आम टूरिस्ट्स की नज़रों से दूर मनाली के पास 7 ऑफ़बीट जगह।

Tripoto
Photo of आम टूरिस्ट्स की नज़रों से दूर मनाली के पास 7 ऑफ़बीट जगह। by Ankit Kumar

मनाली भारत की उन जगहों में से एक है जिसको हर कोई घुम चुका है या घुमना चाहता है। किन्तु आप मनाली जा रहे तो कुछ ऑफ़बीट जगह के बारे में जान लें जो मनाली से नज़दीक ही हैं। वैसे तो मनाली जाने वाले बहुत कम लोग इन जगहों के बारे में जानते हैं और जानते भी हैं तो वहाँ जाने का प्लान नहीं बनाते। सो अगर आप मनाली जाने का सोच रहे तो एक बार हो आएँ इन 7 ऑफ़बीट जगहों पर भी जो बिल्कुल ही अलग अनुभव जोड़ेगा आपकी यायावरी जीवन में।

1. गुलाबा

गुलाबा का नाम मनाली के राजा गुलाब सिंह के नाम पर रखा गया है। ये ख़ूबसूरत जगह यहाँ पर खेले जाने वाले रोमांचक खेल के वजह से अधिक प्रसिद्ध है। यहाँ पर मनाली की तरह अपने साथी या परिवार के साथ न आकर, अकेले ही ट्रिप करना चाहेंगे। अगर आप कभी भी किसी ऐसी जगह जाना चाहें जहाँ जाकर अपनी लाइफ़ को रीस्टार्ट दे सके तो गुलाबा आपके लिए एकदम बेस्ट जगह है।

मनाली से कितना दूर?- 20 किलोमीटर की दूरी पर, कार से 30 मिनट का रास्ता।

कब जाएँ?- नवम्बर से फ़रवरी।

2. कोठी

कोठी मनाली से 14 किलोमीटर दूर एक बेहद ख़ूबसूरत गाँव है। आज के समय में सब लोग अपनी शहरी ज़िन्दगी में इतने ज़्यादा व्यस्त हो गए हैं कि वो अपने परिवार को तो दूर, अपने आप तक को समय नहीं दे पा रहे हैं। उन्हीं के लिए ये एक बेस्ट जगह है जहाँ जाकर वो अपने ज़िन्दगी के बारे में सोच सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी को पहले से बेहतर बना सकते हैं। कोठी एक ऐसी जगह है जहाँ पर बहुत सारी मूवीज़ की शूटिंग हुई है। यहाँ पर कवि, लेखक, आर्टिस्ट जैसे लोग अपनी प्रतिभा को और निखार पाएँगे।

मनाली से कितनी दूर?- 14 किलोमीटर दूर है, कार से 30 मिनट का रास्ता।

कब जाएँ?- वर्ष के किसी भी महीने जाएँ आपको कुछ नया सीखने मिलेगा।

3. स्तोना गाँव

अगर आप को बौद्ध धर्म के बारे में जानने में थोड़ा बहुत भी दिलचस्पी है तो सब कुछ छोड़ कर फ़ौरन यहाँ घूम आएँ। स्तोना गाँव बौद्ध लोगों का गाँव है। ये गाँव समुन्द्र से 2700 मीटर की ऊॅंचाई पर है, ये गाँव मनाली के हलचल से काफ़ी अलग और शान्त जगह है। यहाँ आकर लोगों को मन की शान्ति प्राप्त होती है। अगर यहाँ बरसात हो रही हो तो अपना कैमरा ले जाना मत भूलना क्या पता कब आपको आपके जीवन की सबसे ख़ूबसूरत फ़ोटो मिल जाए।

मनाली से कितना दूर?- 12 किलोमीटर की दूरी पर, कार से 25 मिनट का रास्ता।

कब जाएँ?- नवम्बर से जनवरी या जुलाई से सिम्तबर।

4. सोलंग घाटी

मनाली का हिमालय के क़रीब होने के कारण यहाँ से 13 किलोमीटर दूर ही सोलंग घाटी है। ये घाटी वर्ष के 12 महीने बर्फ़ से ही ढकी रहती है जिसके कारण आप घाटी को मनाली से जाते हुए दूर से ही देख लेंगे। यहाँ पर आने वाले लोग कैम्प, स्किंग, केबल कार राइड जैसे रोमांचक चीज़े करते हैं। मनाली से सोलंग घाटी का 30 मिनट का रास्ता आपको ज़िन्दगी भर याद रहने वाला है।

मनाली से कितना दूर?- 13 किलोमीटर की दूरी पर, कार से 30 मिनट का रास्ता।

कब जाएँ?- मार्च से जून या दिसम्बर से जनवरी।

5. रोहतंग पास

कुल्लू घाटी से लगा हुआ रोहतंग पास लगभग 3978 मीटर का है। ये स्पीति घाटी की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है। ये जगह केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए है। यहाँ आकर वो प्रकृति का असली मतलब समझ सकेंगे। वैसे तो यहाँ हर किसी को ज़िन्दगी में एक बार ज़रूर आना चाहिए परन्तु आप प्रकृति के क़रीब है तभी इसको अच्छे से जान सकेंगे।

मनाली से कितनी दूर?- 54 किलोमीटर की दूरी पर, कार से 1 घण्टा 30 मिनट का रास्ता।

कब जाएँ?- अप्रैल से अक्टूबर (वर्ष के बाक़ी समय बैंड रहता है)।

6. उदयपुर

उदयपुर भारत की सबसे विदेशी जगहों में से एक है। उदयपुर की यात्रा के समय पर्यटकों को लगता है कि वो भारत नहीं भारत के बाहर किसी अन्य देश में आ गए हैं। उदयपुर घूमते हुए पिछोला में नाव से सफ़र करने के साथ ही यहाँ का प्रसिद्ध विंटेज कार म्यूज़ियम भी देख सकते हैं। और यहाँ देखने के लिए फतेहपुर सागर, एकलिंगजी मन्दिर भी है। यहाँ घूमना मतलब भारत के उस भाग को देख लेना जो भारत की एक अद्भुत प्राचीन संस्कृति और मॉडर्न शैली का मेल-जोल है।

मनाली से कितना दूर?- कार से 7 घण्टे की दूरी पर।

कब जाएँ?- वर्ष के किसी भी महीने।

7. कतागला

अगर आपको कोई छोटा और ख़ूबसूरत गाँव देखना है तो कतागला जाना न भूलें। कसोल से केवल 3 किलोमीटर दूर पार्वती नदी के किनारे बसा ये ख़ूबसूरत गाँव जो आपको पार्वती नदी की असली सुन्दरता के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के क़रीब ले जाएगा। अगर आप रिटायरमेंट प्लान कर रहे तो अपने ज़िन्दगी के आख़री लम्हे यहाँ जाकर रहने का सोच सकते हैं।

मनाली से कितना दूर?- 60 किलोमीटर की दूरी पर, कार से 1 घण्टे 30 मिनट का रास्ता।

कब जाएँ?- नवम्बर से फ़रवरी।

Further Reads