हर घुमक्कड़ की चाहत होती है कि वो जीवन में एक न एक बार विदेश यात्रा पर ज़रूर जाए। ये दुनिया बेहद खूबसूरत है और ये बात घुम्मकड़ बखूबी जानता है। हर देश की अपनी अलग खासियत है। हम जब भी बाहर निकलते हैं, कई जगहों को देखकर वहाँ बस जाने का दिल करता है। ऐसा लगता है मानो घर वापस जाने का प्लान कैंसिल करके बस यहीं नया संसार बसा लें। लेकिन अक्सर हमारी जेब हमें पीछे हटने पर मजबूर कर देती है। अब मान लीजिए किसी नए देश में बसने के लिए आपको पैसे मिलें तो क्या आप वहाँ रहना चाहेंगे? सुनने में ये आपको अटपटा लग रहा होगा लेकिन यकीन मानिए ये बात बारह आने सच है।केवल यही नहीं, इन देशों के नागरिक बसने के लिए केवल पैसे ही नहीं बल्कि साथ में अन्य सुविधाएँ भी दी जा रही हैं।
1. एंटीकाइथेरा, ग्रीस
ग्रीस का ये द्वीपसमूह जितना खूबसूरत है, यहाँ रहने वाले लोगों की संख्या उतनी ही कम है। ग्रीस का ये द्वीपसमूह केवल 20 नागरिकों का घर है। शायद यही वजह है यहाँ बसने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। एंटीकाइथेरा का नागरिक बनने के लिए एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें चुने जाने पर पहले तीन सालों में 1 ज़मीन, 1 घर और लगभग 565 डॉलर ( तकरीबन 45,000 रुपए) का स्टिपेनेड दिया जाएगा। क्यों है ना ये कमाल की स्कीम!
2. पोंगा, स्पेन
स्पेन हमेशा से घुमक्कड़ों की पहली पसंद रहा है लेकिन विश्व के सबसे महँगे शहरों में से एक होने के कारण कई लोगों के लिए स्पेन जाना सिर्फ़ एक सपना बन चुका है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। स्पेन के उत्तरी भाग में स्थित पोंगा, एक छोटा सा गाँव है जहाँ युवा कपल को बसने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। इनकी इस स्कीम के अंतर्गत पोंगा में बसने को तैयार कपल को लगभग 3,600 डॉलर दिया जाने का प्लान बनाया गया है। केवल यही नहीं गाँव में जन्म लेने वाले बच्चों को 3,600 डॉलर दिए जाएंगे।
3. कैंडेला, इटली
इटली के कैंडेला गाँव में भी कुछ ऐसी ही स्कीम सामने आई है। कैंडेला इटली के दक्षिणपूर्व में स्थित एक छोटा सा गाँव है जो युवाओं को वहाँ बसने के लिए अच्छी रकम दे रहा है। कैंडेला की इस स्कीम के तहत युवाओं को लगभग 950 डॉलर यानी 75,000 रुपए, युवा कपल को 1,400 डॉलर यानी 1 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। वहीं यदि आप परिवार के तीन सदस्यों के साथ कैंडेला में बसने जाते हैं तब आपको तकरीबन 2,100 डॉलर यानी 1,60,000 रुपए तक दिए जाएंगे। चार या उससे अधिक सदस्यों के परिवार को 2,300 डॉलर यानी लगभग 1,80,000 रुपए से अधिक दिए जाने हैं। कैंडेला का नागरिक बनने के लिए आपको एक किराये का घर लेना होगा सालाना 8,800 डॉलर की जॉब रखनी होगी।
4. अल्बिनेन, स्विट्ज़रलैंड
स्विट्ज़रलैंड बेहद ख़ूबसूरत जगह है और हाल के कुछ महीनों में ये देश भारतीयों को खूब पसंद आ रहा है। स्विट्ज़रलैंड का अल्बिनेन भी आपको देश का नागरिक बनने का मौका दे रहा है। इस गाँव की आबादी मात्र 240 रह गयी है जिसकी वजह से ये स्कीम लाई गयी है। 45 साल या उससे कम उम्र वाले लोगों को अल्बिनेन में बसने के लिए 20,000 फ्रैंक या 20,00,000 रुपए प्रति व्यक्ति दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बच्चों को 10,000 फ्रैंक यानी 8,00,000 रुपए दिए जा रहे हैं। लेकिन यहाँ शर्त ये है कि आपको अल्बिनेन में कम से कम 10 सालों तक रहना होगा। स्विट्ज़रलैंड के अल्बिनेन में आपको एक घर लेना होगा जिसकी लीमत तकरीबन 1.5 करोड़ रूपयों के आसपास पड़ेगी। ऐसा करने के बाद ही आपको अल्बिनेन का नागरिक माना जाएगा।
5. सिसिली, इटली
इटली के सिसिली में रहने वाले लोगों की संख्या में भी भारी गिरावट आई है जो इस शहर की सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। ऐसे में सिसिली में भी ये स्कीम लागू की गई है। ये स्कीम सांबुका डि सिसिलिया और ट्रोइना, इन दोनों शहरों में लागू की गई है। इन दोनों शहरों में घरों की कीमत 1 यूरो के आसपास है। घर को खरीदने के बाद आपको 3 सालों के अंदर रेनोवेट कराना होगा और 6,000 डॉलर यानी 4,80,000 रुपए के बराबर सिक्योरिटी डिपाजिट देना होगा। हालांकि इस धनराशि को घर के रेनोवेशन के बाद वापस कर दिया जाएगा। इटली जाने का मन बना रहे लोगों के लिए बढ़िया स्कीम है।
6. आयरलैंड
हम अक्सर व्यापार बढ़ाने के लिए अलग अलग शहरों और देशों की ओर रुख़ करते हैं। ऐसे में यदि आप अपने व्यापार को बढ़ाने का सोच रहे हैं तो आयरलैंड बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आयरलैंड ने एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की है जिसके तहत साल 2020 में शुरू किए गए व्यापार को 120 मिलियन यूरो से पुरुस्कृत करने का निर्णय लिया है। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको आयरलैंड का नागरिक होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन आपको अपने बिज़नेस को आयरलैंड में रजिस्टर करवाना पड़ेगा।
क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।