मसूरी और रस्किन बॉन्ड का रिश्ता वैसे ही है जैसा दिल और धड़कन का है। मसूरी के प्रति रस्किन बॉन्ड के लगाव के पीछे जरूर कुछ न कुछ कारण रहा होगा। मसूरी उत्तराखंड की खूबसूरती ने चार चाँद लगाने का काम करता है। दक्षिण से दून घाटी और पूर्वोत्तर से नॉर्थ ईस्ट के पहाड़ों से घिरा ये आकर्षक हिल स्टेशन शुरू से पर्यटकों की जान बना हुआ है। मसूरी का मस्ताना मौसम, शॉपिंग करने के लिए स्थानीय बाजार और शानदार नजारे इस हिल स्टेशन को बेहद कीमती बनाते हैं। अगर आप मसूरी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमने मसूरी की कुछ बेहतरीन जगहों की सूची तैयार की है जिससे आपकी ट्रिप और भी ज्यादा हसीन बन जाएगी।
1. केम्प्टी फॉल्स
यदि आप मसूरी के सबसे शानदार और देखे जाने वाले पयर्टन स्थलों की सूची बनाएंगे तो उसमें केम्पटी फॉल्स का नाम शामिल होना तय है। मसूरी आने वाला हर सैलानी केम्प्टी फॉल्स की सुंदरता को देखने की चाहत रखता है। लगभग 4,500 फीट की ऊँचाई से गिरते हुए इस झरने की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। केम्प्टी फॉल्स को देखने का सबसे अच्छा और सही समय गर्मियों के महीने में होता है। यदि आप इस झरने का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो आपको मई से सितंबर के बीच यहाँ आना चाहिए। हालांकि इस समय मसूरी में पर्यटकों की भीड़ मिलना तय है लेकिन यदि आप अपनी ट्रिप की प्लानिंग अच्छे से करें तो आप भरपूर मजा उठा सकते हैं।
2. सोहम हेरिटेज आर्ट सेंटर
यदि आप अपनी मसूरी ट्रिप में पहाड़ी संस्कृति और आर्ट का तड़का जोड़ना चाहते हैं तो आपको सोहम हेरिटेज आर्ट सेंटर से बेहतर जगह नहीं मिलेगी। इस सेंटर में आपको तरह तरह की पेंटिंग और मूर्तियाँ देखने मिलेंगी। सोहम हेरिटेज आर्ट सेंटर एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है इसलिए इस जगह के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है। सेंटर के एक हिस्से में आजादी के पहले का हिमाचली कल्चर दिखाया गया है। इसके अलावा सेंटर में पारंपरिक से लेकर मॉडर्न आर्ट तक सभी तरीकों से बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शित की गई हैं। प्यारे से बगीचे के बीच में बना सोहम हेरिटेज आर्ट सेंटर सभी की लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए।
एंट्री फीस: 100 रुपए
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक। दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक
गुरुवार और शुक्रवार को सेंटर बंद रहता है।
3. लाल टिब्बा
मसूरी की सबसे लोकप्रिय ट्रेक में शुमार लाल टिब्बा वाकई करने लायक है। यदि आपको ट्रेकिंग का शौक है तब आपको इस ट्रेक पर जरूर जाना चाहिए। 7,464 फीट की ऊंचाई तक के जाने वाली इस ट्रेक पर आपको पहाड़ों के विहिंगम नजारों के साथ साथ हरे भरे बुग्याल भी देखने के लिए मिलेंगे। ज्यादातर लोग लाल टिब्बा की चोटी से सनराइज और सनसेट देखना पसंद करते हैं। खास चीज ये भी है कि लाल टिब्बा की चोटी पर एक दूरबीन की व्यवस्था की गई है जिससे किस्मत अच्छी होने पर बद्रीनाथ और केदारनाथ पर्वत की झलक दिखाई देती है। लगभग 7 किलोमीटर लंबी इस ट्रेक पर फोटोग्राफी और चित्रकारी के लिए भी बढ़िया वैरायटी है।
4. माल रोड
यदि मसूरी में कोई एक जगह है जिसके बारे में सभी को मालूम है तो वो माल रोड है। खैर माल रोड नाम की सड़क तमाम अन्य शहरों में भी है और बाकी सभी की तरह मसूरी में भी ये जगह देखने लायक है। अगर आप हनीमून के लिए दिसंबर में मसूरी में देखने के लिए रोमांटिक जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो माल रोड आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। ये एक शॉपिंग प्लेस है जहाँ रेस्तरां और खरीदारी करने के लिए ढेर सारी दुकानें हैं। सर्दियों में, खासतौर से दिसंबर से जनवरी तक, बर्फबारी देखने के लिए माल रोड की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। वास्तव में ये जगह अपने पार्टनर के साथ एक लंबी रोमांटिक वॉक लेने के लिए परफेक्ट है।
5. कंपनी गार्डन
कंपनी गार्डन के नाम से मशहूर मसूरी का म्युनिसिपल गार्डन ढेर सारी हरियाली से भरा हुआ है। यदि आप मसूरी की भीड़ से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ समय कंपनी गार्डन में बिताना चाहिए। चाहे मौसम कैसा भी हो, ये जगह आपको कभी निराश नहीं करेगी। गर्मी, मानसून और सर्दी तीनों मौसम में इस जगह का करिश्मा कुछ अलग ही रहता है। इसी वजह से कंपनी गार्डन में अक्सर आपको प्री वेडिंग फोटोशूट होते हुए दिखाई दे जाएंगे। मसूरी के इस गार्डन की एक नहीं बल्कि तमाम खूबियाँ हैं। रंग-बिरंगे फूलों से भरे पौधे, फव्वारे, कृत्रिम झरना और झील जहाँ पेडल बोटिंग की जा सकती है, इनमें से कुछ हैं। अंग्रेजों द्वारा बनवाया गया ये गार्डन आज मसूरी टॉप पर्यटन स्थलों में गिना जाता है।
6. मॉसी फॉल्स
मोसी फॉल्स मसूरी की वो जगह है जहाँ बैठकर आप घंटों रिलैक्स कर सकते हैं। प्रकृति, पानी और पहाड़ों से घिरी ये जगह हर घुमक्कड़ को खुश कर देती है। ज्यादातर लोग केम्प्टी फॉल्स देखना पसंद करते हैं इसलिए आम दिनों में यहाँ आपको न के बराबर भीड़ मिलेगी। इस झरने के आसपास अच्छी हरियाली है जिसके कारण यहाँ पक्षियों की चहचहाहट भी सुनाई देती है। झरने के सामने एक शिव मंदिर है, जहाँ आप दर्शन कर सकते हैं। हालांकि, मॉसी फॉल्स तक पहुँचने के लिए आपको पैदल चलना पड़ता है इसलिए यदि आपको किसी प्रकार की परेशानी है तो इस झरने पर जाने से बचना चाहिए।
7. गन हिल प्वाइंट
लाल टिब्बा के बाद मसूरी में दूसरे सबसे ऊँचे प्वॉइंट के रूप में प्रसिद्ध, गन हिल प्वाइंट बर्फ से ढके हिमालय को देखने के लिए मसूरी में सबसे अच्छी जगह है। यदि आप अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने मसूरी आना चाहते हैं तो ये जगह अपने आप में एक दर्शनीय पिकनिक स्थल है। यदि आपके साथ बच्चे हैं, तो आप माल रोड के पास से केबल कार लेकर पहाड़ी तक पहुँच सकते हैं। गन हिल इतनी ऊँचाई पर है कि यहाँ से दून घाटी और बर्फ से ढके हिमालय के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं। आपको पहाड़ी के ऊपर खानपान और खरीदारी करने के लिए दुकानें मिल जाएंगी।
8. क्लाउड्स एंड
क्लाउड्स एंड मसूरी शहर का अंतिम बिंदु है। ये पूरी जगह घने चीड़ और देवदार के जंगलों में लिपटी हुई है। नतीजतन, क्लाउड्स एंड मसूरी की खूबसूरत जगहों में से एक है, जहाँ से आप मसूरी के सबसे शानदार नजारे देख सकते हैं। इसके पास ही मसूरी लाइब्रेरी है जो पर्यटकों के लिए एक और हॉट स्पॉट है। क्लाउड्स एंड का एक अन्य आकर्षण ब्रिटिश हेरिटेज बिल्डिंग है, जो अंग्रेजी शासन का प्रमाण है। क्योंकि ये निजी संपत्ति है इसलिए पर्यटकों को क्लाउड्स एंड से सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए टिकट खरीदना होता है।
क्या आप मसूरी गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।