क्या आपको पता है आप किस टाइप के ट्रैवलर हैं?

Tripoto

यात्रा करने की सबसे बेहतरीन बात ये है कि इस दौरान हमें तरह-तरह के लोगों के साथ मिलने और उन्हें जानने, समझने का मौका मिलता है। इसमें कोई शक नहीं कि यात्रा करना सबसे अच्छा काम है लेकिन यह समझना मुश्किल है कि हम किस तरह के टूरिस्ट हैं। तो हम आपको बताते हैं कि हमारे बीच किस-किस तरह के घुमक्कड़ लोग मौजूद हैं। इससे आपको अपने बारे में भी पता लगाने में आसानी होगी। और हाँ, आप शायद एक या उससे ज़्यादा किस्म के यात्री भी हो सकते हैं।

इन 5 बातों से पता लगा सकते हैं कि आप किस किस्म के घुमक्कड़ हैं:

1. फैमिली ट्रैवलर

ज्यादातर लोग फैमिली टैवलर होते हैं यानी हमेशा परिवार के साथ यात्रा करने को उत्सुक रहते हैं। जिसमें एक आप भी हो सकते हैं। घूमने के लिए आप हमेशा शांति और सादगी भरे स्थानों की खोज करते रहते हैं। आप परिवार के साथ समय-समय पर छोटे ब्रेक लेकर टेंशन फ्री यात्रा की योजना बनाते रहते हैं। परिवार के साथ किसी चीज़ के लिए बहुत पहले से योजना शायद ही बनाई जाती है, इसलिए मौका मिलते ही आप समय का अच्छा इस्तेमाल करते हैं।  

2. मन-मौजी ट्रैवलर

आप एक घुमंतु हो सकते हैं या एडवेंचर स्पोर्ट्स  के दीवाने। ऐसे यात्री अक्सर एक टिकट काउंटर से दूसरे टिकट काउंटर में घूमते रहते हैं, अपने ट्रैवल बैग को कभी पैक तो कभी अनपैक करते रहते हैं और अपनी यात्रा के लिए हमेशा एक ट्रैवल वेबसाइट से दूसरी ट्रैवल वेबसाइट पर नज़रे टिकाए रहते हैं। ऐसे लोग बहुत कम ही मिलते हैं लेकिन अगर आप भी इसी विचारधारा के हैं तो समझ लीजिए की आप अकेले नहीं हैं यानी आप जैसे और भी लोग हैं। यात्रा चाहे आप अकेले करें या ग्रुप में वो हमेशा मज़ेदार ही होती है।

3. आदर्श ट्रैवलर

वैसे तो ट्रैवलर मानते हैं कि यात्रा उनको आम ज़िंदगी से एक ब्रेक देगी, लेकिन उन यात्रियों के लिए नहीं जो पहले से ही अपनी यात्रा की योजना बनाते हैं। वो सिर्फ परफेक्शन ही पसंद करते हैं चाहे उसका मतबल ट्रिप पर भी एक रूटीन फॉलो करना ही क्यों ना हो! वे अपना अलार्म सेट करेंगे, अपने तय समय पर ही जागेंगे इसके बाद फिर अपने पूरे दिन के लिए योजना तैयार करेंगे। उनके आसपास स्थानीय भोजन उपलब्ध होने के बावजूद वे अपने फेवरिट मैकडॉनल्ड्स को तलाशने के लिए मीलों की यात्रा तय करते हैं क्योंकि सुरक्षित रहना ज़रूरी है। 

4. क्लासिक ट्रैवलर

इस सूची में आने वाले यात्रियों को 'पर्यटक' के नाम से जाना जाता है। ऐसे लोग सबसे लोकप्रिय जगहों की यात्रा करना पसंद करते हैं। ज्यादातर देखा जाता है कि इस तरह के पर्यटक अपने और सबसे वही पसंदीदा एक्टिविटीज़ (ताजमहल में कपल पोज़ करते या फिर गोवा में समुद्र तटों पर फूलों की प्रिंट वाली शर्ट पहने) करते दिखाई देते हैं। आपको भी अगर इस तरह की चीज़ें पसंद आती है तो फिर आप भी इसी श्रेणी के यात्री हैं। इस तरह के यात्रियों को किसी कंपनी की ज़रूरत नहीं पड़ती। उनके लिए बस एक टूर गाइड और शहर का नक्शा ही बता देता है कि शहर की कोई टूरिस्ट जगह देखना बाकी नहीं है। अगर आपको किसी कम मशहूर जगहों की तलाश करना पसंद है और आप अक्सर ऑफ बीट एक्टिविटीज़ करते हैं तो फिर आप अपने को किसी दूसरी कैटेगरी में रख सकते हैं।

5. 'सेल्फी के दीवाने' ट्रैवलर

'सेल्फी के दीवाने' यात्री तो आपको हर जगह ही मिल जाएँगे। घूमने के दौरान वे अपने कैमरे को देखकर बेहद खुश हो उठते हैं। वे हर वक्त अलग- अलग एंगल्स, बैकग्राउंड, अलग-अलग पहनावा और तरह-तरह के लोगों के साथ ना सिर्फ अपनी खुशी के लिए बल्कि सोशल मीडिया और लोगों को दिखाने के लिए ऐसा करते हैं। ऐसे लोग अकेले भी यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको इनके पास ना सिर्फ फोटो एल्बम बल्कि पूरा पोर्टफोलियो भी मिल जाए तो हैरान मत होइएगा। क्योंकि चुपके से ही सही, हमलोग भी तो कहीं ना कहीं ऐसा ही कर रहे हैं। क्या आप सहमत हैं?

आप खुद को किस कैटगरी में रखते हैं, कमेन्ट कर हमें ज़रूर बताएँ

 आप भी ट्रैवल से जुड़ी कोई भी दिलचस्प जानकारी Tripoto समुदाय के साथ जरूर साझा करें

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads