लेह के बेस्ट 6 कैफे रेस्टोरेंट्स, लजीज खाने के साथ माहौल भी शानदार

Tripoto
Photo of लेह के बेस्ट 6 कैफे रेस्टोरेंट्स, लजीज खाने के साथ माहौल भी शानदार by Rishabh Dev

लद्दाख भारत की सबसे खूबसूरत और शानदार जगहों में से एक है। लद्दाख के बर्फ़ से ढँके पहाड़ और चारों तरफ़ दिखाई देने वाली रेतीले पहाड़ इस जगह जगह को काफ़ी अलग बनाते हैं। लेह लद्दाख की राजधानी भी है और सबसे बड़ा शहर भी है। लेह शहर जैसा सुंदर शहर आपको और कहीं नहीं मिलेगा। लद्दाख को जानने के लिए यहाँ का ज़ायक़ा भी ज़रूर लेना चाहिए। हम आपको लद्दाख के कुछ ऐसे कैफ़े और रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपनी लद्दाख की यात्रा में जा सकते हैं।

लेह के चुनिंदा कैफ़े और रेस्टोरेंट्स:

1- तिब्बतन किचन

अगर आप लेह में किसी शानदार जगह पर डिनर के लिए जाना चाहते हैं और स्थानीय फ़ूड का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए तिब्बतन किचन आपके लिए एकदम परफ़ेक्ट है। रात में इस जगह का माहौल एकदम शानदार शानदार होता है। आपको ये जगह पहली नज़र में ही पसंद आ जाएगी। यहाँ आपको खाने की हर वैरायटी मिल जाएगी। तिब्बतन किचन में तिब्बती फ़ूड बेहद लज़ीज़ मिलता है। ये रेस्टोरेंट लेह मार्केट के पास में ही है।

समय: 01 PM - 04:30 PM, 6:30 PM - 10:00 PM

पता: फ़ोर्ट रोड लेह, लद्दाख।

2. लेह कैफ़े

लेह कैफ़े लेह शहर के सबसे पसंदीदा कैफ़े में से एक है। बड़ी संख्या में लोग इस कैफ़े में जाना पसंद करते हैं। कैफ़े का स्टाफ़ बेहद ख़ुशमिज़ाज और फ्रेंडली है। इस कैफ़े को लेह की स्थानीय महिला चलाती है। कैफ़े में बैठकर आप दिन भर की थकान को मिटा सकते हैं और बाहर की चहल-पहल को देख सकते हैं। लेह कैफ़े जाएँ तो यहाँ की काहवा चाय और नमकीन चाय को ज़रूर पिएँ। इसके अलावा कैफ़े में कई शानदार केक भी हैं जिनका स्वाद आप ले सकते हैं।

समय: 08 AM - 11 PM

पता: ज़ांगस्ती रोड, लेह लद्दाख।

3. नमज़ा

लेह शहर में एक और शानदार कैफ़े है, नमज़ा। ये कैफ़े रिलैक्स करने और लेह शहर की हलचल को देखने के लिए एकदम परफ़ेक्ट है। इस कैफ़े का यारखंडी पुलाव बेहद लज़ीज़ और लोकप्रिय है। बड़ी संख्या में लोग इस पुलाव का ज़ायक़ा लेने के लिए यहाँ आते हैं। आप यहाँ पारंपरिक लद्दाखी भोजन का आनंद तो ले ही सकते हैं इसके अलावा यहाँ से लद्दाख की पारंपरिक पोशाकों की ख़रीदारी कर सकते हैं।

समय: 12 PM - 04:30 PM, 07:00 PM -10:00 PM

पता: ज़ांगस्ती रोड, मैराथन ऑफिस, लेह लद्दाख।

4. हिमालयन कैफ़े

अगर आपको थोड़ा तीखा खाना और ख़ासकर नॉन वेज पसंद हो तो लेह में हिमालयन कैफ़े जाना चाहिए। इस कैफ़े में एकदम शाही तरीक़े से खाना परोसा जाता है। खाने के अलावा इस कैफ़े में कई प्रकार के केक भी मिलते हैं और लद्दाख की नमकीन चाय तो मिल ही जाएगी। दिन भर घूमने बाद थकान मिटाने और दोस्तों से गपशप के लिए हिमालयन जा सकते हैं।

समय: 09:30 AM - 10:30 PM

पता: मुख्य बाज़ार लेह, लद्दाख।

5. द ग्रैंड वाज़वान रेस्टोरेंट

Photo of लेह के बेस्ट 6 कैफे रेस्टोरेंट्स, लजीज खाने के साथ माहौल भी शानदार by Rishabh Dev

अगर आप लेह में हैं और आपका मन कश्मीरी वाज़वान खाने का हो रहा है तो द ग्रैंड वाज़वान रेस्टोरेंट से बेहतर जगह कोई नहीं होगी। द ग्रैंड वाज़वान रेस्टोरेंट लेह में मुख्य बाज़ार के पास में स्थित है। इस रेस्टोरेंट में आपको बेहद लज़ीज़ कीमा नान, रोगन जोश, यखनी मटन और कश्मीरी पुलाव परोसा जाता है। बड़ी संख्या में लोग इस रेस्टोरेंट मं वाज़वान का ज़ायक़ा लेने आते हैं तो हो सकता है रेस्टोरेंट में आपको भीड़ मिले।

समय: 12:30 PM - 10:30 PM

पता: अंजुमन कॉम्पलैक्स लेह, लद्दाख।

6. दी नुक्कड़ लेह

दी नुक्कड़ लेह लद्दाख के सबसे अच्छे कैफ़े में से एक है। दी नुक्कड़ का ख़ुशनुमा माहौल इस जगह को बाक़ी जगहों से अलग बनाता है। इस कैफे का लज़ीज़ भोजन आपको बार-बार यहाँ आने के लिए मजबूर करेगा। दी नुक्कड़ लेह की कुल्हड़ चाय काफ़ी लोकप्रिय है। देर रात को भी लोग यहाँ का चाय पीन के लिए आते हैं। अगर आप लद्दाख जाते हैं तो दी नुक्कड़ लेह जाना ना भूलें। ये जगह और यहाँ का खाना आपको ज़रूर पसंद आएगा।

समय: 07:00 AM - 12:00 AM

पता: अंजुमन कॉम्पलैक्स लेह, लद्दाख।

क्या आपने कभी लद्दाख के लेह की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads