छत्तीसगढ़ के 6 बेहद खूबसूरत वाटरफॉल, मानसून में देखने के लिए एकदम परफेक्ट

Tripoto
Photo of छत्तीसगढ़ के 6 बेहद खूबसूरत वाटरफॉल, मानसून में देखने के लिए एकदम परफेक्ट by Rishabh Dev

ये दुनिया रंगों से भरी हुई है ये सिर्फ कहने की बात नहीं है। जब आप दुनिया घूमना शुरू करेंगे तो आपका ये दिखाई भी देगा। ऐसे ही रंगों से भरा हुआ है हमारा छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में कम लोग घूमने आते हैं लेकिन मेरा मानना है कि छत्तीसगढ़ भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं यहाँ के प्रियतम जलप्रपात। इन वाटरफॉल्स को देखे बिना छत्तीसगढ़ की यात्रा अधूरी है। घुमक्कड़ होने के नाते छत्तीसगढ़ के इन झरनों को देखना तो बनता है।

छत्तीसगढ़ के शानदार जलप्रपात:

1- तीरथगढ़ वाटरफॉल

तीरथगढ़ झरना छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मुंगा बहार नदी पर स्थित ये जलप्रपात पहाड़ी से 300 फीट नीचे गिरता है। दूध के झाग की तरह सफेद दिखाई देने वाला ये वाटरफॉल किसी जन्नत से कम नहीं है। चारों तरफ पहाड़ और हरियाली ही हरियाली है। जब पानी की बौछार आपके चेहरे पर पड़ेगी तो यकीन मानिए आपको सुकून जरूर मिलेगा। छत्तीगढ़ जाएँ तो इस झरने को देखना न भूलें।

2- बिजकुडुम जलप्रपात

छत्तीसगढ़ के इस जलप्रपात के बारे में कम लोगों की ही पता है। बिजकुडुम वाटरफॉल बस्तर के कोंडागाँव जिला मुख्यालय से 68 और केशकाल से सिर्फ 10 किमी. की दूरी पर लिंगो दरहा मार्ग पर पड़ता है। घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित इस झरने की सुंदरता देखकर आप हैरान रह जाएँगे। इस जलप्रपात तक पहुंचने के लिए छोटा-सा ट्रेक भी करना पड़ता है। ऐडवंचर प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों को ये जगह जरूर पसंद आएगी। बिजकुडुम झरने को देखने के लिए आपको जरूर आना चाहिए।

3- चित्रकोट वाटरफॉल

चित्रकोट झरना छत्तीसगढ़ का ही नहीं पूरे भारत के सबसे फेमस वाटरफॉल्स में से एक है। इस झरने को भारत का नियाग्रा फॉल भी कहा जाता है। इसको देखने वाले दंग रह जाते हैं। बस्तर के जगदलपुर से 38 किमी. की दूरी पर स्थित ये झरना वाकई में बेहद खूबसूरत है। चित्रकोट जलप्रपात लगभग 95 फीट ऊँचा और 985 फीट चौड़ा है। इस भारी भरकम झरने को देखने के लिए आप छत्तीसगढ़ की यात्रा कर सकते हैं। हर मौसम में ये झरना देखने लायक है।

4- तामड़ा घुमर झरना

तामड़ा घुमर छत्तीसगढ़ की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। बरसात के मौसम में ये झरना और भी प्यारा लगने लगता है। तामड़ा घुमर वाटरफॉल जगदलपुर से लगभग 45 किमी. की दूरी पर स्थित है। पहाड़ और जंगल के बीच में स्थित ये झरना लगभग 100 फीट की ऊँचाई से गिरता है। गर्मियों में झरने का पानी कम हो जाता है लेकिन बारिश में इस जलप्रपात का नजारा देखने लायक होता है। ऐसी प्राकृतिक सुंदरता आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगी।

5- मेन्द्री घूमड़ जलप्रपात

छत्तीसगढ़ में कई बेहद शानदार झरने हैं। उन्हीं में से एक है, मेन्द्री घूमड़ जलप्रपात। मेन्द्री घूमड़ जगदलपुर से 44 किमी. की दूरी पर है। ये झरना चित्रकोट वाटरफॉल के पास में ही है। खूबसूरत घाटी में स्थित ये झरना 125 फीट की ऊँचाई से गिरता है। आप यहाँ घंटों बैठकर इसे निहार सकते हैं लेकिन यकीन मानिए कि आप बोर नहीं होंगे। इस झरने की खूबसूरत देखकर आपके होश उड़ जाएँगे।

6- चित्रधारा वाटरफॉल

चित्रधारा झरना बस्तर का एक और खूबसूरत वाटरफॉल है। चित्रकोट वाटरफॉल के पास में ही चित्रधारा झरना है। ये जलप्रपात जगदलपुर से 18 किमी. की दूरी पर है। चित्रधारा वाटरफॉल बस्तर के पोतानार गाँव में स्थित है। मानसून में ये झरना पूरा लबालब देखने को मिलता है। पहाड़ी से 50 फीट की ऊँचाई से गिरने वाले चित्रधारा झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है। झरने के पास में ही भगवान शिव का मंदिर है जिसे आप देख सकते हैं। छत्तीसगढ़ जाएँ तो इस खूबसूरत वाटरफॉल को देखना न भूलें।

क्या आपने छत्तीसगढ़ की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इसे भी अवश्य पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र, मल्हार छत्तीसगढ़

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads