भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके

Tripoto
10th Feb 2021
Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav
Day 1

भारत एक बहुत ही बड़ा और सुंदर देश है। यहाँ पर बहुत से खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस भी है जोकि भारत में ही नही बल्कि विदेशो में भी काफी फेमस है।यही वजह है कि भारत में टूरिस्टो का तांता लगा रहता है।यहाँ हरे भरे जंगल, ऊँचे-ऊँचे पहाड़ो से लेकर नदियाँ और सुंदर -सुन्दर समुन्द्र के बीच भी है।जो सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करते है।भारत में पर्यटन कई नजरियों से महत्वपूर्ण है।एक तरफ तो इससे विदेशी मुद्रा देश में बढ़ेगी साथ ही साथ रोजगार के भी बहुत से रास्ते खुल जाएंगे।यही वजह है कि सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने में अग्रसर है।लेकिन वही दूसरी तरफ यहाँ के टूरिस्ट स्थानों पर टूरिस्टों के साथ कई प्रकार की ठगी भी होती है जोकि पर्यटकों का मजा बढाने के बजाए उनके पर्यटन में रूचि कम करता जा रहा है। बदलते दौर के साथ ठगी का चेहरा भी बदल गया है।इस ने अब ट्रैवल एजेंट, गाइड, दुकानदार, मुद्रा बदलने वाले और टैक्सी ड्राइवरों की शक्लें अख्तियार कर ली हैं हम आपको ऐसे ही कुछ ठगी के विषय में बताएंगे जो आपकी अगली ट्रिप में आपके बहुत काम आएगी।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

1-किराये पर व्हीकल देने के नाम पर ठगी

भारत में बहुत से ऐसे टूसिस्ट स्पॉट है जहाँ टूरिस्टों को घूमने-फिरने के लिए किराये पर car या moterbikes उपलब्ध करवाते है।टूरिस्ट इनका इस्तेमाल करते है ताकि वो घूमने का मजा अपने हिसाब से ले सके।लेकिन ठगी करने वाले शातिर लोग भी इस धंधे में उतर चुके हैं। ये लोग जानबूझकर कस्टमर को कई बार ऐसे व्हीकल किराये पर दे देते है जो पहले से ही डेंट वाली हों। कस्टमर बिना ध्यान दिए उन्हें ले लेता है और फिर लौटते हुए वे लोग इसे उस डेंट के भी पैसे वसूल लेते है।

कैसे बचें?

ऐसे लोगों से निपटने का सबसे कारगर और सबसे बढ़िया तरीका है कि आप जिस दुकानदार से गाड़ी किराये पर ले रहे है उसका वीडियो अपने मोबाइल पर बना ले और साथ ही फोटो भी खिंच ले।इन फोटो और वीडियो को अपने ग्रुप के सभी लोगो को दे दे। ताकि इन व्हीकल को वापस करते समय जब दुकानदार कोई नाटक करे तो आप उसे सबूत दिखा सके।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

2-धार्मिक स्थानों पर अनुष्ठानों के नाम पर ठगी

भारत को धर्म गुरु कहाँ जाता है क्योंकि यहाँ पर लोगो की भगवान और धर्म में बहुत आस्था है।यही कारण है कि यहाँ के धार्मिक स्थानों पर पूजा -पाठ की एक रीत सी बन गयी है और यही रीत ठगी करने वालो के कमाई का एक जरिया बन गया है।भारत में बहुत से ऐसे मंदिर है जहाँ पर लोगो से दर्शन और पूजा के नाम पर पैसे वसूले जाते है।मन्दिरो के पंडित वहाँ आये श्रद्धालुओं से कई प्रकार के अनुष्ठान करने को कहते है और फिर उसकी कीमत वसूलते है।खास कर विदेशो से आये पर्यटक इनका ज्यादा शिकार होते है।

कैसे बचें?

इससे बचने के आप जब भी किसी मंदिर में जाए तो पूजा-पाठ के लिये किसी पंडित के पास न जाकर स्वमं ही पूजा करने का प्रयास करे।किसी पूजा करवाने वाले से पूजा करवाना हो तो पहले ही लेन-देन की बात स्पष्ट कर ले।जितना आपको पता हो बस वही अनुष्ठान करे किसी के कहने पर किसी अनुष्ठान को न करवाए।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

3-विदेश से आए सैलानियों से ठगी

विदेशो से आये हुए सैलानी आये दिन भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगे जाते है।इसकी कई वजह है परंतु दो मुख्य वजह है,पहला यह की विदेशी पर्यटको को ड्रग्स की तलब होती है और दूसरी यौनिच्छा।यहाँ पर उनकी इसी इच्छा की पूर्ति के नाम पर मोटी रकम वसूलते है और कई बार तो वे गलत लोगो के हत्थे चढ़ जाते है जिनसे उन्हें भरी नुक्सान झेलना पड़ता है।

कैसे बचें?

भारत आये विदेशियों को यह जरूर याद रखना चाहिए की वे यहाँ पर्यटन से मन की शांति और ख़ुशी पाने आये है न की खुद का नुकसान करवाने।इसलिए उन्हें जांच पड़ताल के साथ साथ आत्मनियंत्रण से भी रहना चाहिए।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

4-गाइड के नाम पर ठगी

भारत में पर्यटन के लिए आने वाले सैलानियों को ठगने के लिए फर्जी गाइड बिल्कुल तैयार बैठे रहते हैं।ये गाइड सैलानियों को सस्ते पैकेज के नाम पर फसाते है।वो उन्हें पहले तो कहते है कि पूरा शहर घुमाएंगे और फिर बाद में कम समय का बहाना बनाकर एक या दो जगह घुमा कर ही छोड़ देते है।और फिर अच्छी खासी रकम भी वसूल लेते है।शहर की सीमा में दाखिल होते ही फर्जी टूरिस्ट गाइड सैलानियों पर डोरे डालना शुरू कर देते हैं। जानकारी के अभाव में सैलानी भी बहकावे में आकर आसानी से इनका शिकार हो रहे हैं।

कैसे बचें?

इस तरह के लोगो से बचने के लिए आप जब भी कोई गाइड करे तो पहले ही सारी बातो का पता लगा ले और गाइड से लिखित में सब प्लान ले की कितने समय में कहाँ-कहाँ घूमना है।ताकि बाद में कोई भी परेशानी होने पर आप कंप्लेन कर सकें।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

5-खरीदारी में दलाली

वैसे तो इसमें भी विदेशी पर्यटक ही अधिक फंसते हैं लेकिन इसमें भारतीय पर्यटक भी खूब ठगों का शिकार होते हैं। जब लोग कही घूमने जाते है तो वहाँ खरीदारी तो करते ही है जैसे, सस्ते कपड़े और कुछ गिफ्ट्स।लेकिन भूलकर भी आप वहाँ के रिक्शे वालों या टैक्सी वालों से इस बारे में बात ना करिये क्योंकि इन लोगों की हर बड़ी-छोटी दुकान, होटल और रेस्टोरेंट में दलाली तय होती है। अगर ये लोग आपको किसी दुकान पर ले जाएंगे तो आपसे फालतू रकम ऐंठी जानी तय है।दुकानदार भी इन लोगों को देने वाली दलाली के पैसे ग्राहक से ही वसलूते हैं।

कैसे बचें?

अगर आप किसी पर्यटन स्थान पर जाते है और वहाँ जाकर कुछ खरीदना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप होटल स्टाफ से बात करें। अगर आपको वहाँ कोई लंबे समय से रह रहा क टूरिस्ट मिल जाता है तो उससे बात करें। आप चाहे तो गूगल की भी मदद ले सकते हैं।इससे आप इन समस्याओं से बच सकते है।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

6-होटल की बुकिंग में ठगी

आज कल हर कोई ऑनलाइन के माध्यम से ही सारी बुकिंग करना चाहता है।जब भी लोग कही घूमने का प्लान बनाते है तो ट्रैन,प्लेन,और होटलो की बुकिंग ऑनलाइन ही करते है ताकि उन्हें अपनी यात्रा पर किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।ऑनलाइन बुकिंग में कंपनी वाले अच्छे अच्छे प्लान बताकर ग्राहकों को आकर्षित करते है और फिर बाद में उनके प्लान का कुछ ही हिस्सा ग्राहकों के हिस्से आता है।ऐसे ही कई बार ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर हजारों रुपये ग्राहकों के खाते में से कट जाते है और बुकिंग भी नही हो पाती।

कैसे बचें?

ऑनलाइन बुकिंग करते समय ये ध्यान रखे की बुकिंग हमेशा भरोशेमन्द कंपनी से ही करे।सभी बुकिंग करते समय लिखित में ही ले।ताकि बाद में जो सुविधाये आपको नही मिले उसके लिए आप कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सके।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

7-मुद्रा बदलने के दौरान चौकसी

इस तरह की ठगी का शिकार भी अक्सर विदेशी पर्यटक ही होते है।क्योंकि विदेशी पर्यटक का पहला कार्य देश में मुद्रा बदलने का होता है।इसके लिए वे विदेशी मनी एक्सचेंजर की मदद लेते है।जो उन्हें उनकी मुद्रा के बदले भारतीय करेंसी देते है।कई बार इस चक्कर में लंबी लाइनो से बचने के लिए ये पर्यटक ऐसे मनी एक्सचेंजर की मदद ले लेते है जो गैर कानूनी ढंग से ये काम कर रहे है।इस तरह ये पर्यटक अपनी मुद्रा भी गवा बैठते है और इनके हाथ बस नकली करेंसी आती है। जिससे वे कुछ खरीद भी नही पाते है।

कैसे बचें?

अगर आप ऐसी ठगी से बचना चाहते है तो अपनी मुद्रा को ऐसे एक्सचेंजर से ही बदले जिसके पास लाइसेंस हो ताकि आपको मिलने वाली मुद्रा नकली न हो।

Photo of भारतीय पर्यटन स्थानों पर ठगी के 8 नायाब तरीके by Priya Yadav

8-दुभाषिये का रखे इंतजाम

भारत विविधताओं का देश है यहाँ कई प्रकार की बोलिया बोली जाती है।यही कारण है की कई जगहों पर ये ठगी का कारण बन जाता है।भाषा अलग होने के कारण हम अपनी बात सही तरह से समझा नही पाते और ठग किस्म के लोग इस बात का फायदा उठा लेते है।आप सामने वाले को कुछ और समझ रहे होते है और वो कुछ और ही समझ जाता है जिसके कारण ठगों का फायदा हो जाता है और आप ठगी के शिकार हो गए होते है।

कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए आप गाइड या दुभाषिये की मदद ले सकते है जो आपको वहाँ की भाषा समझने में मदद करेगा और आप अपनी बात सही ढंग से कह पाएंगे और सामने वाले की भाषा को समझ भी पाएंगे।

तो अगली बार जब आप यात्रा पर निकले तो ऐसे ठगों से सावधान रहें।अन्यथा आपकी जेब को भी भरी ठगी का शिकार होना पड़ सकता है और इससे आपकी सुखद यात्रा में रंग में भांग पड़ सकता है।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads