70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में

Tripoto
Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 1/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गोआ ऐसे ही रातों रात गोआ नहीं बन गया और वो भी बिना किसी ठोस कारण के | ट्रैवल एजेंट और टैक्सी ड्राइवर जितना चाहे आप को ये बताने की कोशिश करें कि रूसियों के गोआ आने का मुख्य कारण गोआ का सस्ता होना है मगर हम आप को बताना चाहेंगे कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है | गोआ में हर साल खूब सारे रूसी आते हैं | इसका कारण यहाँ का सस्ता होना ही नहीं हो सकता क्यूंकी रूसियों के लिए गोआ से भी सस्ते विकल्प मौजूद है | जैसे जैसे मैने इस बारे में गहराई से समझना शुरू किया, मुझे पता लगा कि गोआ के प्रचलित होने के पीछे एक दिलचस्प कारण है | और यह कारण है गोआ की खुली विचारधारा और हिप्पी संस्कृति | इसी खुली विचारधारा से जन्म हुआ गोआ के हिप्पियों का |

1970 का दशक वो समय था जब हिप्पी पूरी तरह से खुल का उड़ने लगे थे और उनकी ये उन्मुक्त उड़ानें उन्हें नयी नयी आज़ादी भारी धरती पर ले आती थी | ये हिप्पी हमेशा से एक ही चीज़ की खोज कर रहे थे और वो चीज़ थी - मोक्ष | आत्मा और दिमाग़ का निर्वाण | गोआ, जो भारत के बाकी राज्यों की तरह ना हो कर विदेशियों का खुले दिल से स्वागत करता था, इन हिप्पियों के लिए स्वर्ग के समान हो गया | गोआ के स्थानीय लोग सभी संस्कृतियों को एक जैसा सम्मान तो देते ही थे साथ ही सभी तरह के लोगों को अपनाते भी थे | यहाँ तक की भारतीय सरकार, जो संकीर्ण विचारधारा के कारण जानी जाती है, ने भी गोआ में अपने आप बढ़ती विदेशियों की संख्या को नज़रअंदाज़ करने का फ़ैसला लिया | विदेशियों की इस बढ़ती संख्या का एक ही मतलब था कि गोआ सरकार का ख़ज़ाना पर्यटन से आने वाले पैसे से भरने लगा | देश की आर्थिक दुर्दशा के समय में ये खुशी की बात थी |

यही समय था जब गोआ में गोआ हिप्पियों ने एक नये तरह के संगीत का प्रकार विकसित किया जिसे हम आज "गोआ ट्रांस" के नाम से भी जानते हैं| इस अलग प्रकार की संस्कृति की हवा ने गैर-अनुरूपता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को जन्म दिया | अर्जुना समुद्रतट इस संस्कृति का मुख्य अड्डा हुआ करता था जहाँ आज शानदार रेव पार्टियाँ होती हैं | उस समय भी इन रेव पार्टियों पर कोई रोक नहीं थी और शुक्र है कि आज भी इन पार्टियों पर कोई रोक नहीं है |

यहाँ आप के लिए 70 के दशक की गोआ के हिप्पियों की 15 तस्वीरें दी गयी है जिन्हें देख कर आप को उस समय के गोआ की बेहतरीन स्थिति का पता चलेगा | तो आश्चयचकित रहने के लिए तैयार हो जाइए |

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 2/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

1.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 3/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 4/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 5/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 6/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 7/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 8/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

7.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 9/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 10/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 11/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

10.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 12/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

11.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 13/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

13.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 14/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

14.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 15/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

15.

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 16/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गोआ के हिप्पियों की तस्वीरों का श्रेय जाता है :

www.daijiworld.com,

www.magnumphotos.com

क्या आप हिपियों की इस खुशमिजाज़ धरती पर मस्ती करना चाहते हैं? गोआ की समुद्रतटीय जन्नत आप का इंतज़ार कर रही है |


700 रुपये से 17,000 रुपये! यहाँ आप गोवा में होटल खोजने के लिए गाइड पढ़ सकते है!

Photo of 70 के दशक का हिप्पियों का गोआ देखिए इन 15 तस्वीरों में 17/17 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads