भीड़भाड़ से दूर एक गोवा जिसे हर घुमक्कड़ को देखना चाहिए! क्या आपने देखी हैं गोवा की ये 8 जगहें?

Tripoto
Photo of भीड़भाड़ से दूर एक गोवा जिसे हर घुमक्कड़ को देखना चाहिए! क्या आपने देखी हैं गोवा की ये 8 जगहें? by Deeksha

बीच के किनारे पार्टी करना, बीयर पीना और गोवा का हिप्पी कल्चर एन्जॉय करना हर घुमक्कड़ की लिस्ट में शामिल होता है। गोवा नॉर्थ और साउथ दो हिस्सों में बंटा हुआ है। जहाँ गोवा का एक पार्ट हर पार्टी एनिमल का ड्रीम डेस्टिनेशन होता है वहीं नॉर्थ गोवा स्लो ट्रैवल करने वालों के लिए खास जगह है। खैर चाहे नॉर्थ हो या साउथ, गोवा तो गोवा है और जो एहसास भारत के सबसे शानदार पार्टी डेस्टिनेशन में होता है, वो आपको और कहीं नहीं मिलेगा। ये तो हुई वो बातें जो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इंस्टाग्राम वाले गोवा से परे भी एक दुनिया है जहाँ कई ऐसी रोचक जगहें हैं जो देखने लायक हैं।

1. टाइगर बीच

काकोलम बीच के नाम से भी मशहूर ये जगह गोवा की सबसे खूबसूरत और अनछुई जगहों में से है। ये बीच इतनी छोटी सी है कि इसको ढूंढ पाना भी मुश्किल होता है। लेकिन एक बार आप इस बीच पर पहुँच गए तो यकीन मानिए आप इसके सौंदर्य को देखकर अपनी सारी परेशानियाँ भूल जाएंगे। इस बीच पर आपको गोवा के रेगुलर टूरिट्स की भीड़ नहीं मिलेगी। यहाँ का शांत माहौल और साफ सुथरा समुद्र तट आपको खुश कर देगा। टाइगर बीच आने के लिए आपके पास केवल दो रास्ते हैं। पहला रास्ता ये है कि आप नेशनल हाईवे 66 पर कोला गाँव की ओर जाते समय यहाँ आ सकते हैं। यदि आप दूसरे तरीके से आना चाहते हैं तो आपको बोट का सहारा लेकर टाइगर बीच पहुँचना होगा।

2. होलेंट बीच

अगर आपसे पूछा जाए बीच क्या होती है तो आपका क्या जवाब होगा? रेतीला तट, नारियल और खजूर के पेड़, खाने-पीने की रंग-बिरंगी दुकानें और दूर तक फैला नीला समुद्र। गोवा की होलेंट बीच पर आपको एकदम ऐसा ही नजारा देखने के लिए मिलेगा। होलेंट बीच पर बोटिंग करना भी पर्यटकों को खूब पसंद आता है। इस बीच पर रिलैक्स करने के लिए जगह जगह पर छोटे शैक बने हुए हैं और यहाँ से सनसेट का बेहद सुंदर नजारा दिखाई देता है। ये बीच खासतौर से फोटोग्राफी करने वालों को बहुत अच्छी लगती है। अगर आपको तैराकी करने का शौक है तब ये बीच आपके लिए परफेक्ट है। इस बीच पर तट के नजदीक पानी काफी छिछला है जिसके कारण आसानी से स्विमिंग की जा सकती है।

3. हरवलेम फाल्स

हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित इस वाटरफॉल को देखना किसी सुन्दर सपने जैसा है। हरवलेम गोवा के सबसे खूबसूरत झरनों में से है जो हर घुमक्कड़ को जरूर देखना चाहिए। वाटरफाल का पानी जब पत्थरों पर गिरता है तो वो दृश्य बेहद मोहक लगता है। दूर से देखने पर ये झरना किसी चमकीली लकीर जैसा लगता है। इस झरने के सबसे शानदार बात ये है कि इसकी सटीक लोकेशन के बारे में बहुत कम लोगों को पता है जिसके कारण यहाँ शांति रहती है। गोवा के स्थानीय लोगों को ही इस झरने के बारे में अच्छे से मालूम होगा। इस झरने के नजदीक रुद्रेश्वर मंदिर और अर्वलेम गुफाएँ भी हैं जो देखने लायक हैं।

4. फोर्ट तिराकोल

तिराकोल गोवा के सबसे शानदार किलों में से है। इस फोर्ट का आर्किटेक्चर और डिजाइन देखने लायक है। सूत्रों की मानें तो इस फोर्ट का निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया है। इसकी लोकेशन भी भी खास है। ये फोर्ट हिंद महासागर की ओर निकली एक चट्टान पर बना हुआ है जो इसको दूसरों से अलग करता है। इस किले में कुल 7 कमरे हैं और हर कमरे का नाम सप्ताह के 7 दिनों के ऊपर रखा गया है। आप जिस दिन इस किले को देखने जाएंगे, उस दिन के नाम वाले कमरे से आपको सबसे शानदार नजारे देखने के लिए मिलेंगे। हालांकि इस फोर्ट को अब होटल में तब्दील कर दिया गया है। आज भी ये फोर्ट गोवा की सबसे खास जगहों में से है।

5. रिवोना गुफाएँ

रिवोना गुफाओं का ताल्लुक बौद्ध धर्म से है। इस गुफा के अंदर लेटेराइट से बनी एक चट्टान है और माना जाता है कि ये चट्टान बौद्ध भिक्षु का ध्यान लगाना का स्थान हुआ करती थी। इस चट्टान के अलावा रिवोना गुफा में तमाम तरह की अन्य मूर्तियाँ और पेंटिंग भी देखी जा सकती हैं। समुद्र के आकर्षक नजारे और यूनिक बनावट वाली ये गुफाएँ गोवा की सबसे खास जगहों में से है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन गुफाओं के बारे में बहुत कम लोगों को पता है इसलिए यहाँ आपको भीड़ मिलने का बहुत कम चांस है।

6. चोरला घाट

गोवा में फेमस पार्टी डेस्टिनेशंस के अलावा कुछ जगहें ऐसी भी हैं जो देखने लायक हैं। इन्हीं में से एक जगह है चोरला घाट। गोवा कर्नाटक और महाराष्ट्र सीमा पर वेस्टर्न घाट में एक ऐसा नगीना है जो आज भी घुमक्कड़ों की नजर से बचा हुआ है। हरी-भरी घाटियाँ और ट्रॉपिकल जंगल चोरला घाट को देखने लायक बनाते हैं। यदि आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं तो चोरला घाट बढ़िया जगह है। गोवा के इस हिल स्टेशन में बर्ड वाचिंग, ट्रेकिंग और हाइकिंग करने के लिए तमाम ऑप्शन्स हैं। चोरला घाट की प्राकृतिक सुंदरता देखते बनती है और आप जब यहाँ आएंगे तो आपको बहुत अच्छा लगेगा।

7. बैट आइलैंड

पिक्वेनो आइलैंड जिसको बैट आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है वास्को डी गामा की बैना बीच से मात्र 30 मिनट की दूरी पर है जिसको बोट के जरिए तय किया जा सकता है। क्योंकि ये गोवा की उन जगहों में से है जिनके बारे में पर्यटकों को जानकारी नहीं है इसलिए यहाँ लोगों की भीड़ न के बराबर होती है। ये आइलैंड कपल्स को बेहद पसंद आता है। छोटी बीच और ढेर सारी हरियाली से भरा ये आइलैंड पिकनिक मनाने के लिए भी अच्छी जगह है। यदि आप गोवा में किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं जहाँ आप बीच के किनारे लेटकर आराम से रिलैक्स कर सकते हैं, तो आपको बैट आइलैंड पर आना चाहिए।

8. नेत्रावली

अगर गोवा में किसी ऐसी जगह की बात की जाए जो बाकी सभी से एकदम अलग है तो नेत्रावली तालाब देखने लायक है। नेत्रावली में बबलिंग लेक है। गोवा के भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर नेत्रावली में आपको रोचक चीजें देखने के लिए मिलेंगी। इस तालाब में आपको छोटे-छोटे बुलबुले दिखाई देंगे। इस तालाब में मीथेन जैसी प्राकृतिक गैस पाई जाती है जिसके कारण तलब की सतह पर बुलबुले दिखाई देते हैं। बुलबुलों के अलावा इस तालाब में आप नेचुरल फिश मसाज का भी आनंद ले सकते हैं। आप तालाब के पानी में पैर डालकर बैठ सकते हैं और मजे से फ्री में मसाज एन्जॉय कर सकते हैं।

क्या आपने गोवा की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads