अब रोबोट खिलाएगा खाना! ये अनोखा कारनामा देखना है तो इस रेस्तरां में पहुँचें! 

Tripoto

रेस्तराँ में बैठे, खाना मँगाया, और लगे इंतज़ार करने | कुछ ही देर में देखा कि आपकी टेबल के पास एक रोबोट खड़ा है, जिसके हाथ में आपका ताज़ा खाना है | सलाम करने और खाना परोसने के बाद रोबोट वापिस रसोई में चला जाता है |

Photo of अब रोबोट खिलाएगा खाना! ये अनोखा कारनामा देखना है तो इस रेस्तरां में पहुँचें!  1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जी नहीं, ये 'कोई मिल गया-2' की कहानी नहीं है | बल्कि केरल के कन्नूर में बने होटल 'बी एट किवीज़ो' की बात है | इस होटेल के रेस्तराँ में खाना परोसने का काम रोबोट करेंगे |

होटल के मैनेजिंग पार्टनर निज़ामुद्दीन सीवी बताते हैं कि उन्होनें चेन्नई में ऐसे रेस्तराँ के बारे में सुना है जहाँ खाना परोसने का काम रोबोट करते हैं, मगर केरल की बात करें तो ये होटेल अपने आप में ऐसा पहला होटेल होगा | बस परोसने का काम ही रोबोट करेंगे, बाकी काम वैसे ही होगा जैसे होता है |

होटेल के मैनेजिंग पार्ट्नर्स में से एक जाने माने अभिनेता मनियन्पिल्ल राजू भी हैं |

पकने के बाद खाना किचन स्टेशन के पास खड़े रोबोट के हाथों में रख दिया जाता है | प्रोग्रामिंग के हिसाब से रोबोट उसी टेबल पर जाकर रुकता है, जिसके लिए खाना बनाया गया है | "आपका खाना तैयार है श्रीमान" कहता है और खाना परोस देता है | परोसने के बाद श्रीमान रोबोट के पीछे एक टच सेंसर को दबाता है और रोबोट वापिस अपने किचन स्टेशन जाने के लिए रवाना हो जाता है |

अभी होटेल के पास पाँच फीट की 3 महिला रोबोट हैं, जिनका नाम है सेलेना, हेलेन और जेन हैं | इनके अलावा होटेल के पास एक 4 फीट का रोबोट भी है, जिसका नाम तो अभी नहीं रखा गया, मगर ये बच्चों के साथ खेलने, उन्हें गले लगाने और उनके साथ डांस करने के लिए प्रोग्राम किया गया है |

तो फिर रोबोट वाले इस होटेल में खाना खाने आने के लिए केरल कब आ रहे हो ? बैग बाँध लो और टिकट करवा लो | रेस्तराँ की कहानियाँ आपके दोस्त और रिश्तेदार बड़े शौक से सुनेंगे |

Further Reads