
Mahakaleshwar Temple Ujjain
मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर कोरोना काल में बंद किए गए थें, जिन्हें अब 80 दिन बाद कल सोमवार से दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। हालांकि, अभी भी मंदिर के गर्भगृह एवं नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इस दौरान ''मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। मंदिर में उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा, जो कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा चुके होंगे या जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट आई हो। प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं को इसका सर्टिफिकेट दिखाना होगा।'' उन्होंने कहा कि हर दिन सुबह छह बजे से शाम आठ बजे के तक 3,500 श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए दो-दो घंटे के सात स्लॉट बनाये गए हैं और एक स्लॉट में केवल 500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। मंदिर में कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

! Let us live and strive for freedom ! Freelance Journalist ! Politics ! News Junky ! Aks द्वारा सभी पोस्ट देखें