स्कीइंग के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट, इन सर्दियों में बनाएँ प्लान

Tripoto
Photo of स्कीइंग के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट, इन सर्दियों में बनाएँ प्लान by Rishabh Dev

सर्दियों का मौसम बेहद खूबसूरत होता है। इस सर्द मौसम में सब कुछ सुहावना और खूबसूरत लगता है। पहाड़ तो बर्फ की चादर से लिपट जाते हैं। कुछ लोग इस बर्फ को देखने के लिए पहाड़ों में जाते हैं तो कई लोगों को बर्फ के फाहे में खेलने में मजा आता है। अगर आप भी रोमांच के शौकीन हैं तो आपको पहाड़ों में स्कीइंग करनी चाहिए। भारत में ऐसी कई जगहें हैं जो स्कीइंग के लिए ही फेमस है। इन सर्दियों में आप स्कीइंग के लिए इन जगहों का प्लान बना सकते हैं।

1- औली

भारत में स्कीइंग करने की बात आती है तो पहला नाम औली का ही आता है। उत्तराखंड में स्थित औली कई खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है जैसे कि नंदा देवी, नर पर्वत, माना पर्वत, गोरी पर्वत, नीलकंठ, बीथर टोली और हाथी परबत। औली में एक झील भी है जो सर्दियों में जम जाती है। अगर आप स्कीइंग करने का प्लान बना रहे हैं तो औली को अपनी लिस्ट में रख सकते हैं।

2- गुलमर्ग

गुलमर्ग कश्मीर के सबसे फेमस जगहों में से एक है। हर घूमने वाला इस जगह पर जरूर आना चाहता है। स्कीइंग का शौक रखने वालों के लिए गुलमर्ग एकदम परफेक्ट है। सर्दियों में यहाँ खूब बर्फबारी होती है। इसी वजह से गुलमर्ग भारत के टॉप स्की डेस्टिनेशन में से एक है। आप यहाँ स्कीइंग सीख भी सकते हैं।

3- नारकंडा

शिमला से लगभग 65 किमी. की दूरी पर स्थित नारकंडा स्वर्ग से भी सुंदर है। भीड़भाड़ से दूर आप इस जगह पर स्कीइंग का मजा ले सकते हैं। नारकंडा में बर्फ से ढंके पहाड़ आपका मन मोह लेंगे। नारकंडा में हाटू पीक से स्कीइंग करने का अलग ही मजा है। आप सर्दियों में यहाँ जरूर आना चाहिए।

4- सोलंग वैली

Photo of स्कीइंग के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट, इन सर्दियों में बनाएँ प्लान 1/3 by Rishabh Dev

सर्दियों में मनाली जाएं तो हिमाचल की सोलंग वैली जाना न भूलें। सोलंग वैली भारत के टॉप स्की डेस्टिनेशन में से एक है। सोलंग घूमने वालों की फेवरेट जगह है ही, इसके अलावा स्कीइंग करने वाले भी यहाँ आते हैं। दिसंबर से फरवरी के बीच में स्कीइंग करने के लिए सोलंग घाटी बढ़िया जगह है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो सोलंग वैली में स्कीइंग का मजा ले सकते हैं।

5- कुफरी

हिमाचल प्रदेश स्कीइंग करने वालों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है। यही वजह है कि हिमाचल में कई स्की डेस्टिनेशन हैं। उन्हीं में से एक है, कुफरी। खूबसूरत पहाड़ों से घिरी ये जगह अपने नजारों से आपको दीवाना बना देगी। कुफरी अपनी गहरी घाटियों और रोमांचकारी ढलानों के लिए फेमस है। स्कीइंग के शौकीनों को सर्दियों में कुफरी की सैर करने का प्लान बनान चाहिए।

6- रोहतांग पास

Photo of स्कीइंग के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट, इन सर्दियों में बनाएँ प्लान 2/3 by Rishabh Dev

रोहतांग पास हिमाचल प्रदेश की सबसे सुंदर और लोकप्रिय जगहों में से है। हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में रोहतांग पास जरूर होता है। घूमने के अलावा रोहतांग पास एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है। स्कीइंग के लिए रोहतांग पास भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। रोहतांग पास की प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्कीइंग करने का मजा ही कुछ और है।

7- तवांग

Photo of स्कीइंग के लिए भारत की ये जगहें हैं बेस्ट, इन सर्दियों में बनाएँ प्लान 3/3 by Rishabh Dev

हिमाचल प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में भी कुछ जगहें हैं जहाँ स्कीइंग की जा सकती है। उन्हीं शानदार जगहों में से एक है, तवांग। अरुणाचल प्रदेश का तवांग समुद्र तल 10,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। सर्दियों में ये जगह बर्फ से ढंक जाती है। तवांग में आप स्कीइंग भी कर सकते हैं। ऐसी शानदार जगह पर स्कीइंग करने का अलग ही आनंद है। सर्दियों में तवांग जाएं तो स्कीइंग करना न भूलें।

क्या आपने भारत की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads