कांगड़ा
क्या है खास: गुरुकुल संस्कृति
उत्तरप्रदेश
गाँव : मुखराई
ज़िला: मथुरा
क्या है खास: लोक नृत्य
गाँव: भगुवाला
ज़िला: सहारनपुर
क्या है खास: जंगली घास से बनी चीज़ें
गाँव : बराडा
ज़िला: आगरा
क्या है खास: हस्तशिल्पकारी का सामान
पंजाब
गाँव: बूथगढ़
ज़िला: होशियारपुर
गाँव : राजसांसी
ज़िला: अमृतसर
क्या है खास: कालीन बुनाई के लिए
गाँव : चमकौर साहिब
ज़िला: रोपड़
क्या है खास: अध्यात्मिक्ता
गाँव: जयन्ती मजरी
ज़िला: मोहाली
क्या है खास: लकड़ी से बना सामान
उत्तराखंड
गाँव : जागेश्वर
ज़िला: अल्मोड़ा
क्या है खास: अध्यात्मिक्ता
गाँव : अगोरा (डोडीताल)
ज़िला: उत्तरकाशी
क्या है खास: प्राकृतिक खूबसूरती
गाँव : मोत्तद और सैटेलाइट स्टेशन
ज़िला: उत्तरकाशी
क्या है खास: प्राकृतिक खूबसूरती
गाँव : चेखोनी बोरा
ज़िला: चंपावत
क्या है खास: रोमांचक एक्टिवीटीज़
गाँव : कोटि, इन्द्रोली, पट्यूर
ज़िला: देहरादून
क्या है खास: प्राकृतिक खूबसूरती
गाँव : माणा
ज़िला: चमोली
क्या है खास: रोमांचक एक्टिवीटीज़, जैसे ट्रेकिंग
गाँव : सरी
ज़िला: रुद्रप्रयाग
क्या है खास: प्राकृतिक खूबसूरती
गाँव : आदि कैलाश
ज़िला: नैनीताल
क्या है खास: धार्मिक कारणों, रोमांचक एक्टिवीटीज़
गाँव : पद्मपुरी
ज़िला: नैनीताल
क्या है खास: रोमांचक एक्टिवीटीज़
गाँव : नानक्मत्ता
ज़िला: उधम सिंह नगर
क्या है खास: अध्यात्म
गाँव : त्रियुगिनारायन
ज़िला: रुद्रप्रयाग
क्या है खास: अध्यात्म, रोमांचक एक्टिवीटीज़
दिल्ली
गाँव: कोटला मुबारकपुर
ज़िला: दिल्ली
क्या है खास: ऐतिहासिक इमारतें, जैसे मुबारक शाह का मकबरा
गाँव: नांगली रज़ापुर,
ज़िला: दिल्ली
क्या है खास: ऐतिहासिक इमारतें
तो चलिए आप भी असली भारत का सफर शुरू कर दीजिए और इन खूबसूरत गाँवों का एक ट्रिप प्लान कर लें।