अगर आपको घूमना पसंद है तो मुझे यकीन है कि आप भी रात-रात भर जाग कर नयी डील, डिस्काउंट कूपन, और भी कई तरह से पैसे बचाने की जुगत लगाते रहते होंगे | इसलिए आपके लिए कुछ ख़ास ट्रैवल हैक लेकर आया हूँ जिससे आपकी ज़िंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी:
1. फेयर अलर्ट सेट करके रखें
अगर आपने महीनों पहले ही घूमने की जगह चुन ली है तो स्काईस्कैनर, कायाक जैसी वेबसाइट्स पर फेयर अलर्ट सेट करके रखें | जब भी दाम बजट में हो, बैग बाँधिए और निकल जाइए |
2. हफ्ते के शुरुआत में टिकट बुक करें, आख़िरी दिनों में नहीं
इससे भी आपका कुछ पैसा बचेगा | फ्लाइट टिकट डेढ़ महीने पहले बुक कर लें ताकि सही दाम मिले | अलग-अलग ट्रैवल पोर्टल पर टिकट के दामों की तुलना कर लें, जैसे मेक माइ ट्रिप पर हर मंगलवार को नई डील आती है और अगर आप आईसीआईसीआई का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो राउंड ट्रिप में 4000 रुपए तक बचा सकते हैं |
3. स्टॉपओवर का फ़ायदा उठाएँ
इससे आप दो बार घूमने का मज़ा ले सकते हैं | बहुत सी एयरलाइन स्टॉप ओवर कार्यक्रम चलाती है जिसके ज़रिए आप बिना ज्यादा पैसे दिए ले ओवर यानी वहाँ ठहरने के दिन बढ़ा सकते हैं |
4. सबसे बढ़िया सीट के लिए पहले ही वेब चेक-इन करें
इससे आख़िरी समय पर भागमभाग नहीं होगी | एयरपोर्ट पर 3-4 घंटे पहले जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आपकी मनपसंद सीट भी मिल जाएगी | बिना चिंता के ट्रिप का मज़ा ले सकेंगे |
5. 24 घंटे वाले नियम का फायदा उठाएँ
ज्यादातर एयरलाइन आपो 24 घंटे के एक नियम को मानती हैं जिसके हिसाब से आप टिकट बुक करने के 24 घंटे के अंदर बिना शुल्क के टिकट रद्द कर सकते हैं | मगर टिकट रद्द करवाने से पहले अच्छे से सोच लें | कहीं रद्द करवाने के बाद आपको पछताना ना पड़े |
6. होटल बुकिंग कुछ ख़ास चुनिंदा दिनों पर करवाएँ
होटल की वेबसाइट पर दिए नए ऑफर देख लें और उन्हीं दिनों पर बुकिंग करें | अलग-अलग पोर्टल जैसे ट्रिपएडवाइसर और ट्रिवागो पर दामों की तुलना कर लें | होटल की वेबसाइट पर भी दाम देख लें | कई बार ज़्यादा दिनों के लिए बुकिंग करने पर होटल आपको डिस्काउंट दे सकता है |
7. जन्मदिन, सालगिरह या हनीमून पर अपग्रेड के लिए पूछना ना भूलें
इन मौकों पर होटल प्रबंधन खुशी-खुशी आपको कुछ सुविधाएँ मुफ़्त में मुहैया करवा देगा, जैसे कमरा, भोजन, कमरे की ख़ास सजावट और मुफ़्त शराब आदि | मुफ़्त का तो सबकुछ ही अच्छा लगता है !
8. शाम की फ्लाइट बुक करने की कोशिश करें
सुबह होटल से चेक-आउट कर दें, अपना सामान क्लोक रूम में रखवा दें और दिनभर बाहर घूमें | शाम को अपना सामान लेकर निकल जाएँ | इस तरह आपने एक दिन और मुफ़्त में घूमते हुए बिता लिया है |
9. कहीं भी जाएँ तो ऑफ-सीज़न में जाएँ
इससे आपको उस जगह भीड़ नहीं मिलेगी, चीज़ें सस्ती होंगी और आप सुकून से घूम सकेंगे |
10. हॉप-ऑन हॉप-ऑफ बस या सार्वजनिक यातायात के साधनों को अपनाएँ
इससे आप कम से कम दाम में घूम सकेंगे| अगर आपको 24 घंटे वाला पास मिल सके तो और भी अच्छा क्योंकि कई देशों में एक ही पास से आप रेल, बस और ट्राम तीनों में घूम सकते हैं | हॉप-ऑन बसों में आप एक जगह उतरकर दूसरी बस में बैठ सकते हैं और शहर घूम सकते हैं |
11. फ्लाइट बुकिंग के लिए चुनें अलग जगह
फ्लाइट बुक करते समय मुख्य स्थान की बुकिंग ना करके पास के किसी नज़दीकी हवाई अड्डे पर उतर जाए और वहाँ से कोई साधन किराए पर करके अपनी मंज़िल तक पहुँच जाएँ | इससे हवाई टिकट पर काफ़ी पैसा बच जाएगा |
12. उम्र के हिसाब से डिस्काउंट लें
अगर आप विद्यार्थी या बुज़ुर्ग नागरिक हैं तो डिस्काउंट माँगने से ना कतराएँ | बचे हुए पैसे को घूमने में खर्च करें |
13. डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखें साथ
अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड चालू करवा लें | अंजान देश में बिना पैसे के फँसने में कोई मज़ा नहीं है |
14. फ्लाइट में मौजूद विकल्प देखें
फ्लाइट बुक करते समय इन-फ्लाइट भोजन का विकल्प चुनें और देखें कि आप बिना शुल्क दिए टिकट रद्द कर सकते हैं | क्या पता आपको कुछ और दिन रुकने का मन हो जाए |
15. जहाँ हो उस जगह का अच्छे से आनंद लो
कम समय में सारी जगहें घूमने की कोशिश ना करें क्योंकि इससे आप थक जाएँगे और कोई जगह अच्छे से नहीं देख पाएँगे | जिस जगह पर हैं वहाँ अच्छे से घूमें |
16. ई-मेल में रखें सभी सामान
सबसे ज़रूरी है कि आप अपने पासपोर्ट, होटल बुकिंग और टिकटों को स्कैन करके अपने पास ई-मेल में रख लें | अगर बिना दस्तावेज़ों के कहीं फँस जाएँ तो ये ई-मेल आपके बड़े काम आएगा |
17. ऑफलाइन मोड पर गूगल मैप का इस्तेमाल करें
हर जगह वाइ-फ़ाई नहीं मिल पाएगा इसलिए जब कनेक्शन मिले तो रूट को सेव कर लें और फिर जब ना मिले तो ऑफलाइन मोड पर रास्ता ढूँढ लें | ऑफ लाइन में गूगल मैप काम में लेने के लिए 'ओके गूगल' कहें और गूगल आस पास का इलाक़ा सेव कर लेगा |
18. स्थानीय मुद्रा निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल करें
हवाई अड्डे पर बने मानी कन्वर्टर्स / एक्सचेंजर्स का इस्तमाल करने पर काफ़ी ज़्यादा फीस लग सकती है | एटीएम में से हमेशा स्थानीय मुद्रा ही निकलती है इसलिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को काम में लें |
19. बुकिंग के लिए प्राइवेट ब्राउज़िंग चुनें
फ्लाइट टिकट बुक करते समय प्राइवेट ब्राउज़िंग का इस्तेमाल करें | कंट्रोल + शिफ्ट + एन दबा कर प्राइवेट ब्राउज़िंग विंडो खोल लें | अगली बार ऐसा करके बुक करवाएँगे तो काफ़ी पैसा बचा लेंगे |
20. पैसा बचाने के लिए समूह में यात्रा करें
तो जितना हो सके पैसा बचाईए और नई रोमांचक जगहों पर घूमिये | घूमिये और यादें सहेजिए, क्योंकि यादों को पैसों में नहीं तोला जा सकता|
अगर आपके पास भी ऐसे कुछ एक्सपर्ट टिप हैं तो Tripoto पर लिख कर इन्हें साथी यात्रियों के साथ बाँटें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |