मनाली-लेह रूट के ये 6 होमस्टे आपको प्रकृति के और करीब ले आएंगे

Tripoto
Photo of मनाली-लेह रूट के ये 6 होमस्टे आपको प्रकृति के और करीब ले आएंगे by Deeksha

मनाली-लेह हाईवे ऐसा रूट है जो हर घुम्मकड़ के लिए खास होता है। यदि आपको पहाड़ों से लगाव है तो मनाली से लेह जाना आपकी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल होगा। मनाली लेह यकीनन सबसे रोमांचक रास्तों में से है। लेकिन हर ट्रिप में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनके होने से आपकी ट्रिप और भी ज्यादा यादगार बन सकती है। थकान भरी ड्राइव के बाद अगर आपको कोई आरामदायक ठिकाना मिल जाए तो वो एहसास कितना शानदार होगा। मनाली से लेह जाने वाले रास्ते में ऐसे तमाम होमस्टे हैं जो आपकी ये परेशानी दूर कर देंगे। आप बिना ज्यादा सोचे इनमें से किसी भी होमस्टे में कमरा बुक करके आराम से रिलैक्स कर सकते हैं।

1. रोहतांग विला होमस्टे, मनाली

यदि आप मनाली में कोई सस्ता और आरामदायक रहने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं तो रोहतांग विला होमस्टे आपके लिए बढ़िया जगह हो सकती है। ये होमस्टे शनाग में स्थित है। अच्छी बात ये भी है कि ये होमस्टे मनाली के कुछ टॉप पर्यटन स्थलों से बेहद करीब है जिससे आपको घूमने-फिरने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। हनुमान मंदिर, जोगिनी फॉल्स, हिडिंबा देवी मंदिर जैसी सभी मशहूर जगहें रोहतांग विला होमस्टे से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर हैं। मनाली के सभी बजट होटलों में से रोहतांग विला होमस्टे पर्यटकों को खूब पसंद आता है। होमस्टे से पहाड़ों का सीधा नजारा दिखाई देता है और आसपास ढेर सारी हरियाली भी है। सभी कमरे साफ सुथरे हैं और उनमें अच्छी क्वालिटी का फर्नीचर रखा गया है। रोहतांग विला होमस्टे में ठहरकर आपको यकीनन अच्छा लगेगा।

2. हिमालयन होमस्टे, जिस्पा

Photo of मनाली-लेह रूट के ये 6 होमस्टे आपको प्रकृति के और करीब ले आएंगे 2/6 by Deeksha
श्रेय: फेसबुक

हिमालयन होमस्टे जिस्पा के मुख्य चौक से मात्र 1.8 किमी. की दूरी पर है। यदि आप जिस्पा में ठहरने के लिए किसी बजट जगह की तलाश में हैं तो हिमालयन होमस्टे आपका ठिकाना बन सकता है। क्योंकि ज्यादातर पर्यटक जिस्पा में केवल एक रात रुकना ही पसंद करते हैं इसलिए जिस्पा में कम होमस्टे हैं। हिमालयन होमस्टे बाइक से लेह की ओर जाने वाले घुमक्कड़ों को खास पसंद आता है। क्योंकि ये होमस्टे भीड़ भाड़ वाले इलाके से कुछ दूरी पर है इसलिए आप आराम से यहाँ रिलैक्स कर सकते हैं। होमस्टे के कमरों में आपको जरूरत की सभी चीजें मिल जाएंगी। कमरों से सामने खड़े पहाड़ों का विहंगम दृश्य दिखाई देता है जो आपकी ट्रिप को और खूबसूरत बना देगा।

3. वुड विला होमस्टे, सिस्सू

Photo of मनाली-लेह रूट के ये 6 होमस्टे आपको प्रकृति के और करीब ले आएंगे 3/6 by Deeksha
श्रेय: इंफोटेल।

मनाली-लेह हाईवे पर बना ये होमस्टे थकान भरी ड्राइव के बाद रुककर आराम करने के लिए परफेक्ट जगह है। क्योंकि ये होमस्टे हाईवे पर ही बना हुआ है इसलिए इसको ढूंढने में भी ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। वुड विला होमस्टे के सभी कमरे बहुत बढ़िया तरीके से बनाए गए हैं। लगभग सभी कमरों से पहाड़ों के आकर्षक नजारे दिखाई देते हैं। होमस्टे के मालिक और पूरा स्टाफ भी अपने सभी मेहमानों की अच्छी तरह देखभाल करते हैं। होमस्टे के ठीक बाहर एक छोटा बगीचा भी है जहाँ आप बैठकर चाय पी सकते हैं या प्रकृति के एहसास को महसूस कर सकते हैं। यदि आप सर्दियों के मौसम में सिस्सू आने का प्लान बना रहे हैं तब इस होमस्टे का नजारा देखने लायक होता है। दूर तक फैली बर्फ की चादर पूरे इलाके को बेहद खूबसूरत बना देती है।

4. सांगे होमस्टे, सिस्सू

सांगे होमस्टे की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। चाहे होमस्टे की कमरों की बात हो या उन्हीं कमरों से दिखाई देने वाले दिलकश नजारे, इस होमस्टे में आपको वो सभी चीजें मिलेंगी जिनकी एक वेकेशन में जरूरत होती है। होमस्टे के आरामदायक कमरे आपको तुरंत रिलैक्स कर देंगे। होमस्टे का स्टाफ आपकी मेहमाननवाजी में कोई कमी नहीं होने देगा। अच्छी बात ये भी है कि होमस्टे के आसपास आपको प्रकृति का भी खूब साथ मिलेगा। सांगे होमस्टे की लोकेशन ऐसी है कि यहाँ से सिस्सू के कुछ बेहतरीन दृश्य देखे जा सकते हैं। इस होमस्टे की ये सभी खूबियां इसको पर्यटकों के लिए बेहद खास बनाती हैं।

5. द्रिलबू री होमस्टे, केलोंग

द्रिलबू री होमस्टे केलोंग में ठहरने के लिए सबसे सटीक जगहों में से है। ड्रिलबू री होमस्टे की लोकेशन और यहाँ से दिखाई देने वाले दिलकश नजारे इसको हर घुमक्कड़ की पहली पसंद बनाते हैं। इस होमस्टे के सभी कमरों में मेहमानों के आराम को ध्यान में रखकर व्यवस्था की गई है। होमस्टे का स्टाफ भी मेहमानों की खातिदारी करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। अच्छी बात ये भी है कि इस होमस्टे में आपको कभी भी भीड़ नहीं मिलेगी। होमस्टे में सीमित कमरे हैं जिससे यहाँ आने वाले हर व्यक्ति को अपने लिए भी समय मिल सके। होमस्टे में खाने-पीने का भी इंतेजाम है। आप चाहें तो अपना खाना खुद बना सकते हैं या होमस्टे का बढ़िया स्थानीय स्वाद भी चख सकते हैं। प्रकृति का साथ और पहाड़ों के आकर्षक नजारों से सजे इस होमस्टे में बिताया हुआ हर एक पल यकीनन आपके लिए खास होगा।

6. साइप्रस होमस्टे, लालिंग

मनाली से लेह जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले सभी होमस्टे में साइप्रस होमस्टे का नाम भी शामिल है। इस होमस्टे अपने आप में खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस होमस्टे में आपके पास कमरों में रहने का ऑप्शन तो है ही लेकिन साथ में यदि आप कैंपिंग करना चाहें तो वो भी कर सकते हैं। होमस्टे के सभी कमरों में मेहमानों के आराम के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। यदि आप कैंपिंग करना चाहते हैं तो आप रात के समय बोनफायर का मजा ले सकते हैं। सुबह उठकर तरोताजा होने के लिए आप पास बहती नदी पर भी जा सकते हैं। पहाड़ों की सुंदरता और बेहतरीन सनराइज एन्जॉय करने के लिए आप इस होमस्टे में आ सकते हैं।

क्या आपने मनाली से लेह की यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads