भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया

Tripoto
7th Dec 2022
Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

भारत निस्संदेह यात्रियों के लिए स्वर्ग के समान है। भारत जिस तरह के विविध इलाकों और संस्कृतियों को जन्म देता है, यह एक मेन्यू कार्ड जैसा दिखता है जिसमें चुनने के लिए सैकड़ों प्रकार के डेस्टिनेशन, तीर्थस्थल और व्यंजन हैं। अपने देश में इतनी खूबसूरत जगहें हैं कि घूमने की लिस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। लेकिन खूबसूरत जगहों में से कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें जादुई कहा जा सकता है। ये ऐसी जगहें हैं, जो ‘वन्डर’ से कम नहीं हैं और खास बात तो यह है कि इनके बारे में लोग कम ही जानते हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ नैचुरल वन्डर्स पर, जो अपने देख की खूबसूरती को उजागर करते हैं।

1. काबिनी, कर्नाटक (हनीमून के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

बहुत से लोग कर्नाटक राज्य में मैसूर के पश्चिम में 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काबिनी नदी के बारे में नहीं जानते हैं। द बाइसन काबिनी रिज़ॉर्ट, एक लक्ज़री वन्यजीव रिज़ॉर्ट है जो यहाँ का प्रमुख आकर्षण है और यहाँ से घने जंगल दिखाई देते हैं, जो कई जंगली जानवरों का घर है। झिलमिलाते तारों के बैकग्राउंड के साथ वाइन के 2 गिलास और रोमांटिक म्यूजिक के साथ एक लकड़ी की नाव पर एक झील में अपने पार्टनर होने की कल्पना करें! सोचकर ही कितना मन खुश हो जाता है। काबिनी आपको जंगल और रोमांस का सही संतुलन प्रदान करती है। यदि आप आधी रात को अपनी खिड़की के बाहर दो हरी आँखों को पीछे की ओर से घूरते हुए देखते हैं तो आश्चर्यचकित न हों!

2. सूला वाइनयार्ड्स, नासिक (काम से ब्रेक लेने के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप ट्रिप के दौरान कुछ अलग हटकर करना चाहते हैं तो आपको एक बार वाइनयार्ड टूरिज्‍म की ओर थोड़ा इंट्रेस्‍ट दिखाना चाहिए। सुला वाइनयार्ड की खासियत है कि यहां आप वाइनरी विजिट करने के अलावा यहां ठहर भी सकते हैं। वाइनयार्ड टूर में टूरिस्‍ट्स को खेतों और वाइनरी विजिट कराई जाती है। यहां अलग-अलग तरह की वाइन टेस्‍ट भी कराई जाती हैं। यहां पर सूला रिजॉर्ट है, जहां पर ठहरा जा सकता है। साथ ही यहां पर कैफी भी मौजूद है, जहां पर आप अपनी फैमिली के साथ लंच और डिनर के साथ वाइन का भी मजा ले सकती हैं। यहां आने का सबसे अच्‍छा वक्‍त जुलाई से सितंबर है। सर्दियों में भी यहां आया जा सकता है।

3. सिल्क रूट, सिक्किम (सोलो बैकपैकर्स के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण इसे हमेशा फैमिलीज, फ्रैंड्स ग्रुप्स और कपल्स ने इसे हमेशा अपनी बकेटलिस्ट से हमेशा इस जगह को बाहर ही रखा लेकिन यह हिमालय लवर्स के लिए बहुत ही खास जगह है। सिक्किम हिमालय पर्वत के बीच स्थित है। सिक्किम भारत का एक बहुत ही खूबसूरत और छोटा राज्य है, जो अपनी प्रकृति, जानवरों, नदियों, झीलों और सुंदर झरनों के लिए जाना जाता है। अगर आप छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सिक्किम से बेहतर जगह आपको कहीं नहीं मिल सकती। यहां की चोटियां, पवित्र झीलें, शानदार ट्रैकिंग करनी की जगह सिक्किम को एक परफेक्ट प्लेस बनाती हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह राज्य बिल्कुल बेस्ट है। साथ ही इसकी सीमा से लगे आप 3 देशों - पश्चिम में नेपाल, उत्तर में तिब्बत और पूर्व में भूटान की भी यात्रा कर सकते है , जो यहाँ से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर ही स्थित है। इन देशों की यात्रा करने के लिए आपको एक पासपोर्ट की भी जरूरत पड़ेगी।

4. चादर फ्रोजन रिवर ट्रैक, लद्दाख (ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

लद्दाख में 9 दिन लंबा चादर ट्रैक टूरिस्टों के बीच काफी पॉप्युलर है। यह ट्रैक असल में एक जमी हुई नदी है। इस नदी का नाम है जंस्कार। यह नदी सर्दियों में किस हद तक जम जाती है इसका अंदाज़ा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि इस पर लोग ट्रैकिंग भी करते हैं। इसी वजह से यह दुनियाभर में 'चादर ट्रैक' के नाम से भी मशहूर है। यह नाम इसे इसलिए दिया गया है क्योंकि सर्दियों में इस जंस्कार नदी के ऊपर बर्फ की चादर जैसी जम जाती और यहां का तापमान - 30°c से - 35°c तक चला जाता है। यह दुनिया का एकमात्र ऐसी ट्रैक है, जहां पूरी ट्रैकिंग नदी पर होती है। शायद इसीलिए इस ट्रैक को काफी रिस्की और साहसी माना जाता है। इस ट्रैक पर चलना जितना आसान दिखता है उतना है नहीं।

5. गोवा (पार्टी करने के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

जब हम 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' अफोर्ड नहीं कर सकते तो हम 'दिल चाहता है' करते हैं और हमें इसका कोई पछतावा नहीं है! गोवा परिवार में सबसे छोटे बच्चे की तरह है जिसे सभी प्यार करते हैं। चाहे वह किसी दोस्त का जन्मदिन हो, भाई का बैचलरेट हो, बहन की शादी हो, आपका अपना हनीमून हो, कजिन्स के साथ गेट टुगेदर हो, फैमिली आउटिंग हो या बिना किसी कारण के छुट्टी हो। गोवा हर चीज के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन की तरह है! गोवा जाये और आप देखेंगे कि असली गोवा क्या है। तो आप अब किसका इंतज़ार कर रहे हैं?

6. अल्लेप्पी, केरल (फैमिली वेकेशन के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

ये जगह बच्चों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। बैकवाटर और समुद्री तटों की वजह से अलेप्पी को पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है। यह शहर कोच्चि से 53 और त्रिवेन्द्रम के 155 किमी दूरी पर स्थित है। घूमने और केरल के स्थानीय लोगों की जीवन शैली से अवगत होना है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए केरल में अलेप्पी को सबसे बेहतरीन जगह माना जाता है।

7. जैसलमेर, राजस्थान (इतिहास प्रेमियों के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल के बारे में सुना है? यह एक 3 दिवसीय उत्सव है, जिसे आम तौर पर फरवरी के मध्य में आयोजित किया जाता है। इस बार स्वर्ण नगरी जैसलमेर में विश्व विख्यात डेजर्ट फेस्टिवल का आयोजन 13 से 16 फरवरी तक किया जाएगा। इन तीन दिनों में जैसलमेर में कई कल्चरल इवेंट के साथ सेलिब्रिटीज नाइट का भी आयोजन होगा। पर्यटक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ऊंट दौड़, पगड़ी बांधने, और सबसे अच्छी मूँछ की प्रतियोगिता का आनंद ले सकते हैं। सजे संवरे ऊंट उनकी सफारी, पारंपरिक परिधानों में कलाकृतियां करते हुए लोगों को देखने का अलग ही मजा है। कैमल के साथ डेजर्ट सफारी करने का भी अलग ही रोमांच है, और तो और पोलो खेलने की भी व्यवस्था होती है।फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए तो यह जगह जन्नत से कम नहीं। इसलिए अच्छा फोन या कैमरा कैरी करना बिल्कुल न भूलें।

8. कच्छ, गुजरात (बाइकिंग का शौक रखने वालों के लिए)

Photo of भारत की वह 8 शानदार जगहें जिन्हें आपने कभी सीरियसली नहीं लिया by Pooja Tomar Kshatrani

पहाड़ियों को भूल जाइए और कच्छ के सफेद रेगिस्तान में घूमिए ताकि ढेर सारा छिपा हुआ खजाना मिल सके। कच्छ के रण को दुनिया के सबसे बड़े नमक रेगिस्तान के रूप में जाना जाता है। यह कच्छ में सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। इस खूबसूरत विशाल रेगिस्तान में कई प्रसिद्ध फिल्मों की शूटिंग हुई है जैसे मगधीरा और रामलीला। पूर्णिमा की रात यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाना एक भारी अनुभव है। नवंबर से फरवरी तक हर साल आयोजित होने वाले रण उत्सव के लिए प्रसिद्ध, आप कच्छ के रण में संगीत, संस्कृति, नृत्य और विभिन्न गतिविधियों जैसे ऊंट गाड़ी की सवारी, राइफल शूटिंग, सांस्कृतिक शो आदि का आनंद ले सकते हैं। चूंकि कच्छ सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र है, इसलिए गांवों में बाइक की सवारी भी एक अच्छा विचार है। यहां राइडिंग के लिए दिसंबर से मार्च का समय सबसे अच्छा है।

क्या आपने इन शहरों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads