उदयपुर की यात्रा में करें ये 7 बेस्ट चीजें, आपकी घुमक्कड़ी को बना देंगे यादगार

Tripoto
Photo of उदयपुर की यात्रा में करें ये 7 बेस्ट चीजें, आपकी घुमक्कड़ी को बना देंगे यादगार by Rishabh Dev

जब भी झीलों के शहर की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही नाम आता है, उदयपुर। उदयपुर भारत के सबसे सुंदर शहरों में से एक है। हर घूमने वाला एक बार उदयपुर की यात्रा जरूर करना चाहता है। उदयपुर में नदी, झील, झरने, जंगल, किले और महल हैं। अपने कल्चर और वैभवता के लिए फेमस उदयपुर में कई सारी चीजें हैं जिनके बिना इस शहर में घूमना अधूरा रहेगा। राजस्थान के उदयपुर आएं तो इन अनुभवों को लेना न भूलें।

1- मानसून पैलेस की सैर

उदयपुर में एक बेहद खूबसूरत किला है, सज्जनगढ़ किला। इसे मानसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है। फतेह सागर लेक की पहाड़ी पर स्थित इस किले से उदयपुर का शानदार नजारा दिखाई देता है। मानसून पैलेस उदयपुर शहर से लगभग 12 किमी. की दूरी पर है। राजपूत आर्किटेक्चर में बने इस पैलेस को 1884 में महाराजा सज्जन सिंह ने बनवाया था। उदयपुर को अच्छे से घूमना चाहते हो तो मानसून पैलेस की सैर जरुर करें।

2- पिछोला लेक में बोटिंग

उदयपुर में अनगिनत शागदार झीलें हैं। उनमें से ही एक है, पिछोला लेक। पिछोला लेक को 14वीं शताब्दी में बनाया गया था जो आज भी अपनी सुंदरता समेटे हुए है। पिछोला लेक में आप बोटिंग का अनुभव ले सकते हैं। बोटिंग के दौरान आप दूर से किले, महल, घाट और हवेलियों के नजारे को देख सकते हैं। उदयपुर की अपनी यात्रा को शानदार बनाने के लिए आपको पिछोला लेक में बोटिंग करनी चाहिए।

3- कर्णी माता रोपवे

अगर आप ऊंचाई से उदयपुर के शानदार नजारे को देखना चाहते हैं तो आपको रोपवे की सैर जरूर करनी चाहिए। दीनदयाल पार्क से शुरू होने वाला ये रोपवे आपको फेमस कर्णी माता मंदिर तक ले जाता है। रोपवे से आपको उदयपुर और भी खूबसूरत दिखाई देता है। यहां से आपको पहाड़, लेक और पूरा शहर दिखाई देगा। यकीन मानिए उदयपुर का इससे खूबसूरत नजारा कहीं और से देखने को नहीं मिलेगा।

4- स्थानीय बाजार में शॉपिंग

राजस्थान के किसी भी शहर में जाओ और वहां के बाजार न घूमो तो आपकी यात्रा अधूरी रहेगी। उदयपुर की यात्रा में आप यहां के स्थानीय बाजार की सैर कर सकते हैं। 

हाथी पोल उदयपुर के सबसे मशहूर बाजारों में से एक है। यहां आप हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल और बारीकी डिजाइन वाले कपड़े खरीद सकते हैं। शॉपिंग के लिए उदयपुर में इससे अच्छी जगह और कोई नहीं है।

5- सनसेट देखें

झीलों के शहर उदयपुर में वैसे तो कई नजारे हैं जिनको आप देख सकते हैं लेकिन खूबसूरत सूर्यास्त को भी देखना चाहिए। उदयपुर में शानदार सूर्यास्त देखने के लिए फतेह सागर लेक अच्छी जगह है। लगभग ढाई किलोमीटर लंबी इस लेक का नाम मेवाड़ के राजा महाराणा फतेह सिंह के नाम पर रखा गया है। इस झील से आप खूबसूरत सनसेट देख सकते हैं। ये आपके उदयपुर के सबसे सुंदर अनुभवों में से एक होगा।

6- रेस्त्रां में डिनर

उदयपुर में कई शानदार रेस्टोरेंट हैं तो झील किनारे हैं। अपनी उदयपुर की यात्रा को यादगार बनाने के लिए आप ऐसी ही किसी रेस्त्रां में डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर वो डिनर रेस्टोरेंट की छत पर हो जहां से लेक और हवेलियां दिखाई दें, तब ये डिनर आपके लिए और भी खास हो जाता है।

7- बाहुबली हिल ट्रेक

अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो उदयपुर में आप इस अनुभव को भी ले सकते हैं। उदयपुर से लगभग 12 किमी. की दूरी पर बड़ी लेक के पास बाहुबली हिल है। आप इस बाहुबली पहाड़ी के टॉप पर पहुंचकर मनमोहक नजारे को देख सकते हैं। आप यहां से सनसेट या सनराइज भी देख सकते हैं। उदयपुर का ये अनुभव आपको हमेशा याद रहेगा। उदयपुर आएं तो इन चीजों को करना न भूलें।

क्या आपने राजस्थान के उदयपुर की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads