आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग खूब फैशन में है। बॉलीवुड के एक्टर्स हों या टीवी के कलाकार..आपके दोस्त हों या फिर रिश्तेदार..हर कोई शादी के लिए अपना बैग पैक कर या तो विदेश जाना चाहता है या फिर बीच के किनारे शादी के फेरे लेकर उन पलों को बनाना चाहता है यादगार। अगर आप भी वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो हमारे पास एक और अच्छा आईडिया है। क्यों ना आप पहाड़ों पर, खुले आसमान और ठंडी हवा के बीच अपने इस खास दिन को दें वो ‘मोमेंट टू चेरिश’ वाली फील। कहां प्लान कर सकते हैं वेडिंग हम आपके बता रहे हैं।
1. ऋषिकेश, उत्तराखंड
नई शुरुआत का स्वागत करने के लिए यह खूबसूरत जगहों में से एक है! आप शक्तिशाली हिमालय और बैकग्राउंड में गंगा नदी के साथ सबसे सुंदर प्री-वेडिंग फोटो शूट कर सकते हैं। गंगा का कल-कल करता हो पानी और पहाड़..रिवर फेसिंग कई ऐसे होटल हैं यहां जो आपकी शादी को यादगार बना देंगे। यहां का शांत वातावरण, खूबसूरत मंदिर और नेचर लोगों को खूब पसंद आता है। यहां गंगा किनारे शादी समारोह के लिए बेस्ट प्लेस है।
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं: द रोज़ेट गंगा, ताज ऋषिकेश रिज़ॉर्ट और स्पा
2. शिमला, हिमाचल प्रदेश
पहाड़ो पर हो शादी की ख्वाहिश और शिमला का ज़िक्र ना होना तो सरासर नाइंसाफी है। यह न केवल सबसे अधिक मांग वाले हिल स्टेशनों में से एक है, बल्कि अंतरंग शादियों के लिए भी पसंदीदा है।इस ऑफबीट लोकेशन में शादी का प्लान आपके फ्रेंड्स और रिश्तेदारों कोबहुत एक्साइटेड लगेगा। सुंदर संपत्तियों का घर, भारत में सबसे पुराने जगहों में से एक, शिमला में आपके पास आपके पास अविस्मरणीय शादी के अनुभव के लिए चुनने के लिए बहुत कुछ होगा।
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं: ताज ठियोग रिज़ॉर्ट और स्पा, द ओबेरॉय सेसिल
3. कश्मीर
पृथ्वी के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में अपनी शादी करने की ख्वाहिश सभी की होती है ! अगर आपकी भी ऐसी ख्वाहिश है तो अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग कश्मीर में ही करने की योजना बनाएं। इसके अलावा, आपकी शादी के जश्न के लिए, कश्मीर में कई आश्चर्यजनक दृश्य हैं, जिन्हें आप अपने मेहमानों को इसकी सुंदरता से चकित करने के लिए चुन सकते हैं।
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं : श्रीनगर में रहते हुए, आप विवांता बाय दल व्यू, होटल रैडिसन को चुन सकते हैं; गुलमर्ग में, आप द खैबर हिमालयन रिज़ॉर्ट एंड स्पा के लिए जा सकते हैं; इसके अलावा, आप पहलगाम में होटल पाइन एन पीक पर भी विचार कर सकते हैं।
4. मुन्नार, केरल
मुन्नार दक्षिण भारत का एक रत्न है, और यह सुंदरता से घिरा हुआ है जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते। जबकि इसका माहौल और मौसम लगभग पूरे साल खुशनुमा रहता है, केरल में स्थित मुन्नार अपने चाय के बागानों के लिए तो प्रसिद्ध है ही,आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी यह जगह कपल्स के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। यहां के मन को छू लेने वाले नज़ारे किसी रोमांचकारी अनुभव से कम नहीं है। कॉफी के बगीचे, झरने और भव्य घाटियाँ हैं जहाँ आप एक सुंदर अंतरंग शादी की योजना बना सकते हैं!
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं: क्लब महिंद्रा रिज़ॉर्ट, दक्षिणी पैनोरमा इंद्रिया रिज़ॉर्ट और स्पा
5. महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के आसपास अगर शादी का डेस्टिनेशन ढूंढ रहे हैं तो महाबलेश्वर से परफेक्ट कोई और जगह हो ही नहीं सकती। मुंबई हो या पुणे, यहां पहुंचना भी आसान है और होटल भी यहां एक से बढ़कर एक हैं। चिलचिलाती गर्मी से दूर, मुंबई और पुणे के अधिकांश लोगों के लिए महाबलेश्वर एक पसंदीदा स्थान है, जो हमेशा एक त्वरित पलायन के लिए उत्सुक रहते हैं।
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं: ले मेरिडियन महाबलेश्वर रिज़ॉर्ट और स्पा, बेला विस्टा रिज़ॉर्ट
6. कोडाईकैनाल
समुद्र तल से 7200 वर्ग फुट की ऊंचाई पर बसा यह गंतव्य सभी खूबसूरत चीजों से बना है। पश्चिमी घाट के लुभावने दृश्य पेश करते हुए, यह जगह एक शानदार जगह है, फिर भी एक शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक उल्लेखनीय जगह है। इसलिए, यदि आप भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहते हैं, तो कोडाइकनाल आपकी पसंद होनी चाहिए।
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं: कार्लटन और स्टर्लिंग कोडाई घाटी
7. कूर्ग, कर्नाटक
कर्नाटक के पश्चिमी घाट पर स्थित कुर्ग अपने सदाबहार जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। अगर आपको शांत वातावरण और बरसात के बाद होने वाली वह धुंध पसंद है तो समझ लिजिए यही है आपके ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन। भारत का स्कॉटलैंड जिस जगह को कहा जाता है वहां तो शादी प्लान करना बेशक किसी सपने को हकीकत में बदलने सा है।
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं: ताज मदिकेरी रिज़ॉर्ट एंड स्पा और कूर्ग वाइल्डरनेस रिज़ॉर्ट
8. लोनावला, महाराष्ट्र
..आती क्या खंडाला’? ये गाना सुनते ही खंडाला की खूबसूरती, वहां की बरसात आंखों के सामने आ जाती है। लेकिन खंडाला सिर्फ चिक्की खाने और फोटो खिंचवाने के लिए ही नहीं फेमस है...आप यहां शादी भी प्लान कर सकते हैं। यहां की हरियाली और मनमोहक नज़ारे ही तो हैं जो रोमांटिक कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करते है। फेमस हिल स्टेशन है तो बेस्ट व्यू वाले होटल आसानी से मिलेंगे और इंतज़ाम भी सब टॉप क्लास।
वेन्यू स्थल जिन्हें आप चुन सकते हैं: डेला रिज़ॉर्ट, अपर डेक रिज़ॉर्ट, द ड्यूक्स रिट्रीट, और बहुत कुछ।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।