गंगटोक के 7 बजट फ्रेंडली होमस्टे, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे

Tripoto
Photo of गंगटोक के 7 बजट फ्रेंडली होमस्टे, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे by Rishabh Dev

पूर्वोत्तर प्राकृतिक सुंदरता से सरोबार है। सिक्किम पूर्वोत्तर के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। जो भी एक बार सिक्किम जाता है, बार-बार यहाँ आने की हसरत रखता है। सिक्किम की घुमावदार सड़कें, हरे-भरे पहाड़ और फूलों से ढँकी घाटियाँ किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अपनी थकान दूर करने, आराम करने और दौड़ भरी ज़िंदगी से ब्रेक लेने के लिए सिक्किम में गंगटोक से बेहतर जगह क्या हो सकती है? गंगटोक में रहते हुए आप यहाँ के स्थानीय फ़ूड, परंपराओं और संस्कृति से अच्छी तरह से रूबरू हो पाएँगे। हम आपको गंगटोक के कुछ शानदार होमस्टे के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनी अगली यात्रा में ठहर सकते हैं।

सिक्किम के बजट फ्रेंडली होमस्टे:

1- मलिंग्गो होमस्टे

अगर आप शहर की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर ठहरना चाहते हैं तो इसके लिए गंगटोक में मलिंग्गो होमस्टे शानदार जगह है। मलिंग्गो होमस्टे चारों तरफ़ से हरे-भरे पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। यहाँ आप कुदरत की संदरता के साथ-साथ सुकून और शांति का भी एहसास होगा। मलिंग्गो होमस्टे गंगटोक के सबसे शानदार होमस्टे में से एक है। यहाँ आसपास आप ट्रेकिंग और बर्ड वाचिंग भी कर सकते हैं।

पता: सिक्किम 737135

क़ीमत: 3400 रुपए।

2- ताराज़ अर्बन होमस्टे

Photo of गंगटोक के 7 बजट फ्रेंडली होमस्टे, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे by Rishabh Dev

गंगटोक का ताराज़ अर्बन होमस्टे उन लोगों की पहली पसंद है जिनका बजट कम होता है। गंगटोक का ये होमस्टे मुख्य शहर के पास में स्थित है। ताराज़ अर्बन होमस्टे से गंगटोक में घूमने की जगहें पास में है, जिससे आपको ज़्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। इस होमस्टे को तारा क्षेत्री और उनका परिवार चलाता है। इस होमस्टे में आपको घर जैसा ही महसूस होगा। आप यहाँ पारंपरिक स्थानीय भोजन का लुत्फ़ भी उठा पाएँगे।

पता: खड़का कॉम्पलेक्स, ग्रीनडाले स्कूल के पास में, गंगटोक

क़ीमत: 1000 रुपए।

3- तमांग होमस्टे

Photo of गंगटोक के 7 बजट फ्रेंडली होमस्टे, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे by Rishabh Dev

अगर आप गंगटोक में आराम और रिलैक्स के उद्देश्य से एक बढ़िया ठिकाना खोज रहे हैं तो आपके लिए तमांग होमस्टे एकदम परफ़ेक्ट रहेगा। तमांग होमस्टे कपल और फ़ैमिली के लिए रिलैक्स करने के लिए एकदम शानदार जगह है। इस होमस्टे से आपको खूबसूरत पहाड़ों का नजारा देखने को मिलेगा। कमरे की सजावट भी शानदार है और बाज़ार के एकदम नज़दीक में है।

पता: सुंगावा, गंगटोक।

क़ीमत: 3500 रुपए।

4- पेग्स होमस्टे

Photo of गंगटोक के 7 बजट फ्रेंडली होमस्टे, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे by Rishabh Dev

यदि आप स्थानीय लोगों के पास में रहना चाहते हैं जहां आप इस जगह और उनकी परंपराओं के बारे में अच्छे से जान सकें तो आपको गंगटोक में पेग्स होमस्टे में ठहरने का मन बनाना चाहिए। गंगटोक के इस होमस्टे में आपको घर से दूर एक घर जैसा महसूस होगा। होमस्टे की लोकेशन भी बेहद शानदार है। पेग्स होमस्टे से बंजखारी फ़ॉल्स और ताशी व्यू पाइंट पास में ही है। आप इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पता: पेग्स होमस्टे अपर सिचेय रोड, अपोज़िट जिला कोर्ट, गंगटोक

क़ीमत: 3,300 रुपए।

5- लिम्बू होमस्टे

Photo of गंगटोक के 7 बजट फ्रेंडली होमस्टे, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे by Rishabh Dev

लिम्बू होमस्टे गंगटोक के सबसे अच्छे होमस्टे में से एक है। गंगटोक का ये होमस्टे बजट फ्रेंडली भी है और यहाँ से बेहद सुंदर नज़ारे भी देखने को मिलते हैं। आराम से रहने और थकान मिटाने के लिए गंगटोक का लिम्बू होमस्टे एक शानदार जगह है। यहाँ ठहरकर आप सिक्किम के कल्चर और परंपराओं को अच्छे से जान पाएँगे। अगर आप गंगटोक आते हैं तो इस होमस्टे में ठहरने का प्लान बनाएँ।

पता: गंगटोक, सिक्किम

क़ीमत: 2000 रुपए।

6- ज़िमचुंग होमस्टे

Photo of गंगटोक के 7 बजट फ्रेंडली होमस्टे, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे by Rishabh Dev

गंगटोक का ज़िमचुंग होमस्टे भी एक बजट फ्रेंडली होमस्टे है। यहाँ ठहरने के लिए आपको जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। ज़िमचुंग होमस्टे में अलग से शानदार बॉलकनी है, जहां से आपको गंगटोक का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। ये जगह आपको मौक़ा देती है कि आप पारंपरिक फ़ूड का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इससे आपको सिक्किम की यात्रा और भी शानदार हो जाएगी।

पता: अपर बुरतुक, गंगटोक

क़ीमत: 2400 रुपए।

7- रे वैली होमस्टे

रे वैली होमस्टे गंगटोक के सबसे सस्ते होमस्टे में से एक है। इस होमस्टे में वो लोग ठहरते हैं, जो कमरे में कम शहर में ज़्यादा घूमते हैं। ऐसे लोगों के लिए गंगटोक का रे वैली होमस्टे एकदम परफ़ेक्ट है। यहाँ से आपको गंगटोक के हरे-भरे पहाड़ों के सुंदर नज़ारे देखने को मिलेंगे। दोस्तों के साथ गंगटोक घूमने आएँ तो रे वैली होमस्टे में ठहरना ना भूलें।

पता: सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी रोड, गंगटोक

क़ीमत: 1300 रुपए।

क्या आपने सिक्किम के गंगटोक की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads