अगर आपके पास सिर्फ 5000 रुपये है और आप कही घूमने का प्लान कर रहे है। तो जान लीजिए इन जगहों के बारे में जो है बेहद सस्ते और बहुत ही खूबसूरत जहा पर आप पहुच कर वही के हो कर राह जाएंगे। घूमने का मन तो सभी का होता है। लेकिन कुछ लोगो के पास काम बजट होता है तो किसी के पास कम समय होता है। इसी लिए हम आपको कुछ ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे है। जो आप अपनी बजट में रहकर और बहुत ही कम समय मे घूम सकते है और अपनी जिंदगी के कुछ हसीन पलो को भी एन्जॉय कर सकते है।
ऋषिकेश :-
ऐसे लोग जिनको सुकून पसंद है। जो लोग शांत जगह की तलाश में है। और जिनको एडवेंचर पसंद है दोनों ही तरह के लोगो के लिए ऋषिकेश किसी जन्नत से कम नही है। यहाँ पहुच कर आप अपनी जिंदगी के सुकून भरे पल जी सकते है। ऋषिकेश योग की नगरी भी है तो आप यहाँ पर योग और ध्यान लगा सकते है। यहाँ पर घूमने के लिए अनेको मंदिर है । राम झूला और लक्ष्मण झूला तो यहाँ की सुंदरता में चार चांद लगा देते है। यहाँ पर आपको वॉटरफॉल भी देखने को मिल जाएगा । यहाँ पर आपको रहने के लिए 200 से 500 में एक रात का किराए पर रूम मिल जाएगा । घूमने के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाती है। और अगर आपको को अकेले घूमना है तो आप स्कूटी किराये पर ले सकते है । जिसका किराया 500 रुपये 24 घंटे के लिए होता है। खाने का खर्च भी बहुत कम है यहां यहाँ पर आपको को एक दिन के खाने का खर्च लगभग 200 से 500 आएगा ।यहाँ घूमने के लिए आपको सिर्फ 3 दिन लगेंगे और आप 3 दिन में पूरा ऋषिकेष घूम सकते है। यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश योग नगरी रेलवे स्टेशन है। जहा से लगभग सभी प्रमुख शहरो की ट्रेन आसानी से मिल जाती है।
बनारस :-
देश की संस्कृतिक विरासत को संभाल कर रखे इस शहर को देखने सभी लोगो को जाना चाहिए जहां पर आज भी हमारी संस्कृति को देखने को मिलता है। गंगा नदी के किनारे बसे भगवान शिव की नगरी बनारस जिसे लोग काशी और वाराणसी के नाम से भी जानते है। काशी में घूमने के लिए बहुत कुछ है। काशी में 84 घाट है। यहाँ घूमने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नही खर्च करने पड़ेंगे । यहाँ पर रहने के लिये बहुत सी धर्मशाला है। जहाँ पर आप कम पैसो में राह सकते है। यहाँ रहने के लिए 100 रुपये से ले कर 1000 रुपये तक एक रात का किराया लग सकता है। खाने के लिए यहाँ बहुत कम पैसो में काम चल जाएगा। घूमने की बात करे तो यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर ,मीनाक्षी मंदिर , बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय , भैरव मंदिर, और भी बहुत जगह है। जहाँ आप घूम सकते है। और अपना दिन एन्जॉय कर सकते है। यहाँ घूमने के लिए आपको 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन बनारस रेलवे स्टेशन है। जहाँ हर शहर से आनेवाली ट्रेनों का ठहराव होता है।
उज्जैन :-
महाकाल की नगरी उज्जैन को कौन नही जानता है। देवो के देव कहे जाने वाले भगवान भोले का निवास स्थान है। उज्जैन जहाँ पर जाने के लिए सभी का दिल करता है। भगवान शिव के भक्त लगभग सभी है । उज्जैन में घूमे के लिए बहुत से मंदिर है। जहाँ पर आप घूम सकते है। महाकाल मंदिर, भारत माता मंदिर, काल भैरव मंदिर, खड़े गणेश जी मंदिर, और भी मंदिर है। जहाँ पर आप घूम सकते है। यहाँ पर आपको रूम 300 से 1000 रुपये तक मिल जाएंगे । यहॉ से 70 km इंदौर शहर है । वहा भी आप घूमने जा सकते है। यहाँ पर खाना भी आप को बहुत ही काम पैसो में मिल जाएगा। नजदीकी रेलवे स्टेशन उज्जैन रेलवे स्टेशन है।
माता वैष्णों देवी कटरा :-
अगर आपको पहाड़ पसंद है । तो आप जम्मू के कटरा शहर जरूर जाए । कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर बहुत ही मसहूर है। जगह है। जहाँ जाने के लिए आपको पैदल 14 km की पहाड़ो पर चढ़ाई करनी पड़ती है । वहाँ का नजारा वाकई बहुत ही खूबसूरत है। माता वैष्णो देवी भवन आपको किसी जन्नत से कम नही लगेगा। जनवरी में तो आप यहाँ पर बर्फबारी के भी लुप्त उठा सकते है। कटरा में रहने के लिए आपको 200 से 500 तक रूम रात भर के लिए मिल जाएगा आपको वहाँ खाने का भी बहुत कम पैसा लगेगा वहाँ पर गुलसन कुमार का लंगर भी चलता है। और आप वैष्णो देवी ट्रस्ट के कैंटीन में भी खाना खा सकते है। वहाँ का खाना बहुत ही स्वादिष्ट है। कटरा से आप पटनीटॉप घूमने जा सकते है। जिसके लिए आप बस से जा सकते है वहाँ आने जाने का किराया 400 से 600 रुपये रहता है। इसके अलावा आप शिवखोड़ी जा सकते है जिसके लिए आप को आसानी से बस मिल जाएगी । कटरा का नजदीकी रेलवे स्टेशन माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन है। इसके अलावा आप जम्मू तक ट्रेन से आ सकते है उसके बाद का सफर आप बस से कर सकते है जम्मू से कटरा बस से जाने पर 2 घंटे के समय लगता है।