अपनी #solo यात्रा के दौरान मेरा आना हुआ #कोटा और यहां मैने सिर्फ 60 रू में वैष्णो देवी के दर्शन कर लिए जिसके लिए मुझे वैष्णो देवी जाना नही पड़ा ।
#त्रिकुटा मंदिर जो कोटा और बूंदी हाईवे पर है और जब आप बूंदी से कोटा में प्रवेश करते है तब आपको दूर से ही एक शिव की की मूर्ति दिखेगी बस वही है त्रिकुटा पर्वत जहां विराजवान है मां वैष्णो देवी का धाम ।
अगर बात करें इस मंदिर की तो इसके निर्माण को पूरा होने में 12 13 साल लग गए और 2021 से ये मंदिर आम जनता के लिए खुल गया ।
इस मंदिर का निर्माण ठीक उसी तरह से किया गया है जो की माता वैष्णो देवी की यात्रा में जाने अनुभव होता है |
यह मंदिर मां वैष्णो देवी मंदिर के वास्तविक पथ के समान पहाड़ियों और गुफाओं के रूप में बना है।
कटरा के जैसे यहां भी एक कटरा बना हुआ है जिसपर यात्रा पर्ची लेनी होती हां जिसकी कीमत 60 रू है और ये एक तरफ से एक स्थान पर घूमने का प्रवेश शुल्क है
अंदर आते है आपको यहां काफी सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे । यहां एक फूड कोर्ट भी है जिसमे आपको बिना प्याज लहसन का खाना मिलता है ।
कटरा से #अर्धकुंवारी तक का रास्ता पहाड़ी रास्ता है और जिसमे बीच बीच में झरने भी है| अर्धकुंवारी गुफा को भी उसी तरह से त्यार किया जैसा अर्धकुंवारी गुफा वैष्णो देवी में है |
मुख्य गर्भगृह में माँ #वैष्णो देवी की मूर्ति है जो पूरी तरह कटरा में श्री माता वैष्णो देवी की मूल मूर्ति से मिलती जुलती है और यहाँ जलने वाली ज्योत को माता ज्वाला देवी हिमाचल से लाया गया है |
पर्ची काउंटर के पास ही लॉकर फैसिलिटी है जो फ्री है यहां आपको मोबाइल, कैमरा , चमड़े का सामान और जूते आदि जमा करने होते है अंदर मोबाइल और कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं है ।
Date Jan 2023
#कोटा
#नोएडा_से_ओम्कारेश्वर
#850km_का_सफर
#नशा_मुक्त_समाज
#travel4search