भारत की वो चुनिंदा जगहें, जहां आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं

Tripoto
Photo of भारत की वो चुनिंदा जगहें, जहां आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं by Rishabh Dev

इंडियन रेल भारतीयों के लिए किसी जीवनदायिनी से कम नहीं है। ट्रेन लोगों के बजट के हिसाब से समय से अपने गंतव्य तक पहुँचा देती है। भारत में लाखों लोग हर रोज़ ट्रेन यात्रा करते हैं। ट्रेन से घूमने का आनंद ही कुछ और है। यह आनंद तब और दोगुना हो जाता है, जब ट्रेन की सुविधा वर्ल्ड क्लास हो जाती है। सोचिए आप किसी ऐसी ट्रेन में बैठे हों जिसका पूरा डिब्बा कांच को हो और आप बाहर के हर नज़ारे को अच्छे से देख सकें। भारतीय रेलवे ने ऐसी ही विस्टाडोम कोच की सुविधा कुछ डेस्टिनेशन पर दी है। तो जान लीजिए वो कौन-सी जगह हैं, जहां आप विस्टाडोम कोच का अनुभव ले सकते हैं।

विस्टाडोम कोच

भारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विस्टाडोम कोच को कई ट्रेनों में जोड़ा गया है। विस्टडोम कोच की सुविधाओं की बात करें तो इस कोच की सीट 360 डिग्री में घूम जाती है और सीट भी काफ़ी सुविधाजनक होती हैं। कोच में बड़े-बड़े कांच के शीशे लगे हैं जिससे आपको सुंदर-सुंदर नज़ारे देखने को मिल सकें। एंटी ग्लेयर स्क्रीन के साथ शीशे की छत लगी है. विस्टाडोम कोच को यात्रियों को इंटनरेट और मनोरंजन की दुनिया से जोड़ने के लिए वाई-फाई से लैस किया गया है।

विस्टाडोम कोच डेस्टिनेशन:

1- शिमला, हिमाचल प्रदेश

Photo of भारत की वो चुनिंदा जगहें, जहां आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं by Rishabh Dev

शिमला हिमाचल प्रदेश का नहीं भारत का सबसे फ़ेमस हिल स्टेशन है। घूमने वालों के लिए शिमला में बहुत कुछ है। आपको हर सीज़न में शिमला सैलानियों से भरा मिलेगा। इसी शिमला और कालका के बीच टॉय ट्रेन चलती है। लगभग 95 किमी. लंबी कालका-शिमला नैरो गेज रेलवे लाइन को 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था। इस रेल लाइन पर विस्टाडोम कोच की ट्रेन चलती है। विस्टाडोम कोच से आपको इस यात्रा में खूबसूरत पहाड़ और हरियाली से भरपूर सुंदर नज़ारे देखने को मिलेंगे।

शिमला-कालका विस्टाडोम कोच ट्रेनें:

1. ट्रेन संख्या 52459/52460 कालका-शिमला हिम दर्शन ट्रेन संख्या

2. ट्रेन संख्या 52453/52454 कालका-शिमला एलजी एक्सप्रेस।

2- अराकू वैली, आंध्र प्रदेश

Photo of भारत की वो चुनिंदा जगहें, जहां आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं by Rishabh Dev

अराकू वैली आंध्र प्रदेश की सबसे सुंदर जगहों में से एक है। अराकू वैली समुद्र तल से 2,990 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। अराकू वैली के सुंदर नज़ारे देखने के लिए आपको ट्रेकिंग और गाड़ी से जाना पड़ता था लेकिन अब आप ट्रेन में बैठे-बैठे ही अराकू वैली के सुंदर नज़ारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अराकू वैली में विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन चलती है जिससे आपकी अराकू वैली की यात्रा आनंददायक हो जाएगी। विस्टोडोम कोच ट्रेन विशाखापत्तनम से किरंदुल होते हुए अराकू वैली तक जाती है।

अराकू वैली विस्टाडोम कोच ट्रेन:

ट्रेन संख्या 18551/18552 विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस।

3- हाफलांग, असम

हाफलांग असम का एकमात्र हिल टाउन है। ये जगह बेहद खूबसूरत है लेकिन इस जगह के बारे में कम लोगों को पता है। ऐसी ही सुंदर जगह पर आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। गुवाहटी से हाफलांग तक चलने वाली विस्टाडोम पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा शुरू की गई पहली कुछ सेवाओं में से एक है। इस विस्टाडोम यात्रा में आपको चारों तरफ़ हरियाली, खूबसूरत पहाड़ा और पहाड़ों के ऊपर तैरते हुए बादल देखने को मिलेंगे। ऐसे ही सुंदर नजारे इस यात्रा को बेहद शानदार बनाते हैं। आपको एक बार इस यात्रा का अनुभव ज़रूर लेना चाहिए।

विस्टाडोम कोच ट्रेन:

1. ट्रेन संख्या 05888/05887 गुवाहाटी-न्यू हाफलोंग टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 15887/15888 गुवाहाटी-बदरपुर एक्सप्रेस।

4- मडगाँव गोवा

गोवा की यात्रा के लिए अक्सर लोग फ़्लाइट और बस का माध्यम चुनते हैं। कई लोग ट्रेन से भी गोवा जाना पसंद करते हैं। अब आप गोवा की यात्रा विस्टाडोम कोच में बैठकर सुंदर नज़ारों को देखते हुए कर सकते हैं। विस्टाडोम की खूबियों की साथ आप वेस्टर्न के बेहद खूबसूरत दृश्यों का लुत्फ़ उठा पाएँगे। ये आपको सबसे बेहतरीन सफ़र में से एक होगा। अगर आपको विस्टाडोम कोच से गोवा तक की यात्रा करनी है तो मुंबई से विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन मिल जाएगी।

गोवा विस्टाडोम कोच ट्रेन:

1. ट्रेन संख्या 12051/12052 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव जन शताब्दी एक्सप्रेस

2. ट्रेन संख्या 22119/22120 मुंबई सीएसएमटी-मडगांव तेजस एक्सप्रेस।

5- दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

Photo of भारत की वो चुनिंदा जगहें, जहां आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं by Rishabh Dev

दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है। दार्जिलिंग की टॉय ट्रेन यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल है। बिना टॉय ट्रेन के दार्जिलिंग की यात्रा अधूरी मानी जाती है। इसी टॉय ट्रेन में विस्टाडोम कोच भी जोड़े गए हैं। अब आप विस्टाडोम कोच से सुंदर-सुंदर पहाड़ और हरियाली से भरपूर मनोरम दृश्यों को देख पाएँगे। अगली बार दार्जिलिंग जाएँ तो विस्टाडोम कोच में बैठकर टॉय ट्रेन का आनंद लें।

विस्टाडोम कोच ट्रेन:

ट्रेन संख्या 52539/52540 न्यू जलपाईगुड़ी-दार्जिलिंग एसी पैसेंजर।

6- केवड़िया, गुजरात

Photo of भारत की वो चुनिंदा जगहें, जहां आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं by Rishabh Dev

हाल के सालों में गुजरात की छोटी-सी जगह केवड़िया काफ़ी पॉपुलर हो गई है। केवड़िया गुजरात की वो जगह है, जहां पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के सम्मान में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को स्थापित किया गया है। ये 597 फ़ीट की ये मूर्ति दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति है। अहमदाबाद से केवड़िया तक की यात्रा आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन में बैठकर कर सकते हैं। इस ट्रेन यात्रा का अनुभव आपकी गुजरात यात्रा को और भी यादगार बना देगा।

विस्टाडोम कोच ट्रेन:

1. ट्रेन संख्या 20947/20948 अहमदाबाद-केवड़िया एक्सप्रेस

2. ट्रेन संख्या 20949/20950अहमदाबाद-एकता नगर (केवड़िया) जनशताब्दी एक्सप्रेस।

7. मैंगलोर, कर्नाटक

कर्नाटक का समुद्री तट वाला शहर मैंगलोर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है। मैंगलोर भारत के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है। बैंगलोर से मैंगलोर तक का रास्ता बेहद सुंदर है। आपको इस रास्ते में कई सुरम्य और मनमोहक नज़ारे देखने को मिलेंगे। इस यात्रा को आप विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन से कर सकते हैं, जिससे आपको नज़ारे और भी सुंदर देखने को मिलेंगे। इस यात्रा में आपको पश्चिमी घाट के शानदार दृश्य भी दिखाई देंगे।

विस्टाडोम कोच ट्रेन:

1. ट्रेन संख्या 16539/6540 यशवंतपुर-मंगलुरु जं. साप्ताहिक एक्सप्रेस

2. ट्रेन संख्या 16575/16576 गोमटेश्वर एक्सप्रेस

3. ट्रेन संख्या 16515/16516 यशवंतपुर-कारवार एक्सप्रेस।

क्या आपने कभी विस्टाडोम कोच ट्रेन की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अवश्य पढ़ें: गोलपाड़ा

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads