हिमाचल प्रदेश भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। हर घुमक्कड़ की हसरत होती है कि वो हिमाचल की वादियों में कुछ दिन गुजारे। हिमाचल 5 हजार से ज्यादा घाटियों का घर है। जहाँ पर कुल्लू, मनाली, शिमाला, कसोल और धर्मशाला समेत कई फेमस जगहें हैं। मैं इन सभी जगहों पर तो नहीं जा सकता था। मैं चाहता था कि कोई किसी अनछुई जगहों के बारे में लिखे। मैं ऐसी ही किसी जगह पर जाना चाहता था, जहाँ ठंडी हवा के स्पर्श को महसूस कर सकूं, नदी की आवाज को सुन सकूं और अपने पैरों के नीचे साफ पानी को बहते हुए देखूं। ऐसे जगह, जहाँ लोग कम हों और भीड़भाड़ तो बिल्कुल न हो तो इसके लिए मैंने जगह चुनी, जिभी।
जब मैं हिमाचल प्रदेश जा रहा था तो मेरे दोस्तों ने पूछा कि हिमाचल में कहाँ जा रहे हो? मैंने बताया, जिभी। बहुत रिसर्च करने के बाद इस जगह के बारे में मुझे दो अच्छे ब्लॉग मिले। जिसके बाद मैंने जगह को घूमने का फैसला किया और लिखने के बारे में भी सोचा। जिभी हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहाँ के नजारे हैरान कर देने वाले हैं। सड़क के ठीक बगल से बहती नदी इस जगह को और भी सुंदर बना देती है।
जिभी हिमाचल प्रदेश के बंजर घाटी का छोटा और आखिरी गाँव है। इसके चारों तरफ पहाड़ और जंगल देवदार के पेड़ों से घिरे हुए हैं। जिभी से ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क सिर्फ 1 घंटे की दूरी पर है। जिभी की हरियाली से भरी खूबसूरती और सुकून का एहसास करना है तो आपको यहाँ के डोली गेस्टहाउस में ठहरना चाहिए। प्रकृति की सुंदरता को देखने के लिए गेस्टहाउस बढ़िया जगह है।
डोली गेस्टहाउस एक 65 साल पुराना पहाड़ी घर है, जिसे अब गेस्टह हाउस में बदल दिया गया है। इस गेस्ट हाउस को भारतीय सेना से रिटायर बीएस राणा चलाते हैं। वे चाहते हैं कि लोग जिभी आएं और इस जगह के टेक करें, चाय पीते हुए गाॅर्डन में रिलैक्स करें, नदी किनारे मछली पकड़ें और शाम को एक-दूसरे को अपने-अपने हिस्से की कहानी सुनाएं। डोली गेस्टहाउस के ठीक बगल में नदी बहती है जो इस जगह को आपके लिए मनमोहक बना देती है। पहाड़ों में ऐसे गेस्ट हाउस में रहना सपनों को पूरा करने के जैसा है। गेस्टहाउस के कॉटेज का खर्च 1500 रुपए है।
संपर्कः 01903-228231/9816058290
कैसे पहुँचे?
फ्लाइट सेः अगर आव हवाई मार्ग से जिभी जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम भुंतर एयरपोर्ट है। भुंतर से जिभी 60 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से आप लगभग 2 हजार रुपए में टैक्सी बुक कर सकते हैं। आप चंडीगढ़ दिल्ली से बस से औत तक आ सकते हैं। यहाँ से आपको जिभी के लिए टैक्सी मिल जाएगी, जिसका खर्चा आपको लगभग 1 हजार रुपए पड़ेगा।
रेल मार्गः जिभी आने के लिए ट्रेन अच्छा विकल्प नही है, इसलिए इसके लिए परेशान न हों।
वाया रोडः जिभी जाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प बस है। दिल्ली/चंडीगढ़ से बस मनाली होते हुए औत पहुँचिए। उसके बाद डोली गेस्ट हाउस के मालिक को कॉल करें वो औत से जिभी के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर देगा। इसके अलावा आप औत से बंजर पहुँचे। बंजर से जिभी सिर्फ 8 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से आप टैक्सी से जिभी पहुँच सकते है। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है फिर तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। आराम से गाड़ी चलाकर आप जिभी तक पहुँच सकते हैं।
क्या देंखें: जिभी वाटरफॉल, चौनी किला, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और सेरोयुल झील।
कब जाएं: जिभी में दिसबंर-फरवरी का मौसम बहुत ठंडा रहता ह। बर्फबारी भी बहुत होती है। अगर आप बर्फ को लेकर उत्साहित नहीं हैं तो साल भर में कभी भी जा सकते हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी जगह पर जाना चाहते हैं तो जिभी जरूर जाएं।
क्या आपने हाल ही में इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।