नमस्कार दोस्तों आज हम आपको गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहब पाकिस्तान की यात्रा करवाने वाले हैं बार्डर पार कर फिर करतारापुर कॉरिडोर के रास्ते इस गुरुद्वारा साहिब की यात्रा करना एक रोमांचक अनुभव है ये यात्रा करने के लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है |
जिसके बाद आपको एक ETA फ़ार्म मिलता है इस ETA और अपने पासपोर्ट के साथ आप इस यात्रा को कर सकते हैं इस यात्रा को करने के लिए आपको किसी भी तरह के वीज़ा की ज़रूरत नहीं है लेकिन इस यात्रा को करने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है पासपोर्ट आपका पह्चान मात्र है उस पर कोई भी एंट्री नहीं होती है|
बॉर्डर पर आपको भारत की तरफ़ से पाकिस्तान की तरफ़ ले जाने के लिए बस सर्विस उपलब्ध है गुरुद्वारा साहब का प्रबंध बहुत ही अच्छा है गुरुद्वारा साहिब की इमारत बहुत सुंदर है और बोहोत विशाल है हाँ गुरुद्वारा साहब मैं आप सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक रह सकते हैं |
लंगर की व्यवस्था बहुत अच्छी है यह साफ़ सफ़ाई का प्रबंध सारा दिन चलता रहता है और गुरुद्वारा के पास ही एक मार्केट बनी हुई है यहाँ से आप पाकिस्तान की बनी मिठाइयां और बाक़ी का सामान ख़रीद सकते हैं |
गुरुद्वारा श्री करतार पुरुष साहेब का ये सफ़र एक यादगार सफ़र है इसलिए आपको ज़िंदगी में एक वार जे यात्रा ज़रूर करनी चाहिए थी इस यात्रा की किसी भी जानकारी के लिए आप मुझे कॉमेंट कर सकते हैं और बाक़ी इस यात्रा के वीडियो आप मेरे YouTube चैनल Ranjit Sekhon Vlogs पर देख सकते हैं और उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी अगर आपको पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें|
#ranjitsekhonvlogs #kartarpurcorridor #kartarpursahib #pakistan