![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630736941_die_besten_reise_apps_die_jeder_urlauber_auf_seinem_smartphone_haben_sollte_1024x556.jpg)
घुमक्कड़ी में प्लानिंग बहुत जरूरी होती है। अगर आपकी प्लानिंग अच्छी नहीं है तो आपकी ट्रिप ना चाहते हुए भी वैसी नहीं होगी जैसा आप चाहते थे। कुछ लोग प्लानिंग के लिए टूर पैकेज बुक कर लेते हैं वहीं कुछ अपने आप पूरी प्लानिंग करना पसंद करते हैं। यदि आप खुद पूरी प्लानिंग करना पसंद करते हैं तक यकीनन टेक्नोलॉजी आपके लिए सबसे अच्छे दोस्त की तरह होगी। इसी के चलते हमने कुछ ऐसे यूजर फ्रेंडली मोबाइल ऐप्स की सूची तैयार की है जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए। फिर चाहे आप देश में सफर कर रहे हों या इंटरनेशनल ट्रिप पर हों, आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।
1. एयर बीएनबी
![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए 1/7 by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630737615_airbnb_2x1.jpg)
अगर आप पक्के घुमक्कड़ हैं तो आपके फोन में एयर बीएनबी का एप्लिकेशन होना जरूरी है। यदि आप होटलों में रहते रहते थक गए हैं तो एयर बीएनबी आपके लिए बिल्कुल सही ऐप है। अक्सर होटलों में आपको वो एहसास नहीं मिलता है जो आपको स्थानीय लोगों के साथ रहकर मिलता है। एयर बीएनबी के जरिए आप किसी भी शहर में अपने बजट के हिसाब से एयर बीएनबी बुक कर सकते हैं। एयर बीएनबी में आपको कोई एक्स्ट्रा खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। आप बिना कोई पैसे लगाए आराम से एयर बीएनबी पर प्रॉपर्टी देख सकते हैं। केवल यही नहीं यदि आप अपनी प्रॉपर्टी एयर बीएनबी पर रजिस्टर करना चाहते हैं तो उसमें भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
2. लाउंज बडी
![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए 2/7 by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630737853_loungebuddy_screenshot_1.png)
फ्लाइट से सफर करते हुए हम अक्सर थोड़े पैसों की बचत करने के लिए लेओवर में विश्वास रखते हैं। लेकिन यूँ ही एयरपोर्ट पर बैठे रहना यकीनन बोरिंग हो सकता है। लाउंज बडी वो ऐप है जिसके ज़रिए आप दुनिया भर के कुल 500 हवाई अड्डों पर लाउंज की सुविधा ले सकते हैं। इस ऐप पर आपको लाउंज एक्सेस पर बेहतरीन ऑफर मिल जाते हैं। यदि आप इकोनॉमी में सफर कर रहे हैं उसके बावजूद आपको इस ऐप की मदद से लाउंज एक्सेस मिल जाता है। इस ऐप को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। आपको ऐप में केवल अपने सफर की जानकारी और मेंबरशिप स्टेटस जैसी कुछ इंफॉर्मेशन डालनी होती है। जिसके बाद ये ऐप आपको उन लाउंज की लिस्ट मिल जाएगी जहां आप फ्री में दाखिल हो सकते हैं।
3. बुकिंग.कॉम
![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए 3/7 by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630738575_1920_booking_taxi_3_screen_grabs_151259.jpg)
हो सकता है आपको लगे की बुकिंग.कॉम उतना बढ़िया ऐप नहीं है लेकिन जब किसी शहर में सबसे सस्ते होटलों की बात आती है तो बुकिंग.कॉम का कोई मुकाबला नहीं है। बुकिंग.कॉम पर आपको बढ़िया से बढ़िया ऑफर और कम दाम में होटल मिल जाएंगे। हालांकि बुकिंग.कॉम पर कैंसिल कराना और रिफंड थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन उसके बावजूद ये ऐप लोगों को खूब पसंद आता है। इस ऐप पर आप तमाम फिल्टर लगाकर अपने बजट के हिसाब से होटल बुक कर सकते हैं।
4. ए्सई करेंसी
![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए 4/7 by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630738716_apps_xe_2.jpg)
यदि आप विदेश यात्रा करते हैं तो आपके फोन में इस ऐप का होना बेहद जरूरी हो जाता है। इस ऐप में कुल 180 करेंसी का डाटाबेस तैयार किया गया है जो आपके लिए काफी मददगार रहेगा। केवल यही नहीं इस ऐप में एक्सचेंज रेट हर थोड़ी देर में अपडेट होता रहता है जिससे आपको तुरंत सभी जानकारी मिलती रहती है। आप इस ऐप को आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि ये ऐप ऑफलाइन भी काम करता है। इस ऐप को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। अपनी ट्रिप पर निकलने से पहले आपको एक्सचेंज रेट ऐप में अपडेट करना होता है जिसके बाद आप आराम से ऐप को ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. गूगल मैप्स
![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए 5/7 by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630738934_google_maps_ios_768x435.jpg)
अगर आप घुमक्कड़ हैं और आपके फोन में गूगल मैप्स नहीं है तो क्या आप असल में घुमक्कड़ हैं? गूगल मैप्स एक ऐसा ऐप है जो हर व्यक्ति के फोन में जरूर होता है। ये आप आपको सही रास्ता तो बताता ही है लेकिन उसके साथ साथ ये आपको आसपास की बढ़िया जगहों के बारे में भी सूचित करता है। अच्छी बात ये भी है कि आप चाहें तो कुछ लोकेशन्स को आप सेव भी कर सकते हैं जिससे आप ऑफलाइन रहते हुए भी रास्ते देख सकते हैं। ये ऐप सिर्फ घुमक्कड़ों के लिए ही नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए काफी मददगार है।
6. गूगल ट्रांसलेट
![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए 6/7 by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630739180_google_translate_copy.jpg)
गूगल ट्रांसलेट ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल अब हर घर में किया जाने लगा है। इस ऐप के जरिए आप किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं। इस ऐप में किसी भी भाषा को दूसरी भाषा में बदला जा सकता है। अगर आप विदेश यात्रा करते हैं तब है ऐप आपके लिए और भी जरूरी है जाता है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना होता है। हालांकि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट का होना आवश्यक है। लेकिन यदि आप किसी भाषा का पैक पहले से डाउनलोड कर लें तब इस ऐप को ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
7. उबर
![Photo of 7 ट्रैवल ऐप्स जो हर घुमक्कड़ के फोन में जरूर होने चाहिए 7/7 by Deeksha](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1787859/TripDocument/1630739289_screen_shot_2020_05_13_at_10_07_07_am.jpg)
एक और ऐप जो आपके फोन में जरूर होना चाहिए वो है उबर। उबर के जरिए आप किसी भी शहर में टैक्सी और कैब बुक कर सकते हैं। यदि आप सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप उबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आपको केवल अपनी लोकेशन डालनी होगी है और ऐप पर तुरंत आपके नजदीक उपलब्ध टैक्सी की सूचना मिल जाती है। उबर फिलहाल दुनियाभर के 60 देशों में अपनी सेवाएँ दे रहा है।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।