अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां

Tripoto
1st Apr 2023
Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है,ऐसे में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए" धरती का स्वर्ग" कहे जाने वाले कश्मीर से बेहतर और क्या हो सकता है।कश्मीर घूमना हर घुमक्कड़ का सपना होता है।यह जगह हमेशा से ही देशी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रही है।चारो ओर ऊंचे ऊंचे पहाड़,देवदार के पेड़,कल कल करती नदिया और झरने ये सब तो कश्मीर में है ही साथ ही साथ एक और चीज है जो आपको अपने कश्मीर दौरे के जरूर एक्स्पीरियंस करनी चाहिए और वो है बोट हाउस में रहना।जी हां श्रीनगर के डल झील की खूबसूरती के बारे में तो सब जानते है पर इस झील के ऊपर तैरते हुए पानी पर रहना एक अलग ही रोमांच देता है।ऐसा अनुभव होता है मानो आप स्वर्ग के बीच किसी महल में हो जहां चारो ओर प्रकृति की सुंदर बिखरी पड़ी है।इसी खूबसूरती का आनंद लेने के लिए आज हम आपको श्रीनगर के कुछ हाउस बोट के बारे में बताएंगे जहां आप अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान रुक सकते है।

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

1.नाज़ कश्मीर हाउसबोट

यह एक लंबी हाउस बोट है जहां आपको सभी सुविधाएं मिलेंगी।खूबसूरत नक्काशी,परदे और झूमर जो इसको और भी अधिक खूबसूरत बनाते है। नाज़ कश्मीर हाउस बोट दशको से अपने मेहमानों का  स्वागत करने वाला एक लक्जरी हाउस बोट है।इस हाउस बोट की डाइनिंग टेबल और कुर्सियों पर चमकीले सोफे और जटिल नक्काशी पुराने और नए के विलय को दर्शाती है।इस हाउस बोट पर आप उन्हें नाव पर पारंपरिक भोजन तैयार करने या बाहर से खाना मंगवाने के लिए भी कह सकते हैं।

कहाँ -निगीन लेक

टैरिफ-10,396+tax

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

2.सुकून हाउसबोट

डल है में स्थित यह एक इको फ्रेंडली हाउस बोट है ,इसके आस पास के ममोहक नजारे आपका मन मोह लेंगे।इनके बोट हाउस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप यहां इनके बरामदे में कुर्सियों पर बैठ कर सूर्योदय और सूर्यास्त के सुंदर नजारे देख सकते है।यह अपने मेहमानों को एक विशेष प्रकार का कहवा और कुछ स्पेशल व्यंजन भी परोसते हैं।

कहांबुलेवार्ड रोड, डल झील

टैरिफ-10,396

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

3.. शुभंकर हाउसबोट्स

शुभंकर हाउसबोट्स, मैस्कॉट ट्रेवल्स का एक हिस्सा है।ये हाउसबोट 19वीं शताब्दी की शुरुआत में शुरू हुई कलात्मकता और परिष्कार के नमूने के परिणाम हैं। इन सभी शानदार हाउसबोटों को उस समय की अद्भुत कलाकारी दिखाने वाले तरीके से दस्तकारी की गई थी,जब कोई तकनीक नहीं थी।इनके हाउस बोट में लक्जरी होटेलो जैसे सारी सुविधाएं उपलब्ध है।आकर्षक कमरे जिनमे खूबसूरत कश्मीरी नक्काशी ऐसा अनुभव होता है मानो पानी पर तैरते किसी महल में हो।आपके लिए सुबह की सवारी के लिए शिकार की व्यवस्था भी करते हैं। शाही उपचार आपको बेहद खास लग रहा है।

कहांनिगीन लेक

टैरिफ-15,340+tax

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

4.मुगल पैलेस हाउसबोट

दशकों से अपने  ग्राहकों को संतुष्ट  करता, मुगल पैलेस हाउसबोट्स अपने नाम के बिल्कुल अनुरूप है। यह तैरता हुआ महल सुरुचिपूर्ण से आंतरिक सज्जा से सुसज्जित है, जो आपको तुरंत एक बीते युग में ले जाता है।अगर शाही प्रवास का अनुभव करना चाहते है तो उसके  लिए उनके रूबी, एमराल्ड, नीलम और कोहिनूर सुइट में से एक को चुनें।वहां के प्रसिद्ध कबूतर खाना से इसकी निकटता के साथ ही आप शिकारा की सवारी से पहाड़ों और चिनार के पेड़ों का शानदार दृश्य भी देख सकते है।

कहाँ -डल झील, नुनकुन रेस्टोरेंट के सामने, रानी महल के पास

टैरिफ-2562+tax

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

5. अकबर हेरिटेज हाउसबोट्स

बालकनी में बैठकर, शाल में लिपटे ताज़ी बनी चाय/कॉफ़ी की चुस्की लेते हुए और एक प्यारा दृश्य देखना किसे पसंद नहीं होगा।अकबर हेरिटेज हाउस बोट आपको ये सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है जिससे की आपकी छुट्टियों का मजा दोगुना हो जाए।साथ ही यहां आपको घर का बना जैसे स्वाद का भोजन भी उपलब्ध कराता है जिससे आप अपनी छुट्टियों में अपने घर को न मिस करे।यह हाउसबोट समूह आपके परिवहन का विशेष ध्यान रखता है, चाहे वह शिकारा की सवारी हो या एयरपोर्ट पिक एंड ड्रॉप सुविधा। अपने सभी ग्राहकों को मालिक द्वारा व्यक्तिगत रूप से बरती जाने वाली देखभाल के कारण यह हाउस बोट समूह श्रीनगर में सबसे सफल समूहों में से एक रहा है।

कहाँ -शिकारा घाट नंबर 1, निगीन लेक

टैरिफ-10,010+tax

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

6.न्यू जैकलीन हेरिटेज हाउसबोट्स

यह हाउस बोट निगीन झील पर हाउसबोटों के सबसे भव्य समूह में से एक है।यह  लाल मंडी के पास स्थित हैं।यहां के कर्मचारी बहुत ही मिलनसार है और टैक्सी और शिकारा बुक करने में आपकी मदद भी करते है। यहां के कमरे विशाल और अच्छी तरह हवादार हैं। यह हाउस बोट आपको झील और पहाड़ों का एक शानदार दृश्य प्रदान करता है, और जब आप दर्शनीय स्थलों की एक लंबी यात्रा के बाद और एक थका देने वाले दिन के बाद आराम करने का एक आदर्श स्थान है।

कहाँ -निगीन झील, हजरतबल रोड के पास

टैरिफ-8,656+tax

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

7.वेलकम हेरिटेज गोरखा हाउसबोट्स

निगीन झील के शांत पानी में डूबे ये हाउसबोट बेहद शानदार और खूबसूरत दिखते हैं। यहां के प्रत्येक कमरे में भव्य लकड़ी का काम बेहद ही लुभावना है। उनका भोजन और सेवा बहुत ही उत्कृष्ट है क्योंकि यहां के स्टाफ़ आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। सर्दियों के दौरान, झील के चारों ओर बर्फ से ढकी चोटियों के साथ डेक से दृश्य अलौकिक होता है। यह निश्चित रूप से नाव पर आपकी पसंदीदा जगह बन जाएगी।

कहाँ -निगीन झील, निगीन क्लब के सामने

टैरिफ-10,010+tax

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

8.मयूर हाउसबोट

आधुनिक संवेदनाओं के साथ पारंपरिक डिजाइनों का सम्मिश्रण आपको इस हाउस बोट पर दिखाई देगा।उनके अंदरूनी भाग बहुत ही सुंदर हैं।उनके पास हाउसबोटों का एक बड़ा लाइनअप है, प्रत्येक में  एक रेस्तरां, वाईफाई और एलसीडी उपग्रह प्रणाली से सुसज्जित है।यहां से आप भोजन, फूल और आभूषणों के साथ शिकारे को तैरते हुए देख सकते है।शहरी जीवन की नीरसता से दूर, यह एक शांतिपूर्ण प्रवास के लिए उपयुक्त स्थान है।

कहाँ -घाट नंबर 1, निगीन लेक

टैरिफ-15,300+tax

Photo of अगर तैरते हुए स्वर्ग का लेना चाहते है अनुभव तो श्रीनगर के इन हाउस बोट पर बिताए अपनी छुट्टियां by Priya Yadav

तो इस वैकेशन आप भी प्लान करे इस तैरते स्वर्ग का अनुभव लेने के लिए और इन हाउस बोट में अपने छुट्टियों को और भी अधिक मजेदार बनाए

Further Reads