गोवा अपने शानदार समुद्र तट और नाइट लाइफ़ के लिए जाना जाता है। इसके अलावा गोवा में कई सारे वाटरफॉल हैं, जिनको देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं। गोवा के ज़्यादातर झरने मानसून में पानी से लबालब रहते हैं और सर्दियों में इनमें बहुत कम पानी बचता है। ऐसे में सर्दियों में गोवा घूमने वालों को इन झरनों को देखकर मज़ा नहीं आएगा। गोवा में कुछ झरने ऐसे भी हैं जो सर्दियों में काफ़ी सक्रिय रहते हैं और पानी से लबालब भरे रहते हैं। इनमें से कुछ वाटरफॉल तो ऐसे हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा। गोवा के इन चुनिंदा झरनों के बारे में जान लीजिए और अपनी गोवा की यात्रा को शानदार बनाइए।
सर्दियों में गोवा के एक्टिव वाटरफॉल:
1- सुरला वाटरफॉल
गोवा में समुद्री तटों से लेकर प्राकृतिक सौंदर्य की कोई कमी नहीं है। गोवा में ऐसा ही एक खूबसूरत झरना है, सुरला वाटरफॉल। उत्तरी गोवा में स्थित सुरला वाटरफॉल नॉर्थ गोवा के सबसे बड़े झरनों में से एक है। इस वाटरफॉल को ताबंडी सुरला के नाम से भी जाना जाता है। घने जंगलों से घिरा ये वाटरफॉल काफ़ी सुंदर है। भगवान महावारी वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी से पैदल चलते हुए आप इस शानदार झरने तक पहुँचेंगे। आप इस झरने को घटों निहार सकते हैं। आपको यहाँ वक़्त बिताकर आनंद ही आएगा।
2- दूधसागर झरना
गोवा घूमने जाओ और दूधसागर वाटरफॉल ना देख पाओ तो गोवा घूमना अधूरा माना जाता है। दूधसागर वाटरफॉल गोवा के सबसे बड़े झरनों में से एक है। बड़ी संख्या में सैलानी इस झरने को देखने के लिए आते हैं। दूधसागर झरना साल भर पानी से लबालब रहता है। गोवा-कर्नाटक सीमा पर स्थित दूधसागर झरना 130 मीटर की ऊँचाई से गिरता है और खूबसूरत दृश्य को पेश करता है। मंडोवी नदी से बना दूधसागर वाटरफॉल का पानी दूध की तरह सफ़ेद दिखाई देता है। पहाड़ और हरियाली से घिरा ये झरना वाक़ई में ख़ूबसूरती की एक शानदार मिसाल है।
3- अरवलम वाटरफॉल
अरवलम झरना गोवा के उन चुनिंदा वाटरफॉल्स में से एक है जो सर्दियों में भी पानी से लबालब रहते हैं। सेंचेंलिंम गाँव के पास स्थित अरवलम वाटरफॉल को हरवेलम झरने के नाम से भी जाना जाता है। 50 मीटर की ऊँचाई से गिरने वाला ये झरना लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। आप यहाँ इस शानदार झरने की सुंदरता के निहार सकते हैं। इसके अलावा आप यहां अरवलम रॉक कट गुफाएँ और रुद्रेश्वर मंदिर को देख सकते हैं।
4- सन्वोर्देम वाटरफॉल
गोवा में कुछ झरने तो ऐसे हैं जिनके बारे में कुछ ही लोगों को पता है। गोवा का एक ऐसा ही छिपा हुआ झरना है, सन्वोर्देम वाटरफॉल। दक्षिणी गोवा के सन्वोर्देम क़स्बे में स्थित ये झरना वाक़ई में बेहद खूबसूरत है। जंगल और हरियाली से घिरा ये वाटरफॉल सुंदरता के मायने में किसी से कम नहीं है। इस झरने तक पहुँचने के लिए आपको एक क़ठिन ट्रेक करना पड़ेगा। इस ट्रेक के बाद आप जो नजारा देखेंगे वो कभी भूल नहीं पाएँगे। ये झरना सर्दियों में भी काफ़ी सक्रिय रहता है इसलिए सर्दियों में भी इस झरने को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
5- नेत्रावली जलप्रपात
नेत्रावली वाटरफॉल गोवा में प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। 211 वर्ग किमी. में फैले नेत्रावली झरने को देखने का एक अलग ही आनंद है। पश्चिमी घाट रेंज के वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुरी में स्थित नेत्रावली झरना उत्तरी गोवा के सबसे सुंदर झरनों में से एक है। सर्दियों में घूमने के लिए ये गोवा की एक बढ़िया जगह है। यहाँ आप झरने को तो देख ही सकते हैं इसके अलावा बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं।
6- बामनूडो झरना
बामनूडो झरना गोवा के सबसे शानदार जलप्रपात में से एक है। बामनूडो सर्दियों में घूमने के लिए गोवा की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इसके अलावा अच्छी बात ये है कि इस झरने तक पहुँचने के लिए किसी ट्रेक की ज़रूरत नहीं है। बामनूडो वाटरफॉल गोवा के भतकल फ़ॉरेस्ट गेट के पास में सड़क किनारे स्थित है इसलिए इस वाटरफॉल तक आप आसानी से पहुँच सकते हैं। इस झरने के पास में ही गारदोनग्राम गाँव है जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।
क्या आपने गोवा की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।