![Photo of अब फ्लाइट पकड़ना हुआ और आसान! दिल्ली एयरपोर्ट पर जल्द ही शुरू होने जा रही है एयर ट्रेन by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1604121919_1574919333_air_train.jpg)
कुछ मामलों में लेट लतीफी जायज़ है लेकिन अगर आपको ट्रेन या फ्लाइट पकड़नी है तब लेट होना गुनाह जैसा लगने लगता है। ख़ासतौर से एयरपोर्ट पर और अगर आपकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से है तब तो आपको बिल्कुल लेट नहीं होना चाहिए। दिल्ली एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि अगर आप गलती से भी गलत टर्मिनल पर पहुँच गए तो आपकी फ्लाइट मिस होना लगभग तय है। तीन टर्मिनल वाले इस विशाल एयरपोर्ट में एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक जाने के लिए कोई सीधी व्यवस्था नहीं है। इसलिए अगर आपसे गलत टर्मिनल में जाने की गलती हुई तो आपकी ये गलती बहुत भारी पड़ सकती है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। बहुत जल्द दिल्ली एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल आपस में एयर ट्रेन से जोड़े जाएंगे।
साल 2022 तक दिल्ली एयरपोर्ट की सालाना यात्री हैंडलिंग क्षमता 10 करोड़ तक पहुंचने और टर्मिनल 1 के विस्तार होने की उम्मीद है। यहाँ आने वाले सभी यात्रियों के लिए सफर आरामदायक हो इसके लिए ऑटोमेटेड पैसेंजर मूवर या एयर ट्रेन शुरू करने की बात चल रही है।
अभी की बात करें तो फिलहाल यात्रियों के पास एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक जाने के लिए केवल एक रास्ता है और वो है शटल बस। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) पिछले साल मार्च में दुनिया का 12वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया। जो 2017 में 16वें स्थान से चार स्थान ऊपर है।
इससे पहले अगस्त में दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने घोषणा की थी कि DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) टर्मिनल 1 के प्रस्थान और आगमन यानी डिपार्चर और अराइवल वाले टर्मिनलों को आपस में जोड़ेगा। इसके अलावा इसने नए टर्मिनल 1 एप्रन, चौथे रनवे, कनेक्टिविटी और लैंडस्लाइड से जुड़े काम, पूर्वी क्रॉस टैक्सी (ईटीसी) और टर्मिनल 3 के सुधार और बदलाव से जुड़े कामों की भी घोषणा की थी। काम पूरा होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट चार रनवे और डुअल एलिवेटेड पूर्वी क्रॉस टैक्सीवे (ईटीसी) वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा।
क्या आपको कभी किसी फ्लाइट को पकड़ने की देरी हुई है? अपना अनुभव यहाँ लिखें।
रोज़ाना वॉट्सएप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।