हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे

Tripoto
12th Jul 2022
Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडी जगह की ओर जाना शुरू कर देते हैं, ऐसे में जिस तरह से पहाड़ी जगहों पर लोगों की भीड़ पड़ रही है, उस हिसाब से देखकर लगता है कि लोगों को होटलों में रुकना कितना भारी पड़ रहा होगा। क्योंकि हर जगह होटलों की कीमत जेब खाली कर देती है। पीक सीजन में तो ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आप भी हिमाचल की किसी जगह पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको उन खास जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप होम स्टे का मजा ले सकते हैं।

1. ट्री हाउस, जिभी

Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani

जिभी भारत का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जो भारत में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है। अगर आप जिभी की यात्रा करने के लिए जा रहें हैं तो आप यहां पर रुकने के लिए जिभी ट्रीहाउस कॉटेज में जा सकते हैं। यह ट्री हाउस कॉटेज उन लोगों के लिए बहुत अच्छी जगह है जो लोग प्रकृति के बीच कुछ शांति भरे कुछ पल बिताना चाहते हैं। आपको बता दें कि इस ट्री हाउस से पर्यटक हिमालय के शानदार दृश्यों को देख सकते हैं।

किराया: 3000 रुपये / रात

2. Glampeco, मनाली

Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani

यह जगह अपने आप में एक अनुभव है। यहां की वाइब, नज़ारे, डाॅम, भोजन और मेजबान सब कुछ बढ़िया है। गतिविधियाँ भी अच्छी है। डाॅम बहुत आलीशान है और कम से कम एक बार यहां जाने की सलाह दी जाती है। यह निश्चित रूप से अनुभव के लायक होगा।

किराया: 5000 रुपये /रात

3. अदिवः, धर्मशाला

Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani

यह घाटी और धौलाधार पर्वत श्रृंखला के सुंदर दृश्यों के साथ एक अच्छी तरह से स्थित सुंदर रिसॉर्ट है। इसमें 15 कमरे हैं लेकिन ध्यान रहे कि रिज़ॉर्ट छोटा नहीं है, हरे भरे लॉन और पेड़ों से भरा हुआ है, बड़ा बैडमिंटन कोर्ट, साइकिलिंग ट्रैक और आपको व्यस्त रखने के लिए अन्य सुविधाएं हैं। भोजन का प्रसार भव्य नहीं है, लेकिन भोजन स्वादिष्ट है, कमरे गर्म और आरामदायक हैं। कर्मचारी अच्छे और विनम्र भी हैं। निश्चित रूप से आपको हम यहां रहने के से इस रिजॉर्ट की सिफारिश करेंगे!

सम्पर्क: 0189 222 6197

4. एल्गिन हाॅल, डलहौजी

Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani

यदि आप सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ एक बहुत ही शांत और शानदार प्रवास चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है! जहाँ आपको शानदार अनुभव मिलेंगे। यह बंगला 7 लग्जरी कमरों का है और कुछ बहुत ही खूबसूरत कॉमन सिटिंग लॉबी हैं। आतिथ्य बहुत अच्छा है, वे हमेशा आपके ठहरने को आरामदायक बनाने के लिए हर संभव तरीके से आपकी सहायता करने का प्रयास करते हैं।

खाना अच्छा है (थोड़ा महंगा) लेकिन एक कहावत है कि हर अलग चीज के लिए थोड़ा ज्यादा भुगतान करना पड़ता है, यदि आप एक प्रकृति प्रेमी हैं और शांतिपूर्ण क्षेत्र में रहना चाहते हैं, तो यह संपत्ति आपके ठहरने के लिए एकदम सही है।

किराया: 7500 रुपये /रात

5. दरंग टी एस्टेट, कांगड़ा

Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani

यह 150 साल पुरानी एक ऐतिहासिक प्रॉपर्टी है। इस जगह से सीधे दौलाधर पहाड़ियों का व्यू मिलता है। साथ ही यह जगह पूरी तरह से पहाड़ियों से घिरी हुई है। इस होम स्टे में टू​रिस्ट्स को घर का बना खाना मिलता है। साथ ही लाइब्रेरी भी है जहां इतिहास से जुड़ी बुक्स मिल सकती हैं। यहां से आस पास की जगहों पर घूमने जाया जा सकता है। इसके अलावा यहां से धर्मशाला भी नजदीक है।

सम्पर्क: +91-9418012565

6. एप्पल फार्म स्टे, कोठकी

Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani

यह होम स्टे कोठकी हिल्स पर सी लेवल से सात हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 1920 में बनी यह प्रॉपर्टी एप्पल के बगीचों से घिरी हुई है। ऐसे में यहां आस पास एप्पल मजा लिया जा सकता है। यहां पर फर्नीचर भी पहाड़ी स्टाइल का है जो टूरिस्ट्स को अलग आनंद देता है। साथ ही यहां पर लोकल पहाड़ी फूड का मजा भी लिया जा सकता है। यहां से पब्बर वेली नजदीक है, जहां ट्रेकिंग के लिए जाया जा सकता है।

किराया: 12570 रुपये / रात

7. नग्गरविले, नग्गर

Photo of हिमाचल में रुकने के लिए 7 बेहतरीन होमस्टे, जहाँ से देखने को मिलेंगे पहाड़ों के लुभावने नजारे by Pooja Tomar Kshatrani

गांव के बीच स्थित इस स्टे में हिमाचली कल्चर नजर आएगा। यह हाउस हिमाचली आर्किटेक्चर के अनुसार बना हुआ है। यहां पर किचन गार्डन है जहां से टूरिस्ट ताजी सब्जियां ले सकते हैं। इसके अलावा यहां हर्बल टी खास तौर पर मिलती हैं. यहां से बेहतरीन माउंटेन व्यू मिलता है। साथ ही यहां से शाम के समय वादियों का खूबसूरत नजारा मिलता है।

किराया: 6000 रुपये / रात

क्या आपने हिमाचल की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads