9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं

Tripoto
Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 1/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस बात मे कोई दो राय नहीं कि गोवा में पूरे भारत के सबसे अद्भुत समुद्रतट हैं |

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 2/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 3/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

मगर असल में गोवा में अपने समुद्रतटों से बढ़ कर भी कई आकर्षण हैं |

1. चलिए शुरुआत करते हैं यहाँ के हरे भरे पर्वतों से | जहाँ तक भी नज़रें जाती हैं, दूर दूर तक फैली हरियाली और खूबसूरत घाटियाँ ही दिखाई देती हैं | मोरमुगाँव, गोवा

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 4/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. गोवा में सिर्फ़ समुद्रतट ही नहीं हैं | अगर आपको ऐसा लगता है तो शायद आप को किसी ने यहाँ की मनोरम परिदृश्यों के बारे में नहीं बताया, जैसे गोवा के पणजी के उत्तर-पूर्व में स्थित चोरला घाट |

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 5/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. खूबसूरत सूर्यास्त की बात कर रहे हैं? दक्षिणी गोवा मे साल नदी के किनारे शाम के समय बस एक निगाह देख लें |

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 6/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4. अगर जादू में विश्वास नहीं रखते तो गोवा का झरना देख लीजिए | कुदरत के करिश्मे पर विश्वास हो जाएगा |

दूधसागर का झरना

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 7/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 8/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. गोवा के मसाले के बागानों में पहुँच कर ऐसा लगता है जैसे बाहरी दुनिया से दूर एक अलग तरह की दुनिया में पहुँच गये हों |

सहकारी मसालों के बागान

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 9/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 10/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. गोवा के पेड़ पौधे और जंगल एक अलग ही प्रकार की सुंदरता दर्शाते हैं |

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 11/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

7. गोवा एक ऐसी जगह है जहाँ आप बिना ऊबे घंटों सड़कों पर मोटरसाइकल की सवारी कर सकते हैं |

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 12/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8. और गोवा की सड़कों पर चलते चलते आप ऐसी ऐसी जगहों पर पहुँच जाएँगे जिन्हें देख कर आपको लगेगा कि आप एक काल्पनिक उपन्यास में जी रहे हैं |

सेंट ऑगस्टीन चर्च, पुराना गोवा

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 13/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 14/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9. गोवा मे हर कदम पे इतने सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे कि आप अपने फोन मे डूबना बंद कर देंगे |

Photo of 9 कारण जो गोवा को इसके समुद्रतटों से अलग पहचान देते हैं 15/15 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

उम्मीद करते हैं कि इन आकर्षक तस्वीरों को देख कर आपको कहानियों-कविताओं, प्रेमरस और सौंदर्य मे डूबे गोवा का एक अलग पहलू देखने को मिला होगा | यहाँ समुद्रतटों के अलावा भी बहुत कुछ है |

गोवा के सबसे अच्छे समुद्रतटों के बारे मे ज़्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

ये आर्टिकल अनुवादित है, ओरिजिनल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें:

Further Reads