आधुनिक जयपुर का गौरव वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल

Tripoto
18th Jun 2018
Photo of आधुनिक जयपुर का गौरव वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल by Ajay Singh Chouhan

जयपुर एक ऐसा अनोखा शहर है जहां विरासत तो प्रचुर मात्रा में है ही, साथ ही साथ आधुनिकता भी कुछ कम नही है । यह लेख ऐसी ही एक जगह के बारे में है जो की आधुनिक वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है, जिसे वर्ल्ड ट्रेड पार्क के नाम से जाना जाता है । यह अद्भुत शॉपिंग मॉल जयपुर के मालवीय नगर इलाके में जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित है । इस पाँच मंजिला भव्य इमारत का उद्घाटन 2012 में हुआ था और तब से ही यह शहरवासियों और पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है । मॉल में दो पहिया और कार के लिए पर्याप्त अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा है । जहां तक बात है, मॉल में की जा सकने वाली गतिविधियों की तो विकल्पों की संख्या अनगिनत है ।

झूमर प्रकाश

Photo of World Trade Park, Jaipur by Ajay Singh Chouhan

वर्ल्ड ट्रेड पार्क दो ब्लॉक्स में विभाजित है जो आपस मे जुड़े हुए हैं । यहाँ 350 से भी ज्यादा स्टोर हैं जो की विभिन्न प्रकार की ज़रूरतों को पूरा करते हैं ।

परिधान और जूते की दुकानें

Photo of आधुनिक जयपुर का गौरव वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल by Ajay Singh Chouhan

प्रमुख परिधानों के स्टोर में ज़ारा, मार्क्स & स्पेंसर, लुइस फिलिप, आइकोनिक फैशन इंडिया, एडिडास, लेविस एक्सक्लूसिव स्टोर, एलन सोल्ली, वैन ह्यूसन, कैल्विन क्लेन, लकॉस्ट, पार्क एवेन्यू, यू एस पोलो, रेमंड इत्यादि हैं, पुरूष, महिलाओं और बच्चों सबके लिए कपड़ो के विकल्पों की कोई कमी नही होगी ।

कई छतरियाँ

Photo of आधुनिक जयपुर का गौरव वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल by Ajay Singh Chouhan

क्लार्क्स, एलड़ो, हश पपीस कुछ खास जूतों की दुकानें हैं ।

खाने पीने के लिए फ़ूड कोर्ट का अलग से सेक्शन है, जहाँ हर तरह के पकवान मिल जाते हैं साथ ही साथ पिज़्ज़ा, कॉफ़ी, आइसक्रीम इत्यादि के लिए विदेशी ब्रांड्स भी हैं ।

फूड कोर्ट

Photo of आधुनिक जयपुर का गौरव वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल by Ajay Singh Chouhan

सौंदर्य सामग्री के स्टोर की भी कोई कमी वर्ल्ड ट्रेड पार्क में नही है , चश्में, इत्र, टैटू के लिए ब्रांडेड और लोकल दुकानें यहां हैं । मोबाइल ,लैपटॉप, टीवी वगैरह इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रीमियम ब्रांड्स यहां उपलब्ध हैं ।

शॉपिंग सेंटर

Photo of आधुनिक जयपुर का गौरव वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल by Ajay Singh Chouhan

स्वारोवस्की, गीतांजलि, स्पार्कल्स कुछ मुख्य ज्वेलरी स्टोर हैं ।

मनोरंजन और गेमिंग के लिए अलग से फ़ूड कोर्ट के पास एक ज़ोन बना हुआ है जहां छोटे बच्चों से लेकर वयस्क जनों के लिए बहुतायत में विकल्प मिल जाएंगे साथ ही साथ सिनेपोलिस मूवी थिएटर फ़िल्म के शौक़ीन लोगों को अद्भुत वातावरण देगा । कुल मिलाकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क घूमने, ख़रीदारी करने, यार दोस्तों परिवार जनों के साथ भोजन करने या मनोरंजन हर प्रकार की क्रियाकलापों के लिए उपयुक्त है ।

वर्ल्ड ट्रेड पार्क का अल्ट्रा वाइड शॉट

Photo of आधुनिक जयपुर का गौरव वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल by Ajay Singh Chouhan

वर्ल्ड ट्रेड पार्क सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है, आस पास शोभित पार्क, जवाहर सर्किल, पत्रिका गेट, सरस पार्लर भी हैं जो की इस मॉल की लोकेशन को और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बना देता है ।

Further Reads