गोवा के 8 बजट फ्रैंडली बैगपैकर हॉस्टल! भारी छूट के साथ उठाएँ वर्केशन का मजा, अभी करें बुकिंग

Tripoto
Photo of गोवा के 8 बजट फ्रैंडली बैगपैकर हॉस्टल! भारी छूट के साथ उठाएँ वर्केशन का मजा, अभी करें बुकिंग by Deeksha

गोवा भारत के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से है। गोवा में न केवल भारतीय घुमक्कड़ों की रौनक देखने के लिए मिलती है लेकिन विदेशी पर्यटकों को भी गोवा खूब भाता है। गोवा एक ऐसी जगह है जहाँ आपको महंगे से महंगा हॉस्टल और कम बजट वाले बैगपैकर हॉस्टल दोनों के विकल्प मिल जाएंगे। कोविड महामारी के बाद वर्केशन का नया ट्रेंड चलन में आया है।

लोगों ने वर्क फ्रॉम होम करने के अलग-अलग नायाब तरीके ढूँढ़ निकाले हैं। ऐसे में यदि आप गोवा में रहते हुए वर्केशन का मजा लेना चाहते हैं तो आपको बैगपैकर हॉस्टल में ठहरना चाहिए। आपकी सुविधा के लिए हमने गोवा के 8 बेस्ट बैगपैकर हॉस्टल की सूची तैयार की है जहाँ आप आराम से वर्केशन का मजा उठा सकते हैं।

1. मूस्टाच गोवा, मंड्रेम

गोवा के मंड्रेम में बना मूस्टाच एक परफेक्ट वर्केशन के लिए बिल्कुल सही जगह है। इस बैगपैकर हॉस्टल के डोरमेट्री बाकी हॉस्टल्स की तुलना में बड़ी और आरामदायक है। इस हॉस्टल के डॉर्म में बालकनी की सुविधा भी दी गई है जिसके कारण आपको कमरे में कोई परेशानी नहीं आएगी।

क्योंकि ये हॉस्टल गोवा के अन्य टूरिस्ट स्थलों से थोड़ी दूरी पर स्थित है इसलिए यहाँ आपको शोर शराबा भी नहीं मिलेगा। आप हॉस्टल के कमरे या इनके कैफेटेरिया में बैठकर आराम से काम कर सकते हैं।

हॉस्टल में मुफ्त वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है जिससे यहाँ ठहरने वाले सभी मेहमानों को काम करने में कोई परेशानी ना हो। हॉस्टल के कैफे में वेगन खाने की भी सुविधा दी गई है इसलिए आपको अपने खाने पीने की भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

इसे भी अवश्य पढ़ें: बागा बीच, cafes in south goa, party places in goa, bioluminescent beach in goa, kid friendly clubs in goaGoa monsoon, hidden places in Goa

पता: एच नंबर 288, ग्रीनलैंड व्यू डांडोस वड्डो, मंड्रेम, गोवा

कीमत: 300 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

2. ड्रीम्स हॉस्टल, वागाटोर

मूस्टेच हॉस्टल की तुलना में गोवा का ड्रीम्स हॉस्टल एकदम टूरिस्ट इलाके के बीच में स्थित है। ड्रीम्स हॉस्टल यहाँ ठहरने वाले सभी लोगों को खूब पसंद आता है। इस हॉस्टल के सभी डोर्म रूम्स को अलग-अलग नाम दिए गए हैं जो इस पूरे हॉस्टल की वाइब को और भी ज़्यादा मजेदार बना देता है। आप इस हॉस्टल के कॉमन एरिया में बैठकर रिलैक्स कर सकते हैं। यदि आप काम करना चाहते हैं तो उसमें भी कोई परेशानी नहीं आएगी।

हॉस्टल में वाईफाई की बढ़िया सुविधा दी गई है जिससे मेहमानों को वर्केशन एन्जॉय करने में आसानी हो। क्योंकि ये हॉस्टल गोवा के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित है इसलिए यहाँ आपको थोड़ा शोर शराबा सुनाई देता रह सकता है। लेकिन हॉस्टल का पूरा माहौल और यहाँ का स्टाफ आपकी हर मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।

पता: 500, 1, वागाटोर बीच रोड, गार्डन विला रेस्तरां के सामने, कॉटिन्हो वड्डो, वागाटोर, गोवा

कीमत: 800 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

3. पप्पी चुलो हॉस्टल, वागाटोर

वागाटोर बीच से कुछ मिनटों की दूरी पर स्थित ये हॉस्टल अपने आप में एक दुनिया है। ये हॉस्टल नॉर्थ गोवा के सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले इलाके में बना हुआ है। इस हॉस्टल को सजाने में क्रिएटिविटी और आर्ट का खूब इस्तेमाल किया गया है। हॉस्टल में ठहरने के लिए 5 डॉर्म्स हैं जिनको अलग अलग थीम पर बनाया गया है। हर डोर्म में आपको कुछ ना कुछ यूनिक चीजें जरूर मिलेंगी। हॉस्टल में दो कॉमन एरिया हैं। अंदर और बाहर बने कॉमन एरिया में बैठकर आप आराम से अपना काम खत्म कर सकते हैं। वाईफाई की स्पीड अच्छी रहती है जिससे आप हॉस्टल के किसी भी कोने में बैठकर काम पर फोकस कर सकते हैं।

पता: ओज़रान बीच रोड, वागाटोर, गोवा

कीमत: 399 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

4. यू आर द की, अंजुना

आरामदायक माहौल और बढ़िया सर्विस इस हॉस्टल को गोवा में सभी की पसंदीदा जगह बनाते हैं। अंजुना बीच से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बना है हॉस्टल आपकी अगली वर्केशन ट्रिप के लिए बढ़िया जगह है। हॉस्टल में आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखा जाता है। इस हॉस्टल के कॉमन एरिया में बैठकर आप काम कर सकते हैं। इसी कॉमन एरिया में गेम रूम भी बनाया गया है जहाँ आप काम से ब्रेक लेने के लिए तरह-तरह के गेम्स खेल सकते हैं। इस हॉस्टल का स्टाफ अच्छे स्वभाव का है और आपकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहता है। क्योंकि ये हॉस्टल अंजुना बीच के नजदीक है इसलिए यहाँ आपको खाने पीने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।

पता: 1715, 2, अंजुना मापुसा रोड, सोरेंटो, डमेलो वड्डो, अंजुना, गोवा

कीमत: 375 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

5. द लोस्ट हॉस्टल, पालोलेम

साउथ गोवा की पालोलेम बीच के नजदीक बना द लोस्ट हॉस्टल थकान भरी दिनचर्या के बाद रिलैक्स करने के लिए बिल्कुल सही जगह है। हॉस्टल के सभी डोर्म रूम्स को अलग अलग थीम पर बनाया गया है। इस हॉस्टल में आपको इंटरनेट की बढ़िया सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आपको काम करने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी। हालांकि ये हॉस्टल गोवा की प्रसिद्ध पालोलेम बीच के नजदीक है लेकिन इसके बावजूद यहाँ का माहौल शांति और सुकूनदायी बना रहता है। वर्क फ्रॉम होम एन्जॉय करने के लिए ये हॉस्टल बढ़िया जगह है।

पता: हाउस नंबर- 9/71, विलेज नागरसेम, पालोलेम पटनेम रोड, गोवा

कीमत: 300 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

6. ओल्ड क्वार्टर हॉस्टल, पंजिम

पंजिम के फाउंटेनहस में बना ओल्ड क्वार्टर हॉस्टल आपकी अगली वर्केशन ट्रिप के लिए बढ़िया जगह है। भारत के सबसे रंग-बिरंगे मोहल्लों में से एक फॉनटेनहास सभी घुमक्कड़ों को पसंद आता है। ओल्ड क्वार्टर हॉस्टल असल में एक पुराने पुर्तगाली घर में बनाया गया है जिसकी वजह से यहाँ आपको गोवा का पूरा फील मिलता है। इस हॉस्टल में कैफे भी है जहाँ आप खाने-पीने के साथ-साथ अन्य घुमक्कड़ों से मुलाकात कर सकते हैं। ओल्ड क्वार्टर हॉस्टल के डोर्म रूम में भी आपको सभी जरूरी सुविधाएँ मिलेंगी। कमरों में प्राइवेट लॉकर और वाईफाई भी है जो आपकी वर्केशन को यादगार बना देगा।

पता: 5/146, रुआ 31 डी जनेरियो, फॉनटेनहास (क्वार्टर), अल्टिन्हो, पणजी, गोवा

कीमत: 500 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

7. युप्पी हिप्पी हाइड आउट, अंजुना

यदि आप गोवा के हिप्पी कल्चर का भरपूर मजा लेना चाहती हैं तो अंजुना का युप्पी हिप्पी हाइड आउट आपके लिए परफेक्ट जगह है। युप्पी हिप्पी हाइड आउट के डोर्म रूम्स लकड़ी से बनाए गए हैं जो देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। खास बात ये भी है कि ये हॉस्टल केवल फीमेल घुमक्कड़ों के लिए बनाया गया है इसलिए यदि आप किसी ऐसे हॉस्टल से वर्क फ्रॉम होम एन्जॉय करना चाहती हैं तो ये बढ़िया जगह है। इस हॉस्टल में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। हॉस्टल के कमरों में बालकनी भी है जहाँ आप रिलैक्स कर सकती हैं।

पता: कर्लीस बीच झोंपड़ी के पास, मोंटेइरो वड्डो, अंजुना, गोवा

कीमत: 800 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

8. वोक हॉस्टल, अरपोरा

गोवा का ये बैगपैकर हॉस्टल आपकी अगले वर्क ट्रिप के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इस हॉस्टल की वाइब ऐसी है कि आपको गोवा और पुर्तगाली दोनों संस्कृतियों का बढ़िया मिश्रण देखने का मौका मिलेगा। हॉस्टल में साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है। हॉस्टल में आए मेहमानों से भी जगह को स्वच्छ रखने और अच्छे आचरण की उम्मीद की जाती है। हॉस्टल एक खूबसूरत बगीचे में बना हुआ है जिसमें स्विमिंग पूल की सुविधा भी है। काम करने के लिए आप हॉस्टल के कॉमन एरिया का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप अपने कमरे ने बैठकर भी काम कर सकते हैं। हॉस्टल का बढ़िया स्पीड वाला इंटरनेट और बढ़िया महौल आपके काम करने के अनुभव को और भी मजेदार बना देगा।

पता: 154 दीवान भाटी, एचडीएफसी बैंक के पीछे, अरपोरा जंक्शन के पास, गोवा

कीमत: 500 रुपए (एक रात के लिए)

इंस्टाग्राम पेज देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

पैकेज बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या आप इनमें से किसी हॉस्टल में ठहरे हैं? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads