अगर वैक्सीन लगवा चुके तो इस फ़्लाइट में सफ़र करें और पाएँ झामफाड़ डिस्काउण्ट

Tripoto

आदमी मंदा है, धंधा ठंडा है। कोरोना ने जो ट्रैवलिंग इंडस्ट्री को प्रभावित किया है, वो तो आपको पता है। लेकिन गनीमत ये है कि धीरे-धीरे सब कुछ नॉर्मल हो रहा है। घूमने के लिए लोग इतना तड़प रहे हैं कि भाई साहब हिमाचल में दिल्ली की गाड़ियों ने चक्का जाम कर दिया।

थोड़ा सा धीरज धरिए, और मामला ठंडा पड़ने का इंतज़ार कीजिए। वो समय दूर नहीं है, जब आप घूमने के लिए फिर से निकलने वाले हैं। अगर आप वैक्सीन की एक भी डोज़ ले चुके हैं, तो बाबू आपकी क़िस्मत चमकने वाली है। पहले जो फ़्लाइट आपको 10,000 की पड़ती थी, अब वो एक निश्चित छूट के साथ आपको कम दाम में ही मिल जाएगी।

यह भी पढ़ेंः सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के बेहतरीन तरीके!

इंडिगो हवाई सेवा लेकर आई है झामफाड़ ऑफ़र

इंडिगो हवाई सेवा आपके लिए एक ख़ास ऑफ़र लेकर आई है, जिसमें वैक्सीन पा चुके यात्रियों को बुकिंग पर स्पेशल छूट दिए जाने का प्रावधान है।

इस ऑफ़र के अनुसार, यदि आप भारतीय नागरिक हैं और टिकट बुकिंग के समय भारत में हैं तो आप इस वैक्सी फ़ेयर का लाभ उठा सकते हैं। इसमें आप स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाने वाला कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र, या फिर आरोग्य सेतु एप पर वैक्सीन का स्टेटस दिखाकर चेक इन करें। यदि आप ऐसा करने में असमर्थ होते हैं, तो आपको सामान्य भुगतान करना होगा।

कैसे काम करेगा वैक्सी फ़ेयर

पहला स्टेप

इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर अपनी फ़्लाइट बुक करें और वैक्सीनेटेड बटन को चयनित ज़रूर करें।

Photo of अगर वैक्सीन लगवा चुके तो इस फ़्लाइट में सफ़र करें और पाएँ झामफाड़ डिस्काउण्ट 3/8 by Manglam Bhaarat

दूसरा स्टेप

अपने वैक्सीन के स्टेटस को चयनित करें, जिसमें आपको वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज़ लगी हो।

Photo of अगर वैक्सीन लगवा चुके तो इस फ़्लाइट में सफ़र करें और पाएँ झामफाड़ डिस्काउण्ट 4/8 by Manglam Bhaarat

तीसरा स्टेप

अपने लिए फ़्लाइट का चुनाव करें।

Photo of अगर वैक्सीन लगवा चुके तो इस फ़्लाइट में सफ़र करें और पाएँ झामफाड़ डिस्काउण्ट 5/8 by Manglam Bhaarat

चौथा स्टेप

अपना नाम और बेनेफ़िशियरी आईडी की जानकारी भरें

Photo of अगर वैक्सीन लगवा चुके तो इस फ़्लाइट में सफ़र करें और पाएँ झामफाड़ डिस्काउण्ट 6/8 by Manglam Bhaarat

पाँचवा स्टेप

बुकिंग पूरी करें

Photo of अगर वैक्सीन लगवा चुके तो इस फ़्लाइट में सफ़र करें और पाएँ झामफाड़ डिस्काउण्ट 7/8 by Manglam Bhaarat

आख़िरी स्टेप

जब आप फ़्लाइट लेने जाएँ, तो अपने साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कोविड वैक्सीन की रिपोर्ट या आरोग्य सेतु पर ज़रूरी जानकारी भरें।

Photo of अगर वैक्सीन लगवा चुके तो इस फ़्लाइट में सफ़र करें और पाएँ झामफाड़ डिस्काउण्ट 8/8 by Manglam Bhaarat

ज़रूरी जानकारियाँ

1. इंडिगो की इस सुविधा से आपको फ़्लाइट में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट केवल उन यात्रियों को मिलेगी, जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ ले ली है और इंडिगो की वेबसाइट से ही बुकिंग किया है।

2. यह ऑफ़र 23 जून से शुरू हुआ है और हटाए जाने तक जारी रहेगा।

3. यह ऑफ़र केवल 18 साल से अधिक उम्र, भारतीय नागरिक एवं वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए है।

4. जब आप फ़्लाइट लेने जाएँ, तो अपने साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कोविड वैक्सीन की रिपोर्ट या आरोग्य सेतु पर ज़रूरी जानकारी भरें।

5. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।

मज़ा आया, हमने काम ही मज़े वाला किया है। आप भी टिकट बुक करिए और सफ़र का आनंद लीजिए।

यह भी पढ़ेंः आपदा को अवसर में बदलना कोई भावेश भाई से सीखे। 360 यात्रियों की दुबई की फ़्लाइट में अकेले किया सफर

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads