भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा, कभी केरल घुमाने लेकर जा रहा है तो कभी विदेश। अब यात्रियों को ट्रेन में ही ठाठ-बाट और देश की विरासत का स्वाद चखाने का इंतज़ाम IRCTC ने कर लिया है अपनी नई मेजेस्टिक टूरिस्ट ट्रेन के साथ!
IRCTC ने हाल ही में 2 नई आधुनिक ट्रेन, मेजेस्टिक राजस्थान और मेजेस्टिक राजस्थान विद ताज महल लॉन्च की हैं। ये दो नई ट्रेने बेहतरीन सुख सुविधा के साथ आपको राजस्थान की धरती और आगरा की खूबसूरती का सफर करवाएँगी
क्या है इन ट्रेनों में खास?
पूरी तरहे से AC से लैस इस ट्रेन में डबल और चार बर्थ वाले कंपार्टमेंट है। फर्स्ट AC का हर केबिन लॉक होने वाले स्लाइडिंग दरवाज़े से लैस है। पूरी ट्रेन में 2 रेस्तराँ हैं जो 64 गेस्ट को बिठाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही हर ट्रेन में किचन भी है जहाँ अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर यात्रियों को खुश किया जाएगा। इसके साथ ही इन ट्रेनों में एक छोटी लाइब्रेरी, फुट मसाजर, नहाने के लिए छोटा सा केबिन और इलेक्ट्रिक सेफ्टी लॉकर की सुविधा भी मुहय्या कराई गई है।
मेजेस्टिक यात्रा कार्यक्रम
5 दिन के इस एश- ओ- आराम से भरे इस सफर की शुरुआत दिल्ली से निकलकर राजस्थान के मंडावा पहुँचने से होगी। फिर आपको जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर से गुज़रते हुए रंगीले राजस्थान को करीब से जानने का मौका मिलेगा जिसके बाद ये ट्रेन फिर से दिल्ली पहुँचेगी।
मेजेस्टिक राजस्थान विद ताजमहल ट्रेन लेते हैं तो यहाँ आपका 5 दिन का सफर आगरा पहुँचने से शुरू होगा। इसके बाद ये ट्रेन जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर में रुकते हुए दिल्ली आकर आपके इस सफर को पूरा करेगी।
टूर पैकेज की कीमत
दोनों ही टूर पेकेज की शुरुआत ₹59, 830 प्रति व्यक्ति से शुरु होती है। ये कीमत फर्स्ट AC 2 टियर स्लीपर के लिए है। अगर आप फर्स्ट क्लास AC की टिकट लेना चाहते हैं तो आपको ₹68,380 की कीमत चुकानी होगी और फर्स्ट AC कूप पैकेज ₹78,732 से शुरू होता है।
इस पैकेज में आपकी ट्रेन टिकट तो शामिल है ही साथ ही इसमें होटल, और घूमने के लिए बसों का किराया भी शामिल है। हालांकिआपकी पसंद के हिसाब से बदलाव के एक्सट्रा कीमत चुकानी पड़ सकती है।
यात्रा का समय
मेजेस्टिक राजस्थान विद ताज महल टूर
ये टूर 30 सितंबर, 14 अक्टूबर, 9 दिसंबर, 6 जनवरी 2022, 3 फरवरी 2022 और 9 मार्च 2022 तारीख पर किया जा सकता है।
मेजेस्टिक राजस्थान टूर
ये टूर 25 नवंबर, 23 दिसंबर, 20 जनवरी 2022, 17 फरवरी 2022 और 23 मार्च 2022 और 9 अप्रैल 2022 तारीख पर किया जा सकता है।
बुकिंग करने के लिए यहाँ क्लिक करें।