गोवा, नैनीताल, मनाली, शिमला जैसे पर्यटन स्थलों पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। आपने भी इनमें से कुछ स्थान देख रखे होंगे। पर अगर आप उसी मॉल रोड, सॉफ्टी के स्टॉल और छोले भठूरे वाले रेस्त्रां से ऊब गए हैं तो हम आपको बता दें कि इन्हीं जगहों में बाज़ार से थोड़ा दूर निकलें तो आपकी ऐसी सुन्दर जगहें मिलेंगी जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकते हैं। साथ ही आप साधनों से भी ज़्यादा दूर नहीं होंगे। इसका मतलब है कि बिना परेशानी उठाए आप खुद को खूबसूरती के आगोश में ले जा सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
1. मनाली के मॉल रोड और ओल्ड मनाली तक ख़ुद को सीमित ना रखें
वशिष्ठ गाँव तक जाएँ जहाँ गर्म पानी का कुंड आपका इंतज़ार कर रहा है।
2. नैनीताल की मॉल रोड से आगे बढ़ें
और टिफ़िन टॉप पर जाकर शहर की खूबसूरती का जायज़ा लें
3. कसोल के रेस्तरां में ही दिन ना बिता दें
पुलगा और कुटला भी देख कर आएँ
4. शिमला की शामों के तो सब दीवाने हैं
पर शोघी की सुंदरता को भी तो दिल दे कर देखें
5. मसूरी का मॉल रोड तो छान लिया
पर लण्ढोर के रास्तों पर सुकून से टहल कर के तो देखो
6. कोडाइकनाल के चौक-बाज़ारों में तो पर्यटकों का ताँता लगा ही रहता है
पर वट्टाकानाल की तऱफ निकल कर के तो देखो रमणीयता क्या होती है
7. मेक्लोडगंज के कैफ़े और मोनेस्ट्री का आनंद तो सब ही लेते हैं
पर कुछ प्रकृति-प्रेमी ही हैं जो धर्मकोट का रुख करते हैं
8. गोवा के अंजुना, बागा तो सब ही जाते हैं
एक सुखद सूर्यास्त के लिए पटनम बीच पर जाएँ
क्या आपने भी भीड़ से हटकर जगहें ढूँढ़ी हैं? हमें कमेंट्स में बताएँ
अपनी यात्राओं के किस्से Tripoto पर लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजन आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।