'यायावर'
सदैव घूमता रहने वाला व्यक्ति
घुमक्कड़ी के दीवाने पूरी दुनिया में फैले हुए हैं और जब भी वो प्रकृति के किसी खूबसूरत पल का अनुभव करते हैं, अपना आनंद सभी लोगों के साथ बाँटने को इच्छुक रहते हैं ।अपने अनुभव लोगों तक पहुँचाने के लिए ये यायावर पहले यात्रा वृत्तांत लिखते थे, और बदलते ज़माने के साथ वो फ़ोटोग्राफ्स, वीडियोज़ और ब्लॉग्स के ज़रिये दुनिया के ख़ूबसूरत मंज़र लोगों तक पहुँचाने लगे हैं।
क्या आप के पास भी यायावरी के ऐसे अनोखे किस्से हैं जो आप लोगों के साथ बाँटना चाहते हैं ?
हिंदी दिवस के अवसर पर Tripoto अपनी सुविधा का विस्तार हिन्दीभाषी जनता के लिए भी करने जा रहा है । और यदि आप अब तक अपनी यात्रा के किस्से हमारे पास नहीं पहुँचा पाए थे तो यही मौक़ा है जब आप दिल खोल कर अपने खट्टे-मीठे अनुभव का हमसे साझा कर सकते हैं ।
Tripoto आपको मौक़ा देता है अपने सफ़र के किस्सों को हिंदी भाषा में सबसे बाँटने का. Tripoto वेबसाइट पर #TripotoAbHindiMein के साथ
लिखें अपने सफ़रनामे, शेयर करें फ़ोटोज़ और वीडियोज़ और पाएँ मौक़ा धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कैम्पिंग ट्रिप जीतने का ।
प्रतियोगिता के नियम:
1. सभी एंट्रीज़ मौलिक एवं निजी होनी चाहिए ।
2. कृपया सुनिश्चित करें कि आपकी हर एंट्री में #TripotoAbHindiMein ज़रूर हो ।
3.एंट्रीज़ भेजने की अंतिम तिथि 04 /10 /2018 है।
4. Tripoto आपकी एंट्रीज़ के भविष्य में संपादन एवं प्रसारण का अधिकार रखता है ।
5. हर एंट्री की सामग्री आपके द्वारा रचित होनी चाहिए, यह नियम रचनाओं, फ़ोटोग्राफ्स और विडिओज़ सबके लिए लागू है ।
6. रचनाओं के तथ्य सही होने चाहिए ।
7. एक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार जितनी चाहे उतनी एंट्रीज़ भेज सकता है ।
8. विजेता का चुनाव हमारे एडिटर्स के विमर्श और Tripoto के इंटरनल क़्वालिटी स्कोर के अनुसार किया जायेगा. इसे जानने के लिए यहाँ देखें:
9. प्रथम विजेता को धर्मशाला में कैंपिंग का पैकेज एवं द्वितीय व तृतीय विजेता को Tripoto का गुडी बैग पुरस्कार में दिया जायेगा ।
एंट्रीज़ भेजने की अंतिम तिथि: 04 /10 /2018
ज़ाहिर सी बात है कि आप ऐसा मौक़ा बिलकुल नहीं गँवाना चाहेंगे ।हम आपके किस्सों का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं । अपनी रचनायें, फ़ोटोग्राफ्स और विडिओज़ झट ही भेज दें हमें #TripotoAbHindiMein के साथ और उन्हें विश्व-मंच पर प्रकाशित करें ।