मध्य प्रदेश के 7 सीक्रेट वाटरफॉल, आपके सफर को बनाएंगे शानदार

Tripoto
Photo of मध्य प्रदेश के 7 सीक्रेट वाटरफॉल, आपके सफर को बनाएंगे शानदार by Rishabh Dev

मध्य प्रदेश को हिन्दुस्तान का दिल होने का खिताब मिला हुआ है और इसके पीछे वजहें एकदम साफ हैं। मध्य प्रदेश में को सारी चीजें हैं जो एक परफेक्ट वेकेशन के लिए चाहिए होती हैं। फिर चाहे वो प्राचीन काल से जुड़े स्मारक और किले हों या तेज रफ्तार से बहती हुई नदियाँ और इनपर बने झरने। मध्यप्रदेश में हर पर्यटक की रूह खुश कर देने वाली खूबसूरती का निवास होता है। यदि आप किसी ऐसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं जहाँ सुकून और शांति के साथ हसीन नजारे भी मिले तो आपको मध्य प्रदेश के इन 7 झरनों की यात्रा करने का प्लान बनाना चाहिए।

1. धनोरा फॉल्स

Photo of मध्य प्रदेश के 7 सीक्रेट वाटरफॉल, आपके सफर को बनाएंगे शानदार 1/2 by Rishabh Dev

लिलाही वाटरफॉल के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश की ये वाटरफॉल छिंदवाड़ा जिले में स्थित है। कान्हा नदी पर बनी इस वाटरफॉल को देखना सचमुच में किसी तोहफे से कम नहीं है। ये वॉटरफॉल अपने आप में तो खूबसूरत है ही लेकिन इसके आसपास के इलाके इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं। ढेर सारी हरियाली, पंछियों की चहचहाट और लाजवाब वन्य जीवन इस वॉटरफॉल को देखने लायक बनाते हैं। यदि आप देवगढ़ जा रहे हैं तो रास्ते में आप इस वाटरफॉल का दीदार करने रुक सकते हैं। नारायण घाट के नजदीक होने की वजह से ये झरना पर्यटकों को भी खूब पसंद आता है। यदि आप इस वाटरफॉल के सबसे शानदार नजारे देखना चाहते हैं तो आपको जनवरी के समय यहाँ आना चाहिए।

2. सुल्तानगढ़ वाटरफॉल

मध्य प्रदेश की सुल्तानगढ़ वाटरफॉल शिवपुरी के नजदीक स्थित है। हरे-भरे लैंडस्केप और शानदार नजारों के बीच बनी इस वाटरफॉल की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। तेजी से बहती पार्वती नदी आड़े तिरछे रास्तों से होते हुए चट्टानों पर गिरती है तो वो दृश्य देखने लायक होता है। इस वाटरफॉल की सबसे अच्छी बात ये है कि झरना तमाम पेड़ों के बीच में है जो इसके आसपास की सुंदरता और बढ़ा देते हैं। सुल्तानगढ़ वाटरफॉल शिवपुरी के स्थानीय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अक्सर लोग छुट्टियाँ एन्जॉय करने के लिए इस जगह पर जाना पसंद करते हैं।

3. पूर्वा वाटरफॉल

मध्य प्रदेश के रीवा की पहचान यहाँ बहने वाली नर्मदा नदी से की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं रीवा के तमाम झरने भी इस शहर की शान दोगुनी कर देते हैं? पूर्वा वाटरफॉल रीवा की सबसे बढ़िया जगहों में से है। इस आकर्षक फॉल की ऊँचाई लगभग 300 फीट है जिसकी वजह से ये और भी शानदार लगती है। कहा जाता है रीवा फॉल्स पौराणिक कथा रामायण के समय से जिंदा है। पूर्वा वाटरफॉल रीवा और सतना के लोगों के बीच काफी फेमस है जो यहाँ वीकेंड एन्जॉय करने आते हैं। वैसे बता दें इस वाटरफॉल पर श्रद्धालुओं का भी तांता लगा रहता है जो यहाँ श्रद्धा की डुबकी लगाने आते हैं। पूर्वा वाटरफॉल बेशक मध्य प्रदेश के सबसे मोहक झरनों में से है।

4. पावा फॉल्स

100 फीट की ऊँचाई वाली ये वाटरफॉल बाकी सभी से थोड़ी अलग है। पावा फॉल्स का पानी नीचे बने एक कुंड में गिरता है जिसमें आप डुबकी लगा सकते हैं। इस कुंड को पावा कुंड कहा जाता है जो डाइविंग और स्विमिंग करने के लिए बढ़िया जगह है। पूर्वा वाटरफॉल की तरह पावा फॉल्स का भी हिन्दू धर्म में गहरा महत्व है। यहाँ घुमक्कड़ों से ज्यादा भीड़ श्रद्धालुओं की होती है जो मन्नत पूरी होने पर इस वाटरफॉल तक आते हैं। मजे की बात ये है कि पावा फॉल्स में आप सनॉर्केलिंग और स्कूबा डाइविंग जैसी चीजें भी कर सकते हैं। बस शर्त इतनी है कि आपके पास सारा सामान होना चाहिए।

5. बी फॉल्स

मध्य प्रदेश की बी फॉल्स देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। खास बात ये भी है कि बी फॉल्स एक फेमस सनसेट प्वाइंट भी है जहाँ से आप शाम के समय बेहद दिलकश नजारे देख सकते हैं। ज्यादातर लोग दोपहर बाद बी फॉल्स आना पसंद करते हैं। क्योंकि ये झरना अप्सरा विहार और पचमढ़ी बस अड्डे से मात्र 3 किमी. की दूरी पर है इसलिए यहाँ आने में भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। सीढ़ीनुमा पत्थरों से टकराकर गिरता पानी इस वाटरफॉल को एक अलग पहचान देता है। बी फॉल्स का भी पौराणिक कथाओं से अलग रिश्ता है। कहते हैं वनवास के समय पांडवों ने इसी वाटरफॉल्स के पास रुककर आराम किया था। आपकी मध्य प्रदेश की अगली यात्रा में इस वाटरफॉल का दीदार जरूर शामिल होना चाहिए।

6. रजत प्रताप फॉल्स

Photo of मध्य प्रदेश के 7 सीक्रेट वाटरफॉल, आपके सफर को बनाएंगे शानदार 2/2 by Rishabh Dev

रजत प्रताप फॉल्स जिसको सिल्वर फॉल्स के नाम से भी जाना जाता है मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत झरनों में से है। ये वाटरफॉल देखने में घोड़े को पूंछ जैसी लगती है। 351 फीट ऊँची ये फॉल लगभग सालभर पानी से झमाझम भरी रहती है जिसकी वजह से यहाँ आने के लिए आपको किसी तय समय का इंतेज़ार नहीं करना होता है। रजत प्रताप राज्य के सबसे बेशकीमती झरनों में से है। जिसको देखने कोने कोने से लोग आते हैं। यदि आपको ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसी रोमांचक चीजें करना पसंद है तो ये फॉल आपको बहुत पसंद आएगी। ये वाटरफॉल देखने में सुंदर जरूर है लेकिन साथ ही इसके धार्मिक महत्व को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

7. धुआंधार वाटरफॉल

धुआंधार वाटरफॉल का नाम ही इसकी पहचान बताने के लिए काफी है। 98 फीट की ऊँचाई से तेज रफ्तार में गिरता हुआ पानी दूर से देखने में धुंध के समूह जैसा लगता है। धुआंधार वाटरफॉल भी मध्य प्रदेश के सिक्रेट लेकिन सबसे ज्यादा देखे जाने वाले झरनों में से है। बाकी झरनों की तुलना में धुआंधार वाटरफॉल मार्बल की चट्टानों से घिरा हुआ है। अगर आपको प्राकृतिक सौंदर्य देखना भाता है फिर ये वाटरफॉल आपको जरूर देखनी चाहिए। ये झरना जबलपुर से लगभग 35 किमी. की दूरी पर है। यदि आप सबसे सटीक समय जानना चाहते हैं तो आपको सितंबर से मार्च के बीच आना चाहिए।

क्या आपने मध्य प्रदेश में किसी जगह की यात्रा की है? अपनी कहानी को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads