आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप !

Tripoto
18th May 2024
Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

मई के महीने में तेज़ गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ हम सभी का मन इस गर्मी से कोसों दूर पहाड़ों में जाने का भी होने लगा है। हालाँकि गर्मी से निजात पाने के साथ ही किसी ठन्डे हिल स्टेशन पर अपने दोस्तों या परिवार के साथ अच्छे से एन्जॉय करना आखिर कौन नहीं चाहता ! इसीलिए मई-जून के महीने में भारत के लगभग हर प्रसिद्द हिल स्टेशन पर आपको पर्यटकों का सैलाब ही नजर आता है और कहीं न कहीं जिस सुकून को ढूंढने आप मैदानों से निकलकर कुछ दिन पहाड़ों पर जाने का सोचते हो वो सुकून पर्यटकों की इतनी भीड़ के चलते आपको मिल नहीं पाता।

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

अब अगर हिल स्टेशन की बात चल रही है तो देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक मनाली को कैसे भुला जा सकता है। हालाँकि मनाली एक बेहद बड़ा हिल स्टेशन है लेकिन मई-जून में तो यहाँ भी आपको हर फेमस पर्यटन स्थल पर पर्यटकों का हुजूम देखने को मिलेगा। लेकिन आज हम आपको मनाली की एक ऐसी शानदार ऑफबीट जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ न तो आपको पर्यटकों की ज्यादा भीड़ मिलेगी साथ ही दूर-दूर तक फैली हरियाली, बेहद ऊँचे और सुन्दर पर्वतों के साथ चारों तरफ दिखते बेहद अद्भुत नज़ारों के साथ बिताया हर पल आपकी यादों में हमेशा के लिए सेव हो जायेगा। तो चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

हम्पटा पास ट्रेक

आम तौर पर मनाली में पर्यटक यहाँ के लोकप्रिय पर्यटन स्थल जैसे कि सोलंग वैली, हडिम्बा देवी मंदिर, रोहतांग पास वगैरह ही घूमने जाते हैं लेकिन अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और साथ ही बेहद खूबसूरत वादियों के बीच आपको ट्रेक करना पसंद है तो मनाली से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर से शुरू होने वाला हम्पटा पास ट्रेक को आप अपनी अगली मनाली यात्रा में भूलकर भी मिस मत कर देना। इस ट्रेक में दिखने वाली प्राकृतिक खूबसूरती को शब्दों में बिलकुल भी बताया नहीं किया जा सकता। आप ही बताएं एक शानदार ट्रेक से आप क्या उम्मीद रखते हैं, दूर दिखने वाली बर्फ से ढकी हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां, चारों तरफ फैली हुई हरियाली, ऊँचे-ऊँचे पर्वतों से नीचे गिरते सुन्दर झरने, तेज बहती शुद्ध ताज़ा हवाएं और भीड़ से कोसों दूर एकदम शांति के साथ अनेकों जलधाराओं को पार करना.. ये सब कुछ आपको इस सुन्दर ट्रेक में मिलने वाला है।

आपको बता दें की वैसे तो हम्पटा पास ट्रेक पूरा करने के लिए कम से कम 2-3 दिन का समय लगता है लेकिन अगर आप इस ट्रेक पार जाते हैं तो ट्रेक शुरू करने के 10 मिनट बाद ही आपको प्राकृतिक सुंदरता से भरे बेहतरीन नज़ारे दिखाई देने लगते हैं।

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

तेज बहती नदी के ऊपर पेड़ के तने से बना पुल

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

ट्रेक की कठिनाई का स्तर भी है बेहद कम

इस ट्रेक की खूबसूरती के दीवाने तो आप होने ही वाले हैं लेकिन इससे जुडी एक और बात आपको खुश करने वाली है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आम तौर पार अधिक खूबसूरत जगह को देखने के लिए आपको एक कठिन ट्रेक को पूरा करना होता है लेकिन मनाली के बेहद पास से शुरू होने वाले इस ट्रेक में खास तौर पार शुरुआत के 1-2 घंटे में आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है। इस ट्रेक में आपको ज्यादा खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ती है और साथ ही रास्ता भी ठीक से बना हुआ है। हालाँकि ट्रेक को रोमांचक बनाने के लिए आपको तेज बहती नदी के ऊपर पेड़ के तने से बना पुल और इसके अलावा अनेकों छोटी-छोटी जलधाराएं मिलने वाली हैं जिन्हे पार करना आपकी यादों में हमेशा के लिए सेव होने वाला होगा।

साथ ही इस ट्रेक में किसी तरह का कंक्रीट वगैरह से बना रास्ता आपको नहीं मिलने वाला इसीलिए यहाँ पूरी तरह से एक शानदार प्राकृतिक ट्रेक का अनुभव आपको यहाँ मिलने वाला है।

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

छोटी-छोटी जलधाराएं

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

ट्रेक की शुरुआत और कुछ दूरी पर भी मिल जायेंगे ढाबे

कई बार सुन्दर जगह पार पहुँचते समय हम आस-पास के नज़ारों से तो खुश हो जाते हैं लेकिन वहां कोई भी सुविधाएँ न मिलने से तोड़े परेशान भी हो जाते हैं। लेकिन हम्पटा पास ट्रेक में आपको ट्रेक की शुरुआत में कुछ ढाबे मिल जायेंगे जहाँ आपको मैगी, चिप्स वगैरह ले सकते हैं साथ ही ट्रेक में नदी पर बने पुल को पार कुछ आगे चलने के बाद भी आपको 2 कैफ़े मिल जायेंगे जहाँ शानदार नज़ारों के बीच भी आप पहाड़ों वाली मैगी का आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा जब हम करीब 1 घंटे के ट्रेक के बाद एक बेहद खूबसूरत लोकेशन पार पहुंचे तब वहां भी हमें 1-2 ढाबे दिखे हालाँकि हमारी ट्रिप के दौरान वे बंद थे क्योंकि उस जगह तक ज्यादा पर्यटक नहीं पहुँच रहे थे लेकिन मनाली में पर्यटन के पीक सीजन के दौरान आपको आगे वाले कैफ़े भी खुले मिल जायेंगे। साथ ही यहाँ हमें कुछ लोग कैंपिंग स्टोव के साथ खुद भी कुकिंग करते दिखे और क्यूँ नहीं आखिर इस सुन्दर प्राकृतिक जगह पर गरमा-गरम खाना पकाकर खाने की तो बात ही अलग है।

1 घंटे के ट्रेक के बाद दिखा ढाबा

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

नदी पार करने के बाद दिखे कुछ कैफ़े

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

ट्रेक के शुरूआती पॉइंट तक कैसे पहुंचे?

आपको बता दें कि इस हम्पटा पास ट्रेक के शुरुआती पॉइंट तक पहुँचने के लिए पहले आपको मनाली मॉल रोड से प्रीणी जाना होगा जो कि मनाली-नग्गर रोड पर करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित है फिर वहां से आपको सेथन की तरफ जाती हुई रोड पार चलना होगा। इस रोड पर कुछ आगे चलने के बाद आपको हम्पटा पास परमिट लेना होता है जिसके लिए टू-व्हीलर के लिए 50 रुपये और फोर-व्हीलर के लिए 200 रुपये परमिट चार्ज देना होता है। परमिट लेने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना करना होता है और पेमेंट भी ऑनलाइन ही हो जाता है।

यहाँ से आगे सड़क की स्थिति थोड़ी खराब है खास तौर पर सड़क में करीब 40 ज़िग-ज़ैग हैं जिनमें से करीब 30 घुमाव में सड़क काफी खराब है तो अगर आपको पहाड़ों में ड्राइव करने का अनुभव नहीं है तो हमारा सुझाव है की आप टैक्सी करके ही यहाँ जाएँ। प्रीणी से सेथन गाँव की दूरी करीब 10 किलोमीटर है।

ट्रेक की शुरुआत में कुछ ढाबे

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

पाण्डू रोपा

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

सेथन पहुँचकर आपको सड़क किनारे कुछ दुकानें और कैफ़े वगैरह मिल जायेंगे साथ ही यहाँ से थोड़ा आगे चलकर आपको चारों तरफ हरियाली के साथ एक सपाट घास का बड़ा मैदान दिखेगा साथ ही शानदार पहाड़ों के नज़ारे भी दिखेंगे। यहाँ भी आप कुछ समय बिता सकते हैं और फिर यहाँ से करीब 1 किलोमीटर आगे चलकर आप डैम के बगल से आगे निकलेंगे और फिर पाण्डू रोपा पहुंचेंगे। पाण्डू रोपा से थोड़ा और आगे चलने के बाद आपको कुछ ढाबे दिखेंगे और साथ एलेन बैराज (हाइड्रो पावर स्टेशन) दिखेगा। यहाँ से आगे टूरिस्ट व्हीकल नहीं जा सकते और यहीं से आपको ट्रेक की शुरुआत करनी होती है।

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

ट्रेक की ओर जाती सीढ़ियां

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

तो मनाली में आपको भीड़ से दूर प्रसिद्द जगहों से हटकर सुकून के साथ शानदार दृश्यों के बीच प्रकृति की गोद में बैठने जैसा अनुभव लेना है तो आपको इस ट्रेक पार जरूर जाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

करीब 1 घंटे के ट्रेक के बाद दिखता सुन्दर दृश्य

Photo of आसान ट्रेक के बाद यहाँ स्वर्ग से नज़ारों को देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी मनाली ट्रिप ! by We The Wanderfuls

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads