#जयंती_माता_मंदिर
#गांव_जयंती_माजरी_जिला_मोहाली
#पंजाब_टूरिज्म
दोसतों अकसर हम पंजाब से देवी मंदिर की यात्रा करने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर जाते हैं, लेकिन जयंती माता का मंदिर पहाड़ पर भी बना हुआ है और पंजाब में भी हैं। मई 2019 में इस खूबसूरत मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला। आज जयंती माता मंदिर के बारे में बात करते हैं।
#जयंती_माता_मंदिर
#जयंती_माजरी
दोस्तों जयंती माता मंदिर पंजाब के मोहाली जिले के गांव जयंती माजरी में एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है
यह मंदिर चंडीगढ़ से 12 किमी और मोहाली से 20 किमी दूर है। जयंती माता का पुराना मंदिर कांगड़ा में हैं, वहां से किसी लड़की की सगाई हथनौर शहर के राजा के साथ हो गई। हथनौर कोई पुरानी रियासत थी, नालागढ़ के पास, वह लड़की जयंती माता की भक्त थी, वह जयंती माता से दूर नहीं होना चाहती थी। माता ने उसे सपने में कहा मैं डोली में तेरे साथ ही जाऊगी। जब उस लड़की की डोली को उठाने लगे तो डोली बहुत भारी हो गई। जब बार बार उठाने पर भी डोली न उठी तो उसने अपने पिता जी को माता के सपने के बारे में बताया, तब माता की मूर्ति भी साथ रखी, फिर डोली चली, फिर जयंती माजरी में एक पहाड़ी पर माता की मूर्ति सथापना कर के मंदिर बनाया गया। यह मंदिर 600 साल पुराना हैं। आप भी जब कभी चंडीगढ़ आए तो जयंती माता के दर्शन करके जाना।