![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 1/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544083170_g1.jpg)
इस बात मे कोई दो राय नहीं कि गोवा में पूरे भारत के सबसे अद्भुत समुद्रतट हैं |
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 2/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/transfer/img/1235940/TripDocument/1544083268_g2.gif)
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 3/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544083288_g3.jpg)
मगर असल में गोवा में अपने समुद्रतटों से बढ़ कर भी कई आकर्षण हैं |
1. चलिए शुरुआत करते हैं यहाँ के हरे भरे पर्वतों से | जहाँ तक भी नज़रें जाती हैं, दूर दूर तक फैली हरियाली और खूबसूरत घाटियाँ ही दिखाई देती हैं | मोरमुगाँव, गोवा
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 4/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544083635_1.jpg)
2. गोवा में सिर्फ़ समुद्रतट ही नहीं हैं | अगर आपको ऐसा लगता है तो शायद आप को किसी ने यहाँ की मनोरम परिदृश्यों के बारे में नहीं बताया, जैसे गोवा के पणजी के उत्तर-पूर्व में स्थित चोरला घाट |
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 5/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544084124_3.png)
3. खूबसूरत सूर्यास्त की बात कर रहे हैं? दक्षिणी गोवा मे साल नदी के किनारे शाम के समय बस एक निगाह देख लें |
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 6/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544084452_5.jpg)
4. अगर जादू में विश्वास नहीं रखते तो गोवा का झरना देख लीजिए | कुदरत के करिश्मे पर विश्वास हो जाएगा |
दूधसागर का झरना
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 7/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544084594_6.jpg)
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 8/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544084640_7.jpg)
5. गोवा के मसाले के बागानों में पहुँच कर ऐसा लगता है जैसे बाहरी दुनिया से दूर एक अलग तरह की दुनिया में पहुँच गये हों |
सहकारी मसालों के बागान
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 9/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544084801_8.jpg)
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 10/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544084824_9.jpg)
6. गोवा के पेड़ पौधे और जंगल एक अलग ही प्रकार की सुंदरता दर्शाते हैं |
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 11/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544084889_10.jpg)
7. गोवा एक ऐसी जगह है जहाँ आप बिना ऊबे घंटों सड़कों पर मोटरसाइकल की सवारी कर सकते हैं |
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 12/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544085033_12.jpg)
8. और गोवा की सड़कों पर चलते चलते आप ऐसी ऐसी जगहों पर पहुँच जाएँगे जिन्हें देख कर आपको लगेगा कि आप एक काल्पनिक उपन्यास में जी रहे हैं |
सेंट ऑगस्टीन चर्च, पुराना गोवा
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 13/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544085552_122.jpg)
सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 14/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544085628_133.jpg)
9. गोवा मे हर कदम पे इतने सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे कि आप अपने फोन मे डूबना बंद कर देंगे |
![Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 15/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1235940/TripDocument/1544085798_14.jpg)
उम्मीद करते हैं कि इन आकर्षक तस्वीरों को देख कर आपको कहानियों-कविताओं, प्रेमरस और सौंदर्य मे डूबे गोवा का एक अलग पहलू देखने को मिला होगा | यहाँ समुद्रतटों के अलावा भी बहुत कुछ है |
गोवा के सबसे अच्छे समुद्रतटों के बारे मे ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
ये आर्टिकल अनुवादित है, ओरिजिनल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें: